Advertisements
जिन्दगी बर्बाद करने के कुछ अच्छे तरीके क्या हैं? – Indian Student Help

जिन्दगी बर्बाद करने के कुछ अच्छे तरीके क्या हैं?


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

मैं इस वेबसाइट
पर बहुत सारा प्रेरणादायक बातें वाली आर्टिकल लिखकर पब्लिश किया हूँ, लेकिन आज का
टॉपिक कुछ हट के है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बात बताने वालें है, जिससे
आपकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है. मैंने बहुत सोच समझ कर यह आर्टिकल को लिखा
है कि आप सभी के साथ इसे कैसे बताया जाएँ कि आपको यह बुरी बात ही आपको मोटीवेट कर
दें.

मैं भी इसी
दुनिया का हूँ, मुझे भी पता है, इस दुनिया के अधिकतर लोगों का क्या पसंदीदा है,
क्या उन्हें करने में अच्छा लगता है, उनकी लक्षण क्या प्रदर्शित करती है आखिर वह
चाहते क्या है. हर दिन इस दुनिया में कुछ नया होते देखते रहता हूँ हर दिन हर किसी
से कुछ ना कुछ सीखते रहता हूँ कि कौन अपने जीवन में सही जा रहा है और कौन अपने
जीवन में गलत रास्ते पर जा रहा है.

इस आर्टिकल में
हम आपको जिन्दगी बर्बाद करने के कुछ अच्छे तरीके बताने वालें है, आप इन सभी
चीजों को चीजों को करते रहते है तो आपकी जीवन सचमुच में बर्बाद हो रही है मेरे
दोस्त. मैं जब इन्टरनेट पर जिंदगी बर्बाद करने के कुछ तरीके के बारें में सर्च
करना शुरू किया तो मैं चौक गया. लाखों लोग इन्टरनेट पर अपना ज़िन्दगी बर्बाद करने
के तरीके
को जानना चाहते है, लेकिन मैं आपको कुछ ऐसी बात बताने वालें है, उसे
आप करते-रहते है तो आपकी जिंदगी बर्बाद हो रही है.

जिन्दगी बर्बाद
करने के कुछ अच्छे तरीके क्या हैं
? (Zindagi Barbad Karne Ke Kuchh Tarike Kya Ho Sakti
Hai)

मैं आपको यहाँ
पर जो भी बताने वाला हूँ उससे आप कुछ सीखने का प्रयास करिये, इसे सकरात्मक भाव से
सोचिये कि क्या हम इन सभी चीज को जो करते रहते है, क्या वह सही है, क्या यह मुझे
अपने जीवन में काम देगी, क्या मुझे ऐसी आदत रखने से हमें अपने जीवन में सफलता
मिल जायेगी. आप जरा इन सभी बातों का भी ख्याल रखे इस आर्टिकल को पढ़ते समय, देखिये
आपका अन्दर से क्या आवाज़ आती है कि आप जो ऐसी आदत पाल रखें है, क्या वह सही है?
खैर मैं आपको ज़िन्दगी बर्बाद करने के तरीके के बारें में बता ही देता हूँ.

1. 
ये बस आखिरी वीडियो कहकर उसी के बाद 10 और आखिरी वीडियोज़ देखना
2. 
फ़ोन की बैटरी जाने को है, लेकिन फिर खुद चार्जिंग पोर्ट तक जाकर खुद को आरामदायक स्थिति में लाकर
फिर से फ़ोन पर लग जाना
3. 
बेसमय सोना और बेसमय उठना
4. 
अपने पूर्व प्रेमिका या प्रेमी की प्रोफाइल को सर्च करना
5. 
अगर पूर्व प्रेमी ने ब्लॉक कर रखा है तो उसके दोस्तों, रिश्तेदारों की प्रोफाइल को
सर्च करना और फिर उनकी प्रोफाइल में अपने पूर्व साथी को ढूंढ़ना


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

6. 
अलग – अलग तरह के नशे से खुद को घेर लेना
7. 
समय की चिंता ना करना
8. 
कमेंट सेक्शन में अपनी बात को सिद्ध करवाने के लिए बाकी व्यक्तियों से लड़ना और
गाली – गलौज करना
9. 
फेसबुक, इंस्टाग्राम
और यूट्यूब पर दिनभर लगे रहना और मज़ाकिया वीडियोज़ देखना
10.
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मीम्स पढ़ना और उन पर अपने दोस्तों को टैग करना
11.
अनजान लड़कियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उनका कमेंट बॉक्स उनकी
तारीफों से भर देना
12.
किसी की 10 साल की
मेहनत के बाद हासिल की गयी सफलता को अपनी
10 मिनट की पढ़ाई के
साथ तुलना करके खुद को कोसना
13.
अपनी नाकामियों के लिए अपने हालातों, दोस्त, परिवार, रिश्तेदार
और यहाँ तक कि इस देश को दोषी ठहराना
14.
खुद को मोटीवेट करने के लिए मोटिवेशनल वीडियोज़ देखना और उस वीडियो से प्राप्त
ऊर्जा को बनाये रखने के लिए एक और वीडियो देखना
15.
अपनी क्षमता और आदतों के अनुसार अपना टाइम – टेबल बनाने की जगह रोज़ 10 घंटे काम करने की दिल से शपथ लेना
और पहले दिन में
6 घंटे काम के बाद बाकी के दिनों में दुबारा
से पुरानी आदतों पर आ जाना
16.
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड की गयी तस्वीर या किसी भी प्रकार के कंटेंट
पर कितने लाइक्स या कमैंट्स आये इस पर पैनी नज़र रखना
17.
बार – बार, बार – बार
अनजान युवतियों को सन्देश भेजना और मन में ये आस रखना कि एक ना एक दिन इनका नंबर
ज़रूर मिल जाएगा


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

18.
आपत्तिजनक कंटेंट घंटों तक देखना
19.
बेसमय अपने मित्रों को फ़ोन कर उनसे लम्बी फ़िज़ूल की बातें करना
20.
आँखों के सामने काम होने के बावज़ूद खुद को ये कहना – बाद में कर लेंगे
21.
किसी भी काम को करने की डेडलाइन या किसी भी प्रकार का लक्ष्य ना होना
22.
सड़क पर अंधाधुंध गाड़ी भगाना
23.
बहुत ही ज्यादा गेमिंग करना


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

24.
यूट्यूब पर किसी भी नए अपलोड हुए वीडियो पर फर्स्ट ये कमेंट करना
25.
हर फिल्मी गाने और ट्रेलर को सबसे पहले देखने की जल्दबाज़ी होना
26.
फिर उसी ट्रेलर और गाने पर बाहर के देश के व्यक्ति क्या रिएक्शन देते है, ऐसे ही सैकड़ों वीडियोज़ को
देखना। (तभी तो इन चैनल्स पर बहुत ज्यादा व्यूज़ होते हैं और इन रिएक्शन यूट्यूब
चैनल्स की रोज़ी – रोटी ऐसे ही चलती है )
27.
सोशल नेटवर्किंग से गेमिंग और फिर गेमिंग से खुद को आपत्तिजनक कंटेंट पर शिफ्ट
करते रहना और समय की बर्बादी करना
28.
अपलोड किये गए कंटेंट पर किये गए हर कमेंट पर व्यक्तिगत रूप से उस व्यक्ति को
टैग करके धन्यवाद कहना
29.
ज़रूरत से ज्यादा सोचना
30.
बड़बोलापन ज्यादा करना और काम ना के बराबर करना

आखरी शब्द

दोस्तों मै जो
आपको इस आर्टिकल में बताया हूँ क्या आप उसे सकरात्मक भाव से सोचे है, क्या आप भी
in सभी आदत को अपने अन्दर पाल रखें है, आपका जवाब हाँ है तो मित्र आपसे मेरा
निवेदन है आप अपनी जीवन में बहुत बड़ा गलती कर रहें है, यही आपकी बुरी आदत आपको
जीवन में आगे बढ़ने नहीं देती है, आपको चाहिए कि आप in सभी बुरी आदत को छोड़ दें, जिससे
आपका जीवन अच्छा तरीके से व्यतीत हो और आप अपने जीवन में सफलता को हासिल कर सकें.

अगर आपको यह
जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें

Thanks to
Reading This Post


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

1 thought on “जिन्दगी बर्बाद करने के कुछ अच्छे तरीके क्या हैं?”

  1. Gjab, 6 no. Wala point to Mene abhi abhi chalu Kiya hai, lakin Apne Likha bahout mast hai….. Reality of a sad person… 😄👌

    Reply

Leave a Comment