Advertisements
Whatsapp Business App क्या है तथा इसे कैसे Use करें – Indian Student Help

Whatsapp Business App क्या है तथा इसे कैसे Use करें

Hello Reader इस Post में आप Whatsapp Business App के बारें में पुरी जानकारी के साथ पढेंगें. बहुत Internet User Whatsapp Business App का Launch होने का Wait कर रहें थे, उनके लिए खुशखबरी है Whatsapp ने India में भी Whatsapp Business App को Launch कर दिया है. मैं आपको इस App के बारें में पूरी जानकारी दूँगा, तो हम Direct Topic पर आते है.


Whatsapp Business App क्या है 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

यह एक ऐसा Mobile App है जिससे छोटे-छोटे व्यापारी अपनी Business का अपने Whatsapp Business App की मदद से ग्राहक को इससे Add कर के अपना Business का Rank बढ़ा सकते है. Customer उनसे Direct इसके मदद से Connect रह सकते है जो कंपनी और Customer दोनों  के लिए फायदा होता है.
Normal Whatsapp से Whatsapp Business App में बहुत सारे Feature दिया हुआ है जो आपको और बेहद पसंद आएगा. हम आपको इसके कुछ Feature के बारें में बताता हूँ तथा इसे कैसे Use करें उसके बारें में भी जानकारी दूँगा.
Whatsapp Business Profile:- इस Whatsapp Business Feature में आप अपने Business का Profile को Add कर सकते है. 
Ex:-  Website Link, Address, Name, Description, Social Connect Link, Name, Work, Category, Email Etc.
Quick Reply:- मुझे  तो Whatsapp Business का ये Feature बहुत ही अधिक पसंद आया जिसमें आप अपने Customer का Message का Quick Reply अर्थात मान लीजिए आप Whatsapp Business App पर Online नहीं है लेकिन आप चाहते है कि आप बिना Online आएँ ही हम किसी के Message का Reply दे तो आप ऐसा Whatsapp Business App में कर सकते है.
एक और उदाहरण बताता हूँ मान लिजिएँ मुझे कोई Morning में Good Morning कहता है तो मैं पहले से ही Same To You या कुछ भी Message को Add कर सकता हूँ जब वो मुझे Good Morning कहेगा तो मैं बिना Online उसे Whatsapp Business App Same To You कह देगा.
Labels:- इस Whatsapp Business App Feature में आप किसी खास Customer को इस में आप Add कर सकते है. जैसे आप पहले Whatsapp पर किसी के साथ Chat करते थे तो उसे Stared Massage में Add कर देते थे ठीक इसी प्रकार आप  Whatsapp Business App में भी कर  सकते है.
Messanging Statstics:- इस Whatsapp Business App Feature में आप अपने Customer को  कितने Message किए है तथा आपका कितना Product उनके पास पहुँच गया है उसके बारें में देख सकते है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Gating Message:-  इस Whatsapp Business App Feature में आपको अगर कोई First Time Message करता है तो यह उसे Auto Reply दे देता है.

New Whatsapp Business Account कैसे Create करें

1. सबसे पहले आप Google Play Store से Whatsapp Business App Install कर लें या नीचे दिया गया Download Button पर Click करें.
2. उसके बाद जैसे आप Whatsapp में Account Create करते है ठीक उसी प्रकार New Create कर लें.
3. आपने जो Account Create करते समय Details Feel किए है उसको आप बाद में कभी भी Change नहीं कर सकते है. आप सभी जानकारी Details अच्छी तरीके से Feel करें.
 बधाई हो आपका Whatsapp Business App में New Account Create हो गया है.
Note:- पहले से बनाया गया Number से Whatsapp पर आप उसी Number से Whatsapp Business App में New  Account Create नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको Personal और Business का अलग-अलग Number से Account Create करना होगा.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें

Thanks to Reading This Post

Leave a Comment