Advertisements
B.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में – Indian Student Help

B.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

B.tech Course Kya Hai

Career का सवाल आते ही दिमाग में बहुत सारा सवाल आने लगते है, इन
iसभी सवाल का सवाल का जवाब मिल जाए तो फिर कहना ही क्या, रास्ता चुनने में मदद
मिलती है. हमारी कोशिश है आपकी सभी सवालों का जवाब हम दे और आप अपनी मंजिल तक
पहुँचे. पढ़ाई जो है वह बेहतर और सक्सेसफुल इन्सान बनने के लिए बहुत जरुरी होती है.
अब 10वी. पास करते ही आपको अपने
Career के बारें में सोचना
होगा, कि आगे जाकर के क्या करें. उसी के हिसाब से आपको 12वी में सब्जेक्ट सेलेक्ट
करना होता है.

वैसे कुछ लोग आगे जाकर के डॉक्टर बनना चाहते है, कुछ लोग वकील बनना चाहते है
तो कुछ लोग इंजीनियरिंग करना चाहते है. अब जैसे ही आप 12वी. पास कर लेते है तो
आपको अब आगे की पढाई भी करनी होती है, बहुत स्टूडेंट्स यह सोचते है कि अब आगे की
पढाई
B.Tech में करें, लेकिन उससे पहले
यह जानना अवश्य हो जाता है कि 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


आखिर B.Tech Course क्या
होती है, (
B.Tech Kya Hoti Hai), What
Is B.Tech Course Full Details In Hindi,  B.Tech कैसे करें, B.Tech करने के क्या फायदा है, B.Tech
कितने सालों का Course होता है,  B.Tech में एडमिशन कैसे
ले,
B.Tech करने में कितना खर्ज आएगा, B.Tech  करने के
लिए कौन-सी सब्जेक्ट रहना अवश्य होता है, हम साइंस सब्जेक्ट के साथ 12वी. नहीं किए
है क्या हम
B.Tech कर सकते है, B.Tech कहाँ
से करें,
B.Tech में हमे क्या-क्या पढाया जायेगा, B.Tech करने के क्या-क्या फायदा है, B.Tech करने के बाद
क्या करें,
B.Tech करने के बाद कौन-सी जॉब मिलेगी.

हम इस आर्टिकल में आपके इन सभी सवालों का जवाब कवर करने वालें है, जिससे आप यह
जान सकते है
B.Tech कोर्स
क्या होती है,
What Is B.Tech Course Full Details In Hindi आप भी B.Tech Course करने की सोचे है और आप यह समझ
नहीं पा रहें है कि
B.Tech Course की पूरी जानकारी हमें कहाँ
मिल सकती है तो हम आपको यही सब बताने वालें है. आप भी
B.Tech Course के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक
पढ़ें, जिससे आप
B.Tech Course के बारें में पूरी जानकारी जान
सकते है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


B.Tech Course क्या है? इसे कैसे करें, पूरी जानकारी हिंदी में

B.Tech Course क्या होती है (What Is B.Tech Course In Hindi)

B.Tech जिसका Full Form Bachelor
Of Technology
 होती है, जिसे Short B.Tech कहाँ जाता है. यह एक Bachelor
Engineering Course
होती है. जो कि पुरे 4 साल का होता है. इंडिया
में अगर आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग करनी है, सिविल इंजीनियरिंग करनी है तो आप
B.Tech
Course
के लिए अप्लाई कर सकते है. B.Tech Course में कोई एक कोर्स नही होती है, इसमें बहुत सारें कोर्सेज होती है आपको
जिस क्षेत्र में पढ़ाई करनी होती है वह सभी कोर्सेज
B.Tech Course के अन्दर आती है.

B.Tech Course के पोपुलर कोर्स क्या है (What Is Popular
B.Tech Course In Hindi)

यहाँ पर आप B.Tech Course के कुछ पोपुलर कोर्स के बारे में देख सकते है. आप इनमें से कोई भी कोर्स
जो आपके लिए अच्छा साबित हो तो आप इसको करने के लिए अप्लाई कर सकते है.

1. 
B.Tech  In Civil Engineering (CE)
2. 
B.Tech In
Computer Science & Engineering (CSE)
3. 
B.Tech  In Electrical And Electronics Engineering (EEE)
4. 
B.Tech (Computer
Science In Engineering)
5. 
(B.Tech
Electrical & Electronics Engineering)
6. 
B.Tech In Mechanical
Engineering (ME)
7. 
B.Tech In Information
Technology (IT)


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

B.Tech Course करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (What
Should Be The Qualification To Do B.Tech Course)

B.Tech Course करने के लिए आपको साइंस से Mathematics
Subject के साथ 12th पास होना चाहिए. इसके लिए आपको Physics, Chemistry And Math के साथ 12th पास
होना चाहिए.
B.Tech Course करने लिए आपको 12th में 60% मार्क्स होने चाहिए, B.Tech Course के Entrance
Exam देने के लिए. तब ही आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा.

B.Tech Course कहाँ से करें (Where To Do B.Tech Course In Hindi)

B.Tech Course को आप एक प्राइवेट या गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते
है, लेकिन आपको किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज का कुछ खास बात को
ध्यान में रखना होगा, नहीं तो बहुत सारे ऐसी फर्जी कॉलेज है जो
B.Tech Course को करवाती है. आप ऐसे कॉलेज से B.Tech Course को
करते है तो आपके डिग्री को वैल्यू नहीं दिया जायेगा. हम आपको बताते है कि आप उस
कॉलेज के बारें में ऐसी क्या-क्या बातें को जान ले जिससे आपको आगे कोई समस्या आपके
सामने नहीं आयें.

B.Tech Course करने के लिए या किसी भी अन्य कोर्स को करने के
लिए आपको चाहिए कि वह कॉलेज
UGC से मान्यता प्राप्त है कि
नहीं इसके लिए आप
UGC की वेबसाइट
Https://Www.Ugc.Ac.In/ पर किसी भी कॉलेज का डिटेल्स देख सकते है, साथ
ही आपको यह भी देखना है कि वह कॉलेज
NAAC से Grade प्राप्त कर चूका है या नहीं
इसके लिए आप इसके वेबसाइट
Http://Www.Naac.Gov.In/ पर जाकर देख सकते है. इन सभी बातों को अगर आप
ख्याल रखते है तो आपको आगे किसी भी तरह का समस्या नहीं आएगी.

B.Tech Course कैसे करें (How To Do B.Tech Course In Hindi)

B.Tech में कोई एक कोर्स नहीं होती है. इसमें कई सारें कोर्सेज
होती है और आपको
B.Tech Course करने के लिए इंडिया में
हजारों प्राइवेट तथा गवर्नमेंट कॉलेज मिल जायेगें. जहाँ से आप अपनी
B.Tech Course की पढ़ाई को पूरा कर सकते है. B.Tech Course का पढ़ाई
थोड़ी मुश्किल होती है इसके लिए आपको मन लगाकर के पढ़ाई करनी होगी. तब ही आप एक
सक्सेसफुल
B.Tech Course को कर सकते है तथा इसके बाद आप एक
इंजिनियर के रूप में जाने जा सकते है.

B.Tech में हमे क्या-क्या पढाया जायेगा (What Will We Be
Taught In B.Tech In Hindi)

मैं आपको पहले
ही यह बता चूका हूँ कि
B.Tech Course में आपको कई कोर्सेज करने को मिल जाती है. आप जिस भी कोर्स को करते है
आपको टेक्निकल के क्षेत्र के बारे में ही पढ़ाया जायेगा. मान लीजिये आप
B.Tech
(Computer Science In Engineering) को करते है तो आपको इस कोर्स में
Programming Language, Algorithm, Web Designing, Software Developing, Data
Science, Computer Security इत्यादि को पढ़ाया जायेगा. इसी तरह आप
किसी भी कोर्स में बहुत सारी चीजों का ज्ञान लेंगे.

B.Tech Course में कितने सेमस्टर होते है (How Many
Semesters Are There In B.Tech Course In Hindi)

B.Tech Course पुरे चार साल का होता है जिसमें 8 Semesters होते है. आपको B.Tech Course का डिग्री प्राप्त
करने के लिए इन सभी 8 सेमेस्टर को क्लियर करना होता है तथा आपको प्रोजेक्ट सबमिट
करनी होती है. उसके बाद आप एक इंजिनियर के रूप में जाने जाते है. आप मन लगाकर पढ़ाई
करते है तो आप एक सक्सेसफुल इंजिनियर बन सकते है.

B.Tech Course करने के लिए कितना पैसा लगता है (How Much
Does It Cost To Do B.Tech Course In Hindi)

देखिये B.Tech Course करने के लिए पैसे तो बहुत लगते है यह आपके कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है
कि आप किस तरह के कॉलेज से
B.Tech Course को करना चाहते है.
अगर आप प्राइवेट कॉलेज से
B.Tech Course को करना चाहते है तो
आपसे 4 लाख से 20 लाख तक के रुपया देना पर सकता है, वही अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से
B.Tech Course को करना चाहते है तो आपसे प्राइवेट कॉलेज के
मुकाबले थोड़ी कम पैसे देने पड़ते है. अगर आपके पास
B.Tech Course को करने के लिए इतने पैसे नहीं है तो मैं आपको सजेसन देना चाहता हूँ कि
आप
Entrance Exam जैसे IIT को पास
करिए, क्योंकि
B.Tech Course के लिए हर कॉलेज की अलग-अलग फ़ीस
होती है.

B.Tech Course करने के क्या-क्या फायदा है (What Are The
Benefits Of Doing B.Tech Course)

हर साल हजारों स्टूडेंट्स B.Tech Course को पास करते है. इस कोर्स को करने का बहुत फायदा होती है, आप B.Tech
Course को करते है तो
1.   आपको टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ के
रूप में जाना जायेगा.
2.   आपके नाम से पहले इंजिनियर शब्द जुड़ जायेगा.
3.   B.Tech Course करने के बाद आपको
बहुत सारी सम्भावना होती है नौकरी पाना के लिए.
4.   B.Tech Course को टेक्निकल के
क्षेत्र में सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

5.   B.Tech Course करने के बाद आपको
बहुत सारी नई चीजें का ज्ञान मिलती रहती है.
6.   B.Tech Course करने के बाद अन्य
कोर्स के मुकाबले अधिक वेतन मिलने के संभवना होती है.

हम साइंस सब्जेक्ट के साथ 12वी. नहीं किए है
क्या हम
B.Tech कर सकते है

नहीं, आप अगर 12वी साइंस सब्जेक्ट के साथ यानी Physics, Chemistry And Math के साथ पास नहीं करते है तो आप B.Tech
Course को नहीं कर सकते है. B.Tech Course
सिर्फ उन्ही चुनिन्दा स्टूडेंट्स के लिए है जो 12वी. में
Math सब्जेक्ट के साथ पास किए है. अगर आप 12वी. Math से पास
नहीं है और आप टेक्निकल एरिया में अपना रूचि रखते है तो आपके पास कई और कोर्सेज का
विकल्प है, आप
B.E., BCA इत्यादि कोर्स को कर सकते है. 
  
B.Tech Course करके इंजिनियर कैसे बने (How To Become An
Engineer By Doing B.Tech Course In Hindi)

सबसे पहले आप 12वी. पास करें साइंस सब्जेक्ट के साथ. B.Tech Course करने के लिए आपको
सबसे पहले स्कूल की पढ़ाई पूरी करनी होगी.
B.Tech Course करने
के लिए आपको 12वी. में कम से कम 60% मार्क्स होना जरुरी हो जाता है, तब ही आपको एक
अच्छे कॉलेज मिल सकता है. दूसरा है
B.Tech Course के लिए Entrance
Exam को क्लियर करें. 12वी. पास करने के बाद आपको B.Tech Course के लिए एक Entrance Exam देना होगा या आप चाहें तो
आप डायरेक्ट किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है.

मान लेते है आप B.Tech Course के लिए Entrance Exam पास कर जाते है, उसके बाद आप
जो इस एग्जाम में जितने रैंक प्राप्त करते है, आपको उसी तरह से कॉलेज दिए जाते है,
जहाँ आपको किस सब्जेक्ट के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है इसे सेलेक्ट करने का
आपको छुट दी जाती है, उसके बाद आप
B.Tech Course को कर सकते
है. जहाँ पर आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल कराये जायेगे, जो हर सब्जेक्ट में अलग-अलग
हो सकती है.

B.Tech करने के बाद क्या करें (What To Do After Doing B.Tech In Hindi)

B.Tech Course करने के बाद अगर आप आगे की और टेक्निकल नॉलेज को
लेना चाहते है तो आप
M.Tech  (Master
Of Technology) कर सकते है. इसमें आपको B.Tech Course के एक्स्ट्रा पढ़ाई करनी होती है. आप जब M.Tech  Course को करने लगते है तो आपको
एडवांस लेबल पर टेक्निकल चीजों का ज्ञान दिया जाता है.
M.Tech  Course करने के बाद आप टेक्निकल
एरिया में महारत हासिल कर सकते है, क्योंकि आपके पास एक मास्टर डिग्री होगा तथा
आपका नॉलेज टेक्निकल एरिया में दूसरों से एडवांस होगी.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


B.Tech करने के बाद कौन-सी जॉब मिलेगी (Which Job Will
You Get After Doing B.Tech In Hindi)

देखिये B.Tech Course में आप जिस भी कोर्स को किए है जाहिर है आपको उसी क्षेत्र से नौकरी मिलने
का संभवना हो जाती है.  जैसे मान लेते है
आप
Computer Science In Engineering किए है तो आपको कंप्यूटर
इंजिनियर का नौकरी मिलेगी, उसी तरह आप
Civil Engineering किए
है तो आपको सिविल इंजिनियर का नौकरी मिलेगी. जिस कोर्स में आपको जो सिखया गया है
आपको वैसे ही काम करने को मिलेगें.

B.Tech Course करने के बाद नौकरी में हमें कितना वेतन मिलेगी (B.Tech
Ke Degree Se Kitna Salary Milegi)

हम आपको B.Tech Course के सभी कोर्सेज को करने के बाद आपकी नौकरी लगती है तो आपको प्रत्येक वर्ष
कितना रुपया मिल सकता है उसका चार्ट के माध्यम से बताते है.

Average Annual Salaries Of B.Tech Graduate In IT
Profession
Average Salary
Sr. Software
Engineer
Rs. 6 Lakh
System
Engineer
Rs. 6 Lakh
Software
Engineer
Rs. 3.5  Lakh
Analyst ( Programming
)
Rs.3.1 Lakh
Associate
Engineer
Rs. 3 Lakh
Average Annual Salaries Of B.Tech Graduate In Mechanical
Profession
Average Salary
Project
Engineer
Rs. 2 Lakh To
Rs. 10 Lakh
Mechanical
Engineer
Rs. 1.5 Lakh
To Rs. 8 Lakh
Mechanical
Engineer ( Design)
Rs. 1.5 Lakh
To Rs. 7.5 Lakh
Sr. Mechanical
Engineer
Rs. 3.5 Lakh
To Rs. 9 Lakh
Sr. Mechanical
Engineer ( Design)
Rs. 3 Lakh To
Rs. 9.5 Lakh
Project Managers
Rs. 4.5 Lakh
To Rs. 18 Lakh
Average Annual Salaries Of B.Tech Graduate In Electronics
Profession
Average Salary
Network
Engineer
Rs. 1.5 Lakh
To Rs. 6 Lakh
Software
Developer
Rs. 1.8 Lakh
To Rs. 8 Lakh
Software
Engineer
Rs. 2.5 Lakh
To Rs. 7 Lakh
Sr. Software
Engineer
Rs.4 Lakh To Rs.
10 Lakh
Network
Engineer
Rs. 1.5 Lakh
To Rs. 6 Lakh
Associate
Software Engineer
Rs. 1.5 Lakh
To Rs. 6.6 Lakh
Project Manager
Rs. 5 Lakh To
Rs. 16 Lakh
हमने यहाँ पर B.Tech के सभी Course करने के बाद आपको जॉब मिलती है तो
आपको कितना सेलेरी प्रत्येक वर्ष दिया जा सकता है, अगर आप
B.Tech Course के M.tech Course भी कर लेते
है तो आपको इससे और अधिक सेलेरी मिल सकती है, क्योंकि आप टेक्निकल के क्षेत्र में
मास्टर डिग्री कर चुके है.
आखरी शब्द

हमने आज B.Tech Course के बारें में सभी चीजे के बारे में जाना कि B.Tech Course क्या होती है, इसे कैसे करें. हमें लगता है हम इस आर्टिकल में उन सभी
सवाल का जवाब दे चुके है जो स्टूडेंट्स
B.Tech Course के
बारे में पूछते है, अगर आपको लगता है कि इसमें और कुछ बताना चाहिए तो आप हमें
कमेंट में बता सकते है तथा
B.Tech Course के बारे में आपके
दिमाग में कोई और प्रश्न है तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते है, हम आपकी सभी
सवालों का जवाब देने का कोशिश करेगें. हमें आपकी सवाल का जवाब देने में ख़ुशी होगी.
इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया
पर अवश्य शेयर करें

Thanks to Reading This Post


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment