Advertisements
Web Designing क्या है और एक Web Designer कैसे बनें (Full Details) – Indian Student Help

Web Designing क्या है और एक Web Designer कैसे बनें (Full Details)


Hello Friend`s
इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि Web
Designing क्या है और एक Web Designer कैसे
बनें.
 बहुत ही महत्वपूर्ण Topic बताने वाला हूँ, आपलोग इस Post को पूरा पढ़िए तब ही अच्छी तरीके से पायेंगे. अपने बहुत सारे Website
और Blog देखें होंगें. कभी भी आपके दिमाग में
ये ख्याल जरुर आया होगा कि आखिर यह
Website और Blog बनाया कैसे जाता है.
जिस तरह internet User की संख्या बढ़ रही है उसी तरह Blog
और Website की संख्या बढ़ रही है. internet
की मदद से आप किसी भी शहर, गाँव,
School, College, दुकान, किसी Special
Man को internet की मदद से Search कर सकते हैऔर आप उनके बारे में कही पर भी
जानकारी हासिल कर सकते है.
internet की मदद से इतनी बड़ी
दुनिया हमें छोटी लगने लगती है. तो चलिए अब जानते है कि
 Web
Designing क्या है और एक Web Designer कैसे
बनें.
Web Designing क्या है:-

Web Designing करना एक कला है जो हम Programming
Language
की मदद से करते है. Web Designing करने
के लिए हमें
Programming Language का Knowledge होना अवश्य होता है जैसे की (H.T.M.L., C.S.S, JAVA, JAVA SCRIPT,
P.H.P) 
इन सभी Programming Language को
सिखने के बाद हम
Web Design करना सिख सकते है. पूरी Website
जो है H.T.M.L. (Hyper Text Markup Language) पर
बनी होती है अगर आप किसी भी
Website को यह देखना चाहते है कि
यह
Website कैसे बनाया गया है तथा इसे कैसे Design किया गया है तो आप अपने Computer या Laptop में उस Website को Open करें
जिस
Website का आप Back End Front देखना
चाहते है तो
Key-Board में Ctrl+U का
एक साथ दवाएँ.
 हम किसी भी Website का Front End Page को देख पाते है जैसे आप नीचे
दिखाएँ गए
Photo में देख सकते है

किसी भी Website का Back End Page वह होता है जिसमे Website का Coding किया हुआ रहता है जैसे ही आप Ctrl+U बटन Press
करते है कुछ इस तरह का New Page Open होगा
जैसे आप नीचे दिखाएँ गए
Photo में देख सकते है.

जब ऐसा Coding किया जाता है किसी भी Website के पीछे तब आप एक सुंदर तरीके से बनाया गया Website का
Front Page देख पाते है अगर किसी को इस Coding में कोई दो या तीन एक सामान Code खोजने को कह दे तो
उसका पूरा दिन खराब हो जाएगा लेकिन वह नहीं मिलेगा.
तो हमने इस तरह से जाना कि Web Designing क्या है, अब हम जानेंगे कि एक Web Designer कैसे बनें.
Web Designer कैसे बनें:-

Web Designer बनने के लिए आपको Programming Language जैसे की (H.T.M.L.,
C.S.S., JAVA, JAVA SCRIPT, P.H.P.) का Course करना होगा इसके लिए आप किसी भी नजदीकी institute में
दाखिला लें लिजिएं. किसी भी तरह का
Programming Language सीखने
के लिए आपको कम-से-कम आपको 12
th पास होना अवश्य होता है तब
ही आपको किसी भी
institute में दाखिला मिल सकता है अगर आप 12th
पास नहीं किए है तथा छोटी ही उम्र में Programming Language सिखने की चाह रखते है तो आपके लिए internet Best Source है खासकर YouTube आपके लिए Best Source है क्योंकि आप उसे अपने Video के माध्यम से देख सकते
है तथा अच्छी तरीके से समझ सकते है
 लेकिन मैं इस Blog
पे सबसे आसानी में सिर्फ पाँच मिनट में कैसे सीखें H.T.M.L. का Article अगले Post में
बताऊंगा.
H.T.M.L. Language सभी Programming Language
से इसे सीखने में आसान माना जाता है, लेकिन आप
जितना जल्द सिख जाएँगे उतना ही आपके लिए बढ़िया रहेगा. सिर्फ
H.T.M.L. और C.S.S. Language की मदद से आप एक सुंदर दिखने
वाला
Website बना सकते है.
आप अगर इन सभी Language को सीख लेते है तो आप
एक
Web Designer बन जाएँगे. बहुत जल्द ही Programming
Language के जानकार लोगों के लिएँ अच्छे दिन आने वाले है, अब यह Programming Language एक Job का रूप धारण कर लिया है. जिससे आप किसी भी कंपनी में Apply करते है तो कम से कम आपका वेतन 60000+ से शुरुआत ही होगी इसकी माँग बहुत
ज्यादा बढ़ने वाली है. आप
Google Job में भी Apply करके Job कर सकते हो. Google में
Work करने वालो का वेतन कम-से-कम 30000+ ही होता है आप जितना
अधिक मेहनत करोगे उतना ही अधिक आपको सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़े
तो हमने इस तरह से जाना की Web Designer कैसे बने अब हम
सीखेंगे कि हमें क्या क्या करना चाहिए इसके लिए तथा बताएँ गएँ
Programming
Language का Basic सीखते है.


Web Designer बनने के लिए क्या-क्या सीखना अवश्य होता है
1. पहले आप अगर Computer Diploma नहीं किए है तो आप
अपने मन पसंद किसी भी
Course को करें.
2. Computer का Basic जानने
का अधिक प्रयास करें
, क्योंकि आपका Basic बढ़िया रहेगा तो आप जल्द समझ पाएँगे.
3. Photoshop पे ज्यादा ध्यान दे, क्योंकि Website का Logo Photoshop में ही बनता है.
4. Computer Software का जानकारी लें.
5. Computer
Security का Knowledge आपके पास होगा तो आपके
लिए और बढ़िया होगा.
6. internet के बारे में जाने.
   H.T.M.L.
Language क्या होता है
यह एक ऐसा Programming Language होता है
जिसकी मदद से
Web Structure तैयार किया जाता है, तथा इसी के मदद से Web बनाया जाता है. अब तक 256 Programming
Language बन चूका है जिसमें से सभी Language से
सीखने में आसान
H.T.M.L. Language को माना जाता है.
H.T.M.L. का पूरा नाम Hyper
Text Markup Language है. 
C.S.S. Language क्या होता है.
यह एक ऐसा Programming Language होता है
जिसकी मदद से हम
Web को Design करते है
तथा इसे
H.M.T.L. के साथ ही Web Coding किया जाता है. इसे सीखना H.T.M.L. से थोड़ा-सा कठिन
है.
C.S.S. का पूरा नाम Cascading
Style Sheets होता है.
Java Language क्या होता है.
Java एक general
purpose object oriented programming Language है जिसकी मदद से
हम
Web Coding कर के Web को Development
करने में किया जाता है अर्थात आपने बहुत सारे ऐसे Website देखे होंगें जिसमें Log in और Sing up का Option होता है. यह काम एक Web Developer का होता है जो User के माध्यम से डाला गया Personal
Details जैसे की Name, Address, E-Mail, Password आदि को सुरक्षित अपने डाटा में रखना एक Web Developer का Work होता है.
JavaScript Language क्या होता
है.
यह एक ऐसा Programming Language होता है
जिसकी मदद से
Web पर Slide Show किया
जाता है अर्थात आप किसी ऐसे
Website को देखें होंगे जिसमें
अपने आप कुछ
Photos Slide Show करते रहते है. यह हम सिर्फ Desktop
पर ही देख सकते है.
P.H.P. Language क्या होता है. 
इस Language को सिखने में काफी समय
लगता है और यह सभी
Programming Language से कठिन भी माना
जाता है. इस
Language का पूरा नाम Personal Home Page
होता है. 

तो हमनें इस तरह से जाना की Web Designer बनने के लिए हमें क्या-क्या सीखना अवश्य होता है. आपको यह जानकारी अच्छी
लगी हो तो इसे
Social Media पर अवश्य Share करें ताकि हमारे लिए और बढ़िया होगी.
Thanks to Reading This Post

1 thought on “Web Designing क्या है और एक Web Designer कैसे बनें (Full Details)”

Leave a Comment