(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Hello Reader इस Post में आप जानेंगें कि कैसे आप अपने T.V. में Whatsapp Facebook को Use कर सकते है. शायद आपने पहले कभी भी ऐसे सवाल को सुन पाएँ हो या फिर ऐसा सवाल आपके दिमाग में आया होगा. हर कोई इस Post के Title को देख कर चकरा जाएगा कि ऐसा भी हो सकता है कि T.V. में Whatsapp Facebook Use किया जा सकता है, तो मैं आपको बता दूँ आप अपने T.V. में सिर्फ Whatsapp Facebook ही नहीं जो आप अपने Mobile, Laptop, Computer ETC. में जो करते है उसे आप अपने T.V. पर भी Use कर सकते है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मेरे दिमाग में ये ख्याल कहाँ से आया:- मेरे बारें में सब जानते है कि मैं नई-नई बातों पर Research करते रहता हूँ. तो मेरे दिमाग में एक Question आया कि जो काम हम अपने Mobile पर करते है वो क्या T.V. पर भी किया जा सकता है. तो मैंने अपने T.V. पर Research करने लगा पता चला कि ऐसा संभव है कि Mobile पर जो काम किया जाता है वो काम T.V. पर किया जा सकता है. इसके मुझे एक Trick नहीं बल्कि चार-चार Trick मिला जो मैंने कभी भी सोचा भी नहीं था. ये तो मैं पहले भी किया था T.V. में अपने Mobile से Song बजा कर लेकिन Live Mobile Video ये नहीं सुना था. मैं आप सभी को इस मजेदार Trick को बताता हूँ तो चलिए हम Direct Topic पर आते है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Also Read
बस पाँच मिनट में अपने Mobile से Free में Blog / Website कैसे बनाएँ
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
CSS क्या है तथा इसे कैसे सीखे और इससे Web Design कैसे करें
Watsapp Facebook Use करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए
1. LED या फिर LCD T.V. ( सिर्फ इसी में Work करेगा )
2. USB ( जिससे Data को दुसरे Device में Transfer किया जाता है )
3. Android Mobile जिसका Android Version 5.3.6 से अधिक हो.
4. T.V. में HDMI या USB Port
5. Google Chrome Device
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
First Trick
1. अपने Chrome Device से अपने T.V. के HDMI Port में लगा दें. या फिर USB Port में लगा सकते है.
2. अब अपने T.V. का Remote लें, उसमे HDMI Select करें जहाँ पर Google Chrome का Icon दिखाई देगा.
3. अपने Mobile के Notification में जा कर Cast Option को Open करें, अगर आपके Mobile में Chrome Cast Option नहीं है तो आप नीचे दिया गया Download Button पर Click कर के Install कर लें
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
1. सबसे पहले आप USB Cable को अपने T.V. से Connect करें अपने Mobile के साथ.
2. T.V. के Menu Setting में जा कर USB को Select करें.
3. आपका Mobile सारा Data को T.V. में में Show करेगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Third Trick
इस Trick के लिए आपके T.V. में WiFi System होना चाहिए अगर नहीं है तो खरीद कर T.V. में Add कर दें, तभी आपका Mobile सभी Data को T.V. में Show करेंगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
1. अपने Mobile और T.V. दोनों में WiFi को On करें.
2. अपने T.V. को Mobile WiFi से Connect करें.
3. जब आपका Mobile T.V. से Connect हो जाएगा तो Mobile में Connected लिखा हुआ Show होगा.
4. अब आपका Mobile T.V. पर चलने लगेगा.
Fourth Trick
1. सबसे पहले आप अपने Mobile और T.V. के Setting में जा कर Bluetooth को On कर दें.
2. आपके T.V. का Device Name आने के बाद उस पर Pair करें.
3. अब आप जो भी कुछ अपने Mobile में करेंगें वो सभी आपके T.V. में Show होगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
तो आपने इस तरह जाना कि आप कैसे बड़ी ही आसानी से अपने Mobile को T.V. पर Connect कर सकते है तथा जो काम आप अपने Mobile पर करते है वो काम आप अपने T.V. पर भी कर सकते है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.
Thanks to Reading This Post
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});