(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Site पर Welcome करता हूँ. अगर आप इस Site के Regular Visitor है तो आप Already
जानते ही होंगें, कि इस Site पर आपको Social Media से Related बहुत सारे Post Read
करने को मिलते है. उन्हीं में से यह भी एक Social Media पर ही आधारित एक Real Life
Article है. जो Social Life Vs Real Life के बारें में बताता है जिसमें बताया गया
है कि कैसे Social Media Users Real में कुछ और होते है और Facebook, Twitter,
Instagram ETC पर खुद को कुछ और ही दिखाते है.
वास्तविक में भी वैसे ही है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
फर्क बस इतना है कि मैं उसके साथ होने वाली छोटी–छोटी बात को भी Facebook पर Post कर देती हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं उतना वक्त उसके साथ बिताती नहीं हूं, जितना कि Facebook पर दिखता है. नतीजा – Facebook पर शायद मेरी छवि एक ऐसी मां की बन रही है जो अपने बच्चे के अलावा कुछ औऱ सोचती ही नहीं है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Also Read:- जाने कैसे Social Media आपकी Life को आबाद से बर्बाद बना देता है एक कहानी के रूप में
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Media पर खुद को एक Brand की तरह देखते हैं, ऐसा Brand जो एकदम Perfect लगे, जिसमें कोई खामी ढूंढने से भी न दिखे. दूसरे शब्दों में कहें तो आप Social Media के Celebrities बन सकते हैं. Social Media जहां सब
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Help करता है. लेकिन यहां सब कुछ बुरा ही नहीं है. तकनीक के साथ हमारी इस सांठगाठ को करीब से समझने
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
वाले Expert मानते हैं कि Social Media कहीं न कहीं उन युवाओं या किशोरों की मदद करता है जो फिलहाल अपनी छवि को गढ़ रहे हैं.
Facebook पर मेरी एक Friend है जो बिहार के एक छोटे से कस्बे से है. उसकी Facebook Post देखकर यह समझना मुश्किल है कि वो करना क्या चाहती है. कभी वो मॉडलिंग करती दिखती है, तो कभी Reporting
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
करती दिखती है तो कभी Researcher. शायद कुछ सालों बाद उसे समझ आ पाएगा कि आखिरकार उसे करना क्या है,. लेकिन फिलहाल, वो Social Media पर खुद को इन अलग अलग रूप में दिखाकर तारींफें बटोर रही है.
Also Read:- Facebook और Twitter पर इन सभी चीजों को भूल से भी Share नहीं करना चाहिए
किसी Role में लोग उसे ज्यादा Likes करते हैं, किसी में कम. हो सकता है कि उसकी List में अलग अलग क्षेत्र के सफल लड़के/लड़कियों को देखकर वो उनके जैसा बनना चाहती रही हो. लेकिन ज़रा सोचिए अगर Social Media नहीं होता तो बिहार के उस गांव में बैठकर मेरी वो Friend अपनी छवि को लेकर कितनी
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सीमित सोच रखती
“Alon Togethor इसी पहलू की बात करती है. वो कहती हैं – हम Web
World को एक Librery की तरह Use करते हैं जहां हम अपनी छवि के साथ प्रयोग करते रहते हैं. जहां हम अलग अलग चेहरों को पहनकर Try कर सकते हैं.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मिलकर बनी है और इन्हीं में से कोई एक टुकड़ा हम Online
दुनिया में पेश करते हैं. मसलन किसी को खाना पसंद है और वो Twitter पर सिर्फ खाने की ही बातें करता है. उसकी छवि ऐसे व्यक्ति के तौर पर सामने आती है जो दिन रात खाने के बारे में ही सोच रहा है. लेकिन यह उसकी छवि का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा भर है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
. वो खाने के अलावा, काम, परिवार, दोस्ती में भी यकीन रखता है लेकिन Online दुनिया के लिए वो सिर्फ एक फूडी है. दिक्कत सिर्फ तब होती है जब आप असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं करते हैं, सिर्फ
Online दिखाते हैं.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अभिव्यक्त करते हैं, उसका हमारे दिमाग मे
Positive प्रभाव ज्यादा पड़ता है. इसमें कोई शक भी नहीं कि इस मंच ने सबसे ज्यादा फायदा कम बोलने वाले या शर्मीले लोगों को दिया है. कुछ दिन पहले मेरे दोस्त से फोन पर बात हो रही थी. एक लड़की के बारे में बात हुई जो Social Media पर काफी मज़ेदार और दिलचस्प Post Wright
है, But मुझे अपने Friend
से पता चला कि Real में वो काफी चुप रहती है, उसे देखकर कहा
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ही नहीं जा सकता कि उसके Mind में इस तरह के मज़ेदार बातें चल रही हैं.
Account उनके Fashion से जुड़े पहलू को दिखाता है. कई लोग मंच का अलग अलग इस्तेमाल करते हैं. Facebook पर हल्की फुल्की बात करते हैं, Twitter पर हम राजनीति पर नज़र रखने वाले बने हुए हैं. Instagram पर
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
हम एक ट्रैवल की तरह नज़र आ सकते हैं.
Also Read:- For Seven Reasons, Facebook And WhatsApp Should Not Be Used
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
में खड़ा कर दिया. बात यहां तक पहुंच गई कि पापोन ने उस Reality Show को छोड़ दिया क्योंकि वो मानसिक तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने की हालत में नहीं थे. हालांकि पापोन के साथ साथ बच्ची के पिता ने भी सफाई दी है कि जो कुछ हुआ गलती से हुआ और पापोन गुरू समान है. लेकिन तब तक पापोन की छवि को जो नुकसान पहुंचना था, पहुंच चुका था.
ने Send किये है. यह एक Official Work करती है. यह अपनी बातों को पूरी दुनिया के
सामने लाना चाहती है इसलिए इन्होने हमारें Site पर Social Media से Releted
Article Publish किये है. जो बहुत ही प्रेरणादायक बातें को सिखाती है. जिसमें
इन्होने अपनी Real Life में हो रही Social Life का जिक्र करती है. Pooja Kashyap
को ISH Site इसके लिए धन्यवाद देती है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Share करें
Thanks
to Reading This Post
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});