Advertisements
SBI Internet Banking ATM/Debit Card की Help से कैसे Start करें – Indian Student Help

SBI Internet Banking ATM/Debit Card की Help से कैसे Start करें



इस Post में आप जानकारी हासिल करेंगें कि कैसे आप SBI
ATM/Debit Card की Help से आप Online अपना Internet Banking को Start कर सकते है. जैसा
की आप सभी जानते है कि अब All Work Online होने लगा है. इसी तरह Bank भी अपने हर
Customer को Internet Banking Start करने का अपने Website पर Link को Add कर दिया
है जिसकी Help से हर SBI User अपना ATM/Debit Card की Help से Internet Banking को
Start कर सकता है. SBI का यह Feature बहुत ही बढ़िया है. अब हर SBI Customer बिना
Bank गएँ और अपना Important Time बर्बाद किए बिना ही Internet Banking को Start कर
सकता है.

Internet Banking अब हर किसी को Start करना चाहिए जिसकी
Help से लेन-देन की प्रकिया Online बिल्कुल Safe And बिना Time बर्बाद किए हुए
किया जा सकता है. आपको अपना SBI Internet Banking Open करने के लिए सबसे Important
बात यह है कि आपके पास पहले से ही SBI ATM/Debit Card होना जरुरी है तब ही आप SBI
Internet Banking को Activated कर सकते है. अगर आपके पास Already Debit Card है तब
ही आप इस SBI का New Feature का फायदा उठा सकते है. मैंने पिछली Article में
जानकारी दिया था कि कैसे आप बिना Bank गएँ SBI का New ATM/Debit Card को Online
Apply कर सकते है, अगर आपने अभी तक हमारा उस Article को नहीं पढ़ें है तो आप पहले
उसे पढ़ें. आपके पास Already SBI का ATM/Debit Card है तो आप Next Step को Follow
करें.

SBI का Internet Banking ATM/Debit Card की Help से Start कैसे करें


1. सबसे पहले आप www.sbi.co.in की को Open करें. आपको यहाँ पर Two Option मिलेगा. पहला  Personal Banking और दूसरा Corporate Banking आपको Personal Banking पर Click करना है.

2. अब आपको इस Option वाले Page पर आपको जाके Log In करना होगा. उसके बाद आपके सामने New Page Open हो जाएगा. यहाँ पर आपसे कुछ Information Fill करना होगा.
3. फिर से एक New Page Open होने के बाद Facility Required पर अपनी सुविधा के अनुसार Option Fill करने के बाद Captcha वाले Option को Fill करके Submit Button पर Click करें.
4. आपके Register Mobile Number पर SBI की ओर से एक OTP आएगा. आपको यहाँ पर Type करना होगा.
5. अब आपके सामने New Page Open होने के बाद Two Option Show करेगा. पहला मेरे पास ATM/Debit Card है और दूसरा मेरे पास ATM/Debit Card नहीं है. आपको बस First Option पर Click कर देना है.
6. Congratulation आपको इन सभी Step को Follow करने के बाद आपका Request Successfully हो जाएगा. 7. इस सभी Step को Follow करने के बाद आपके सामने New Page Open होने के बाद Billing और  Payment Information Show करेगा. अब आपको Payment Information वालें Option पर Click करके अपना ATM/Debit Card का Number और उसका Pin Type करने के बाद Captcha Step को Follow करने के बाद Submit Button पर Click करें. उसके बाद Pay Button पर Click कर दें.
8. आपका Request Successfully होने के बाद Temporary Username अपने आप Create हो जाएगा. जिसे आप कही पर सुरक्षित रख सकते है.
9. इसकी Help से आप New User ID और उसका Password बना सकते है.

Congratulation आपका Internet Banking Open/Start/Active हो जाएगा. अब आप इसकी Help से अपने Mobile से ही कही पर भी लें दें कर सकते है और अपना Important Time को बचा सकते है. अब आप भी Digital India का Member बन जाते है.

आपको  यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें  


Thanks to Reading This Post

Leave a Comment