यह Article मैं कई दिनों के
बाद Publish कर रहा हूँ, मेरा Exam हो रहा था, जिस कारण से New Post को
Publish करने में बहुत Time लग गया. इसके लिए मैं आपसे माफ़ी चाहता हूँ.
इस Post
में हम SBI ATM Card को On/Off करने के बारें में जानेंगें. मुझे तो यह SBI का New
Feature बहुत ही बढ़िया लगा. आपको भी यह बहुत बढ़िया लगेगा. हम अपने SBI ATM Card को
अपने Mobile के Help से On/Off कर सकते है. इससे हमें हमारा SBI ATM को Security
मिल जाती है. अगर आपका ATM Card कही गुम (खो जाना) हो गया है तो आप इसे अपने
Mobile से जब चाहे तब अपने मन मुताबिक SBI ATM Card को On/Off कर सकते है. SBI का
यह Feature Use करने से पहले आपको इसके कुछ शर्ते को जानना होगा, तो चलिए हम
Direct इसके शर्ते को Read करते है.
SBI ATM Card को On/Off
करने का मूल शर्ते
करने का मूल शर्ते
1. पहला आपका SBI ATM On होना
चाहिए, Means पहले से ही उस SBI ATM से Transaction हुआ हो.
चाहिए, Means पहले से ही उस SBI ATM से Transaction हुआ हो.
2. SBI Bank में Register
Mobile Number On होना चाहिए
Mobile Number On होना चाहिए
3. आपके पास Android, iPhone,
Apple, Computer इत्यादि में से कुछ होना चाहिए.
Apple, Computer इत्यादि में से कुछ होना चाहिए.
4. आप पहले से ही SBI Internet
Banking Start कर चुके हो.
Banking Start कर चुके हो.
तो यह थी कुछ SBI ATM Card
को On/Off करने का कुछ आवश्यक शर्ते. अब हम इसे क्यों Start करें इसके बारें में
जानेंगें.
को On/Off करने का कुछ आवश्यक शर्ते. अब हम इसे क्यों Start करें इसके बारें में
जानेंगें.
SBI ATM Card को On Off
क्यों करें
क्यों करें
1 अगर आपका ATM चोरी हो गया
है तो आप इसे अपने Mobile से ही On Off कर सकते है.
है तो आप इसे अपने Mobile से ही On Off कर सकते है.
2. आप अगर India के बाहर है और
नहीं चाहते है SBI ATM Card को Use करना तो इसे Off कर सकते है.
नहीं चाहते है SBI ATM Card को Use करना तो इसे Off कर सकते है.
3. अगर आपका ATM Already Off
है तो आप इसे अपने Mobile से ही On कर सकते है.
है तो आप इसे अपने Mobile से ही On कर सकते है.
4. आप चाहते है कि मैं अपना
SBI ATM Card को Only ATM Machine से Transaction करते ही Time इसका Use करूँ तो
आप इसे Transaction से पहले On और Transaction हो जाने के बाद Off कर सकते है.
SBI ATM Card को Only ATM Machine से Transaction करते ही Time इसका Use करूँ तो
आप इसे Transaction से पहले On और Transaction हो जाने के बाद Off कर सकते है.
5. आपके Family का कोई Member
आपका ATM लेकर चला जाता है और इसकी Help से अधिक खर्च करते है तो आप उसे Off कर
सकते है.
आपका ATM लेकर चला जाता है और इसकी Help से अधिक खर्च करते है तो आप उसे Off कर
सकते है.
6. और भी बहुत सारी कारण हो
सकती है आपको SBI ATM को On/Off करने का वो आपके ऊपर Depend करता है.
सकती है आपको SBI ATM को On/Off करने का वो आपके ऊपर Depend करता है.
अब हम इस Process की Help
से अपने Mobile से ही अपना SBI ATM Card को जब मन करें तब On/Off कर सकते है. तो
चलिए हम Direct Post के Topic पर आते है.
से अपने Mobile से ही अपना SBI ATM Card को जब मन करें तब On/Off कर सकते है. तो
चलिए हम Direct Post के Topic पर आते है.
SBI ATM Card को On Off
कैसे करें
कैसे करें
1. सबसे पहले आपको Google Play
Store से SBI Quick App को Download करना होगा. आप नीचे दिया गया Download Button
पर Click करके इसे Download कर सकते है.
Store से SBI Quick App को Download करना होगा. आप नीचे दिया गया Download Button
पर Click करके इसे Download कर सकते है.
2. जब यह आपके Mobile में
Install हो जाएँ तो आप SBI Quick App को Open करें.
Install हो जाएँ तो आप SBI Quick App को Open करें.
3. फिर जैसा नीचे ScreenShot
में दिखाया गया है वैसा Page Open होगा. आपको First Option Account Service पर
Click करना है और आपसे जो Fill करने के लिए कहा जाएँ उसे Fill करने के बाद Submit
Button पर Click कर दें.
में दिखाया गया है वैसा Page Open होगा. आपको First Option Account Service पर
Click करना है और आपसे जो Fill करने के लिए कहा जाएँ उसे Fill करने के बाद Submit
Button पर Click कर दें.
4. अब आपको Back हो जाना है और
ATM Cum Debit Card वाला Option पर Click कर देना है जैसा नीचे ScreenShot में
दिखाया गया है.
ATM Cum Debit Card वाला Option पर Click कर देना है जैसा नीचे ScreenShot में
दिखाया गया है.
5. फिर आपके सामने New Page
Open हो जायेगा, वहां पर आपको ATM Card Switch On/Off वाला Option पर Click कर
देना है.
Open हो जायेगा, वहां पर आपको ATM Card Switch On/Off वाला Option पर Click कर
देना है.
7. उसके बाद Channel का First
Option ATM के सामने On/Off वाले में से आपको अपना SBI ATM Card को जो भी करना हो
उसे Chuck Muck लगा दें. फिर नीचे में Submit Button
पर Click कर दें.
Option ATM के सामने On/Off वाले में से आपको अपना SBI ATM Card को जो भी करना हो
उसे Chuck Muck लगा दें. फिर नीचे में Submit Button
पर Click कर दें.
अब आपका SBI में Register
Mobile Number पर एक Popup Message आएगा, उसमें लिखा होगा “आपका ATM Card को
सफलतापूर्वक On/Off कर दिया गया है” अब आपको बस Ok Button पर Click कर देना है.
Mobile Number पर एक Popup Message आएगा, उसमें लिखा होगा “आपका ATM Card को
सफलतापूर्वक On/Off कर दिया गया है” अब आपको बस Ok Button पर Click कर देना है.
Note:- SBI Quick App को
Only उसी Mobile में Install करें जिस Mobile में आपका Mobile Number SBI में लगा
हो. तब ही SBI यह Popup Message को Send करेगा और आपका SBI ATM Card On/Off हो.
Only उसी Mobile में Install करें जिस Mobile में आपका Mobile Number SBI में लगा
हो. तब ही SBI यह Popup Message को Send करेगा और आपका SBI ATM Card On/Off हो.
तो आप इस तरह से अपना SBI
ATM Card को जब मन करें तब On/Off कर सकते है. जब आप इसे Off कर देते है तो आपका
SBI ATM Card Work नहीं करेगा जब तक कि आप उसे On नहीं करें. इसकी Help से आप SBI
ATM Card में Security को Enable कर सकते है.
ATM Card को जब मन करें तब On/Off कर सकते है. जब आप इसे Off कर देते है तो आपका
SBI ATM Card Work नहीं करेगा जब तक कि आप उसे On नहीं करें. इसकी Help से आप SBI
ATM Card में Security को Enable कर सकते है.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी
तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें
तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें
Thanks to Reading This
Post
ATM SWITCH OFF KAR DIYA HAI MAGAR AB ON NAHI HO RAHA HAI ISKO ON KAISE KARE
Ese app Uninstall krke, install kriye thik ho jayega, nahi to bank se contact kre