(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मास की शुक्ल मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में
हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और अटूट
प्रेम का प्रतीक है।
एक बेहद खूबसूरत पर्व है, जिसका हर भाई-बहन पूरी साल बेसब्री से
इंतजार करते हैं। इस पर्व से भाई-बहन की कुछ खट्ठी-मीठी नोंकझोंक और प्यारी यादें
जुड़ी हुईं है।
के बीच बचपन में छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता है, लेकिन
फिर भी भाई-बहन एक-दूसरे पर अपनी जान छिड़कते हैं। इस तरह रक्षाबंधन का पर्व न
सिर्फ भाई-बहन को उनके सुनहरें पलों की याद दिलवाता है, बल्कि
उनके अनूठे रिश्ते की बुनियाद को और अधिक मजबूती प्रदान करता है।
के पर्व से भाई-बहन की कई भावनाएं जुड़ी हुई हैं। वहीं हम आपको अपने इस आर्टिकल
में इस पावन पर्व पर कुछ ऐसे ही भावनाओं को समेटे हुए ऐसी कविताएं उपलब्ध करवा रहे
हैं, जिसे
पढ़कर आपको बेहद सुखद और अद्भुत एहसास होगा। इसके साथ ही हमें उम्मीद हैं कि आपको
रक्षाबंधन पर लिखी गईं ये कविताएं – Poem on Raksha
Bandhan जरूर पसंद आएंगी, जो आइए जानते हैं –
स्नेह
की डोर लिए राखी का त्योहार आया है
थाल
आशीष भरी मंगलमयी प्यार लाया है।
रोली-अक्षत-मीठी
आरती उतारूँ मेरे भाईबाँध
राखी अक्षय हो सुःख तेरा माँगू मेरे भाई
किसी
को गा के सुनाऊँ किसी को बाग में घुमांऊँ
मुस्कुराती
हुई यादों का संसार लिए आया है
स्नेह
की डोर लिए राखी का त्योहार आया हैकभी
आँखों में नमी बन आ जाते हो
कभी
बचपन की यादों में खिलखिलाते होचाकलेट
पेड़ों में नहीं लगते पागल है तुमको बताना
दूर
रह कर आँखों से छलक जाए वो प्यार लाया है
स्नेह
की डोर लिए राखी का त्योहार आया है
उम्र
लेकर मेरी जियो खुश रहना मेरे भाईतुम
जो हो दोस्त मेरे मुझे तुमसे कहना मेरे भाईभुला
न देना मुझे मेरा बचपन वहाँ बीता
मेरे
हाथों में तेरा हाथ फिर इक बार लाया है
स्नेह
की डोर लिए राखी का त्योहार आया है
थाल
आशीष भरी मंगलमयी प्यार लाया है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
राखी आयी खुशियां लायी राखी आयी खुशियां लायीबहन आज फूलें न समाईरखी, रोली और मिठाईइन सब से थाली खूब सजाई ! बांधे भाई के कलाई पे धागाभाई से लेती हैं वादारखी की लाज भैया निभानाबहन को कभी भूल न जाना ! भाई देता बहन को वचनदुःख उसके सब कर लेंगा हरनभाई बहन का प्यार हैंत्यौहार रखी का न्यारा हैं !
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
राखी
बांधत जसोदा मैया।राखी
बांधत जसोदा मैया।विविध
सिंगार किये पटभूषण, पुनि
पुनि लेत बलैया ॥हाथन
लीये थार मुदित मन, कुमकुम
अक्षत मांझ धरैया।तिलक
करत आरती उतारत अति हरख हरख मन भैया ॥बदन
चूमि चुचकारत अतिहि भरि भरि धरे पकवान मिठैया ।नाना
भांत भोग आगे धर, कहत
लेहु दोउ मैया॥नरनारी
सब आय मिली तहां निरखत नंद ललैया ।सूरदास
गिरिधर चिर जीयो गोकुल बजत बधैया ॥
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
राखी
का आज त्यौहार है राखी
का आज त्यौहार हैबहन
भाई के लिए बहुत खास हैलाया
खुशियों की बहार हैरेशम
के धागे से बंधा प्यार है। बहनें
आज भाइयों कोकुमकुम
का तिलक लगाती हैंअपने
प्यारे हाथों सेभाई
को मिठाई खिलाती है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
भाई
की सूनी कलाई पररेशम
का धागा बांधती हैबदले
में भाई से रक्षा काअनमोल
वायदा पाती है। भाई
भी सुंदर सुंदर तोहफेबहनों
के लिए लाते हैंतोहफे
में क्या मिलने वाला हैबहनें
उत्सुक रहती हैं। बहनें
भी भाई कीसलामती
की दुआ करती हैखुश
रहो तुम सदा भैयायही
प्रार्थना करती है। बहन
भाई का एक दूसरे परहोता
अटूट विश्वास हैरेशम
के धागे से येबंधा
हुआ त्यौहार है।
भैया
मेरेअच्छे
भैया मेरे…
सबसे
प्यारे भैया मेरे…
तुम
हो मेरे रखवाले…
मुझसे
ये राखी बन्धवाले…
तेरे
साथ मैं चलूँगी..मेरे
साथ तुम चलना…
तेरी
रक्षा मैं करुगी..मेरी
रक्षा तुम करना..राखी
का ये बंधन प्यारा..इस
बंधन को बांधे रखना..टूटे
ना रिश्तो का धागा…
मजबूत
अपने इरादे रखना…
जब
मैं तुमसे रूठ जाऊं..तो
तुम मुझे मनाना..जब-जब
मैं रोऊँ..तुम
मुझे हंसाना..मेरे
भैया दूर ना जाना..मुझसे
तुम राखी बंधवाना..प्यारे
प्यारे भैया मेरे …
सबसे
अच्छे भैया मेरे….
प्रीत
के धागो के बंधन में,
स्नेह
का उमड़ रहा संसार,
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सारे
जग में सबसे सच्चा,
होता
भाई बहन का प्यार,
नन्हे
भैया का है कहना,
राखी
बांधो प्यारी बहना.. सावन
की मस्तीली फुहार,
मधुरिम
संगीत सुनती है,
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मेघों
की ढोल ताप पर,
वसुंधरा
मुस्काती है…
आया
सावन का महीना,
राखी
बांधो प्यारी बहना. धरती
ने चाँद मामा को.इंद्रधनुषी
राखी पहनाई,
बिजली
चमकी खुशियों से,
रिमझिम
जी ने झड़ी लगाई.. राजी
ख़ुशी सदा तुम रहना,
राखी
बाँधों प्यारी बहना.
आपको उपर दिए गये रक्षाबंधन कविता कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताये और अगर
आपको शायरी पसंद आई तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले!
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});