Polytechnic क्या है (what is Polytechnic in Hindi) जब एक बच्चा पढ़ाई करता है तो वह हमेशा यही सोचते रहता है कि आगे भविष्य में क्या किया जाये, क्या काम किया जाये. जिससे वह एक सफल इन्सान बन सकता है और इन्ही सब बात के चलते आपके दोस्त, फैमिली, रिश्तेदार आपको पॉलिटेक्निक करने की सलाह देते है और वह यह भी कहते है कि पॉलिटेक्निक वालो का फ्यूचर में बहुत सारा स्कोप होता है.
अगर आप Technical Area में आना चाहते है और सोच रहें है कि क्यों का Polytechnic किया जाये, लेकिन आपके मन में बहुत सारे ऐसे Questions है जैसे कि आखिर यह Polytechnic होता क्या है, Polytechnic इसका मतलब क्या है, Polytechnic का इतिहास क्या है Polytechnic का Opportunities मतलब Job मिलेगी या नहीं?, Polytechnic में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, Polytechnic के लिए Qualification क्या होनी चाहिए, एडमिशन होने के लिए क्या करना पड़ता है और Polytechnic का एडमिशन fees क्या है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आप अगर Polytechnic के बारें में सभी जानकारी आसान शब्दों में जानना चाहते है तो आपको यह Polytechnic आर्टिकल शुरू से अंत तक जरुर पढ़नी चाहिए. जिसमें हम आपको Polytechnic से Related सभी तरह के Question & Answer पर बात करने वालें है. Polytechnic Complete Information in Hindi
Polytechnic क्या है (what is Polytechnic in Hindi)
Polytechnic एक बहुत ही अच्छा डिप्लोमा Technical Course होता है तथा Polytechnic Course Durations three Years का होता है लेकिन कुछ ऐसे भी Polytechnic Branch Available है जिसका Course Durations 2 Year का ही होता है.
Polytechnic इसका मतलब क्या है
Polytechnic में Many का मतलब बहुत सारा तथा Technical का मतलब बहुत सारी कलाएं. मतलब Polytechnic में बहुत सारा technical चीजे सीखाया जाता है. Polytechnic को कारीगरी शिक्षा भी कहा जाता है. इसमें Students को Practical और Oriented Skill अन्य किसी तरह के course के मुकाबले अधिक सीखाया जाता है. ताकि आप आगे चलकर के वह अपने फ़ील्ड में अपना अच्छा कैरियर बना सकें तथा इस दुनिया को अपनी मदद कर सकें.
पॉलिटेक्निक करने क लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (Polytechnic Qualification in Hindi)
हर डिप्लोमा कोर्स के भांति स्टूडेंट्स को जो पॉलिटेक्निक करने चाहते है उनको 10th या 12th का एग्जाम पास होनी चाहिए. पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के 10th या 12th में कम से कम 35% मार्क्स होना चाहिए तथा कोई स्टूडेंट्स पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स 12वी. के बाद करता है तो उन्हें साइंस, मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट में से यह तीन सब्जेक्ट मेंन सब्जेक्ट होना चाहिए.
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदा क्या है (Benefits Of Polytechnic Course In Hindi)
आप जब पॉलिटेक्निक कोर्स करने की सोच रहें है तथा इसमें एडमिशन लेना चाहते है तब आपको कुछ ऐसी बातें जानना चाहिए, जिससे आपको यह पता चल सके कि आखिर पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे क्या-क्या है. पॉलिटेक्निक कोर्स करने के निम्नलिखित फायदे होते है:-
1. पॉलिटेक्निक आप डायरेक्ट 10th या 12th के बाद कर सकते है.
2. अन्य कोर्स के मुकाबले आपको पॉलिटेक्निक में अधिक प्रैक्टिकल कोर्स सिखाये जाते है, जिससे आप अन्य किसी कोर्स के स्टूडेंट्स से बेहतर बन सकते है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
3. पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आपके नाम के पहले इंजिनियर लग जायेगा जो बहुत बड़ी बात होती है.
4. पॉलिटेक्निक कोर्स करके आप आगे का पढ़ाई नहीं करके जॉब कर सकते है.
5. जो स्टूडेंट्स पॉलिटेक्निक किए होते है उन्हें आईटीआई के मुकाबले अच्छी सलेरी और जॉब मिलती है. कंपनी ऐसे स्टूडेंट्स को अधिक मात्रा में जॉब करने को देती है.
6. आप जब पॉलिटेक्निक कर लेते है तब आप डायरेक्ट इंजीनियरिंग के सेकंड इयर में एडमिशन ले सकते है.
सभी पॉलिटेक्निक कोर्स का नाम (All Polytechnic Course Name)
आपको पॉलिटेक्निक में बहुत सारी ऐसी कोर्सेज ब्रांच मिल जाती है जिसे आप किसी में से एक को कर सकते है. यह आपको खुद तय करना है कि आपको किस एरिया में अपना कैरियर बनानी है आप उसी के हिसाब से नीचे दिया गया किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते है तथा उसकी पढ़ाई करके अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है.
Ø Architectural Assistantship
Ø Art for Drawing Teacher
Ø Automobile Engineer
Ø Cosmetology & Health (2 Years)
Ø Chemical Engineering )
Ø Civil Engineering
Ø Civil Engineering (Constructions Technology)
Ø Civil Engineering (Public Health And Environment Engineering Only For Girls)
Ø Applied Art (Only For Girls)
Ø Computer Engineering
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Ø Electric Engineering
Ø Electronic & Communication Engineering
Ø Electronic Engineering (Digital Electronics)
Ø Electronic Engineering (Medical Electronics)
Ø Fashion Design (Only for Girls)
Ø Garment Fabrications Technology
Ø Information Technology Enabled Services & Management
Ø Instrumentation & Control
Ø Interior Design (Only For Girls)
Ø Library & Information Science (Only for Girls, Duration 2 Year)
Ø Mechanical Engineering
Ø Mechanical Engineering (Maintenance Engineering)
Ø Medical Laboratory Technology
पॉलिटेक्निक कोर्स का फीस कितना होता है (Polytechnic Course Fees in Hindi)
अगर आप पॉलिटेक्निक किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको अधिक फीस देने पड़ सकते है तथा अगर आप इंटेरेन्स एग्जाम देकर उसमें अच्छे मार्क्स लाते है तब आपको Per Semester का 10 हजार से 15 हजार तक फीस देने पड़ सकते है. यह डिपेंड करता है कि आप पॉलिटेक्निक में कौनसे ब्रांच से पढ़ाई कर रहें है.
वही अगर हम बात करें प्राइवेट कॉलेज में पॉलिटेक्निक कोर्स फीस की तो इसमें आपको Per Year30 हजार से 1 लाख तक फीस देने पर जायेंग. यह डिपेंड करता है कि आप किस पॉलिटेक्निक ब्रांच के साथ पढ़ाई कर रहें है. अगर आपके पास इतना सारा पैसा नही है तब आप पॉलिटेक्निक का इंटेरेन्स क्लियर करें, जिससे आपको फीस कम देनी पड़े और आप इंटेरेन्स कोर्स को कर सकें.
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कैसे करें (How to do Polytechnic in Hindi)
आपको पॉलिटेक्निक करने के लिए दो ऑप्शन मिलती है पहली यह कि आप किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट में डायरेक्ट एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते है और दूसरी आपको पॉलिटेक्निक के लिए इंटेरेन्स एग्जाम देना होगा तथा उसमें आपको सफल होना होगा. इसके बाद आप अगर पॉलिटेक्निक का एग्जाम पास कर जाते है तो सरकार की ओर से आपको सारी सुविधा मुहैया कराया जायेगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आपको एक गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कराने वाली कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया जायेगा. आपको किस स्तर के कॉलेज में पॉलिटेक्निक के पढ़ाई करने के लिए भेजा जायेगा, वह तय आप खुद करते है. आप पॉलिटेक्निक इंटेरेन्स एग्जाम में कितना प्रतिशत मार्क्स लाते है उसी के आधार पर आपको कॉलेज पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए दिया जाता है.
आप जब ऐसे गवर्मेंट कॉलेज में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने जाते है तब आपको कम पैसा देना पड़ता है आपकी तथा उसके अलावा पढ़ाई, हॉस्टल इत्यादि का पैसा गवर्नमेंट देती है इसके लिए आपको पॉलिटेक्निक इंटेरेन्स एग्जाम पास करना होता है जो कठिन होती है.
Polytechnic के लिए प्राइवेट कॉलेज को सेलेक्ट कैसे करें
आप चाहे कोई भी कोर्स करने की सोचे तथा उसमें एडमिशन लेने की सोचे तब आपको एक बात का ख्याल रखना होगा कि वह कॉलेज का मान्यता प्राप्त है या नही. अगर आप बिना सोचे किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले लेते है तब आपको बहुत बड़े समस्या में पड़ सकते है. जब भी एडमिशन ले तब यह जाँच करें कि वह कॉलेज राज्य सरकार या भारत सरकार NAAC से मान्यता प्राप्त है कि नही. जो कॉलेज पूर्ण रूप से सही हो उसी में एडमिशन ले.
पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कैसे करें
जब आप प्राइवेट या इंटेरंस एग्जाम पास करके पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के लिए अपना कॉलेज जाते है तब आपको वहाँ पर जैसे आप स्कूल जाते है वैसे ही आपको पढ़ाई करनी होती है तथा सभी चीजो को ध्यानसे समझना होता है. आप जितना अधिक पॉलिटेक्निक की पढ़ाई को समझने में देंगे उतना ही स्किल आपके अन्दर और आयेगी. चूँकि इसमें अधिक प्रैक्टिकल पढ़ाई होती है जिस वजह से स्टूडेंट्स पॉलिटेक्निक की पढ़ाई में अधिक सीख पाते है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आप जो भी पॉलिटेक्निक कोर्स का चुनाव करके कॉलेज पढ़ने के लिए आये है आपको उसमें मन लगाकर पढ़ाई करनी है तथा सभी चीजो को ध्यान से समझना है. तभी आपका जब एग्जाम हो तो उसमे आप अच्छे मार्क्स ला सकें जिससे आपको एक अच्छी सलेरी वाली जॉब मिल सकें.
पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करें (After Polytechnic in Hindi)
जब आप पॉलिटेक्निक का कोर्स का फाइनल एग्जाम देकर उसे पास कर जाते है तब आपको उसका सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसमें आपकी पूरी जानकारी तथा आपने एग्जाम में कितना बेहतर किया है उसके बारें में लिखी हुई रहती है. पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको चाहिए कि आप इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करें. जब आपका पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी हो जाती है तब आपके कॉलेज कई कंपनी को बुलाती है जो आपको जॉब देते है.
आपको उसके लिए वह कंपनी प्रैक्टिकल इन्टरव्यू को क्लियर करना होगा. आप जब इसे पास कर जाते है तब आपको वह कंपनी में जॉब मिल जाती है. आपकी सैलेरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने पॉलिटेक्निक में कितना चीजो को बारीकी से सीखा तथा आपमें अभी कितना स्किल है. इसलिए आपको शुरू से ही मेहनत करके पॉलिटेक्निक की पूरी पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाये.
दूसरा यह है कि आप जॉब नहीं करके आगे की पढ़ाई B.tech Second Year में सीधे एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते है जिससे आपके डिग्री का और अधिक वैल्यू बढ़ जायेगी और आपको और नई-नई चीजे आपके कोर्स के अनुसार सीखने को मिलती है.
आखरी शब्द
आपने इस आर्टिकल में यह Polytechnic होता क्या है, Polytechnic इसका मतलब क्या है, Polytechnic का इतिहास क्या है Polytechnic का Opportunities मतलब Job मिलेगी या नहीं?, Polytechnic में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, Polytechnic के लिए Qualification क्या होनी चाहिए, एडमिशन होने के लिए क्या करना पड़ता है और Polytechnic का एडमिशन fees क्या है. के बारें में जाना.
आशा करता हूँ आपके मन में जो भी सारे सवाल चल रहे the Polytechnic से रिलेटेड वह सभी का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा. अब भी आपके मन में कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट करके पूछे हम आपके सभी सवाल का जवाब देंगे. इसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें. शुरू से अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
Thanks to Reading This Post
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Intrest exam kab hota hai?