Advertisements
ग्राम पंचायत में Pass सभी Government Plan का Full Details Internet पर कैसे जाने??? – Indian Student Help

ग्राम पंचायत में Pass सभी Government Plan का Full Details Internet पर कैसे जाने???

Hello Reader इस Post में आप सीखेंगें कि कैसे आप अपनी ग्राम पंचायत में हो रही सरकारी कामों का विवरण जान सकते है. Indian Leader को तो सभी अच्छे तरीके से जानते है कि वो सबसे पहले अपना घर ही भरने में ही लगे होते है. मैं यहाँ पर किसी भी Political  Party की बात नहीं करता हूँ. मैं तो बस आपको इस Article के माध्यम से ये बताने वाला हूँ कि आपके ग्राम पंचायत में Government Pass Plan का Full Details कैसे जान सकते है.
अगर आपके ग्राम पंचायत के Leader आपके ग्राम पंचायत की Work के लिए सभी Details आपसे मांगता है लेकिन वह Government के माध्यम से आपके दिए गए Details से Plan Pass कर दिया जाता है और आपके ग्राम पंचायत Leader यह कहके पीछा छुड़ा लेता है कि इस Work को Government करना नहीं चाहती???
कई बार ऐसा होता है कि हमारे ग्राम पंचायत तो उस Work को तो करते है लेकिन Government ने उन्हें जितना रुपया उन्हें दिए है उतना का वो काम नहीं करते है.
आपको मै एक ऐसी Website से अवगत कराने वाला हूँ जो आपके ग्राम पंचायत. Block, District इत्यादि में Pass Government Plan, Job और भी बहुत कुछ के बारें में जानकारी देता है, लेकिन मैं आपको बस ग्राम पंचायत में Pass Government Plan और उस Plan में कितना रुपया आया है और उस List में ग्राम पंचायत के किनके यहाँ Work करना है इन सभी Matter पर आपको जानाकारी दूंगा. तो चलिए हम बिना समय गवाएँ Direct Topic पर आते है.

ग्राम पंचायत में Pass सभी Government Plan का Details कैसे जाने       
1. सबसे पहले आप   www.mgnarega.nic.in Website को Open करें. उसके बाद आपके सामने नीचे बताया गया ScreenShort जैसा Home Page Open होगा. यहाँ पर आपको Panchayats GP/PS/ZP वालें Option पर Click करें.

 
2. उसके बाद आपके सामने New Window Page Open हो जाएगा. जैसा नीचे ScreenShrot में दिखाया गया है. वहाँ पर आपको Gram Panchayats वाले Option पर Clickकरें.

 
3. यहाँ पर Click करते ही आपके सामने फिर से New Window Page Open हो जाएगा. जैसा नीचे ScreenShort में दिखाया गया है. यहाँ पर आपको Generate Reports  वालें Option पर Click करना है.

4. आपके सामने New Window Page Open हो जाने के बाद आप India के किस State से Belong करते है उसे Select करें. जैसा नीचे ScreenShort में दिखाया गया है.

5. अपना State Choose करने के बाद आपसे सामने New Window Page Open होगा जैसा नीचे ScreenShort में बताया गया है.

6. यहाँ पर आपसे जो भी पुछा जा रहा है उसे Select कर के Proceed वालें Button पर Click कर दीजिए.
7.आप नीचे देख सकते है मैंने अपना ग्राम पंचायत में Pass सभी Government Fond की Full Details देख पा रहा हूँ.

ठीक इसी तरह आप भी अपने ग्राम पंचायत में Pass सभी Government Plan का Full Details देख सकते है. अगर आपके ग्राम पंचायत Leader Work तो कर रहें है लेकिन जितना रुपया आया है उतना उतना का नहीं कर रहे है उनसे इसकी शिकायत करें अगर फिर भी नहीं माने तो उन्हें इसका ScreenShort जरुर दिखाएँ और अपने हक की माँग करें. आपकी  आवाज शायद आपका हक दिला दें.

आशा करता हूँ आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी. आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें 


Thanks to Reading This Post

Leave a Comment