Advertisements
पैरामेडिकल क्या है और इसके लिए योग्यता, कोर्सेज, नौकरी की पूरी जानकारी हिंदी में – Indian Student Help

पैरामेडिकल क्या है और इसके लिए योग्यता, कोर्सेज, नौकरी की पूरी जानकारी हिंदी में

पैरामेडिकल कोर्स क्या है और कैसे करें जब बात मेडिकल की क्षेत्र में कैरियर बनाने की आती है तो Paramedical कोर्स का जिक्र जरूर होती है। इस आर्टिक्ल में हम आपको बताने वालें है कि Paramedical course kya hai aur eski taiyari kaise kare अगर आप भी अपना कैरियर Paramedical में बनाना चाहते है और इसके बारें में जानना चाहते है तो इसे लास्ट तक पढ़ते रहें।

पैरामेडिकल क्या है और इसके लिए योग्यता, कोर्सेज, नौकरी की पूरी जानकारी हिंदी में
पैरामेडिकल क्या है

कुछ सालों से Paramedical course की demand बहुत ही बढ़ी है और आज के युवा मेडिकल की क्षेत्र में पैरामेडिकल कोर्स करने की ईक्षा अधिक जाहीर करते है क्योंकि इस कोर्स में आप बहुत कुछ तो सीखते ही है इसके साथ ही अपने experience के जरिये नौकरी भी आपको जल्द ही मिल जाती है।

पैरामेडिकल क्या है | Paramedical in hindi

मेडिकल साइन्स से जुड़ा यह पैरामेडिकल विशेष स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी होते है जिनका काम अस्पताल के भीतर रोगियो की देखभाल करना तथा उनका इलाज़ करना होता है इसके साथ ही अगर कोई आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सहायता और लोगों की जाँच के लिए पैरामेडिकल टीम की जरूरत पड़ती है।

जो किसी भी स्थान पर जाकर वहाँ मौजूद लोगों की जाँच और देखभाल करना होता है। हालांकि पैरामेडिकल के अंदर कई तरह के courses आते है जिससे सभी का काम करने के अलग-अलग एरिया में experience होती है। जो कोई Paramedical से संबधित कोर्स करता है उसे कंप्लीट करने के बाद उन्हे Paramedic नाम से सम्बोधन किया जाता है।

जैसा की हमने आपको बताया की Paramedical के अंदर कई तरह के Courses होती है उसके अनुसार ही एक Paramedic का अलग-अलग काम होता है जिसे डॉक्टर का दूसरा रूप भी कह सकते है इनका नाम Senior डॉक्टर के बाद आती है जो Medical की क्षेत्र में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाते है।

पैरामेडिकल कोर्स कैसे करें | Qualification for paramedical

पैरामेडिकल से संबधित किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले 10वी. कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी या आपको 12वी. कक्षा में साइन्स स्ट्रीम के साथ biology के साथ 45% से अधिक मार्क्स लाने होंगे तो ही आप Paramedical course करने के लिए Admission ले सकते है।

पैरामेडिकल में कुछ ऐसी कोर्स भी है जिसे आप 10वी. कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही कर सकते है जिसे Paramedical Diploma course के नाम से जानी जाती है। इसमें आपको इससे संबन्धित कई चीजों के बारें में बताई जाती है, लेकिन विशेष कोर्स 12वी. के बाद ही होते है।

पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है | Paramedical course duration

अगर आप भी मेडिकल की क्षेत्र में पैरामेडिकल के जरिये इसमें कैरियर बनाना चाहते है तो आपके लिए यह एक बहुत ही बढ़िया career opportunity है। पैरामेडिकल कोर्स 10वी. कक्षा के बाद करने पर 6 महिना से 2 साल तक की होती है तो वहीं इसे 12वी. कक्षा पास करने के बाद करने पर एक साल से 4 साल तक की होती है।

यह सब उस कोर्स पर निर्भर करता है जिसे आप करना चाहते है। पैरामेडिकल से संबधित जितना भी कोर्स है आपका duration अलग-अलग है और सबका study material भी अलग-अलग है। आपको यह तय करना होगा की आपको कौन-सा Paramedical course करना है।

पैरामेडिकल सभी कोर्स की जानकारी

Paramedical Course में मुख्यत: तीन तरह के कोर्स होते है जिनमें पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स और बैचलर डिग्री पैरामेडिकल कोर्स शामिल है। यहाँ हम आपको इन तीनों पैरामेडिकल से संबधित कोर्स के बारें में बताने जा रहे है जिसे आप कर सकते है।

Paramedical diploma course list

पैरामेडिकल डिप्लोमा के अंतर्गत कई तरह कोर्स आते है जिसे आप 10वी. और 12वी. कक्षा में न्यूनतम 45% से अधिक मार्क्स लाने के बाद कर सकते है। जिसका duration 6 महिना से 2 साल या उससे भी अधिक तक हो सकती है यह उस कोर्स के ऊपर ही निर्भर करती है।

  • Diploma in Operation Theater Technology (DOTT)
  • Diploma in X Ray technology
  • Diploma in Radiography and Medical Imaging
  • Diploma in ECG Technology
  • Diploma in Dialysis Technology
  • Diploma in Medical Record Technology
  • Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)
  • Diploma in Ophthalmic Technology
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Anesthesia Technology
  • Diploma in Nursing Care Assistant
  • Diploma in Sanitary Inspector
  • Diploma in Hearing Language and Speech (DHLS)
  • Diploma in Dental Hygiene
  • Diploma in Audiometry Technician
  • Diploma in Audiology and Speech Therapy

Paramedical certificate course list

पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत कई तरह कोर्स आते है जिसे आप 10वी. और 12वी. कक्षा में न्यूनतम 45% से अधिक मार्क्स लाने के बाद कर सकते है। जिसका duration 1 साल से 3 साल या उससे भी अधिक तक हो सकती है यह उस कोर्स के ऊपर ही निर्भर करती है।

  • X-ray / radiology assistant (or technician)
  • Medical laboratory assistant
  • Operation Theater assistant
  • Nursing Care Assistant (Certificate)
  • ECG Assistant
  • Dental assistant
  • Eye assistant
  • CT scan technician
  • Dialysis technician
  • MRI Technician

Paramedical bachelor course list

पैरामेडिकल बैचलर डिग्री के अंतर्गत कई तरह कोर्स आते है जिसे आप 12वी. कक्षा में न्यूनतम 45% से अधिक मार्क्स लाने के बाद कर सकते है। जिसका duration 2 साल से 4 साल या उससे भी अधिक तक हो सकती है यह उस कोर्स के ऊपर ही निर्भर करती है।

  • B. Sc in Operation Theater Technology
  • B. Sc in X Ray Technology
  • B. Sc in Radiography and Medical Imaging
  • B. Sc in Dialysis Technology
  • B. Sc in Medical Record Technology
  • B. Sc in Medical Laboratory Technology
  • B. Sc in Ophthalmic Technology
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • Bachelor of Physiotherapy
  • B. Sc in Speech Therapy
  • BASLP Course
  • B. Sc in Audiology
  • B. Sc in Anesthesia Technology
  • B. Sc in Audiology and Speech Therapy
  • B. Sc in Optometry

पैरामेडिकल में कौन-सा कोर्स करें | Best course of paramedical

ऊपर में आपके लिए कई कोर्स दिया गया है जो सभी पैरामेडिकल से संबन्धित है। आप भी यह सोच रहें होंगे कि आपको Paramedical me kaun sa course karna चाहिए जो आपको best paramedical courses with high salary देगी।

हमने आपके लिए ऐसी कई courses का चुनाव किया है जिसे करने के बाद आपको उस क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिलेगी साथ ही practical skill आपको मिलेगा। जब आपका कोर्स खतम हो जाती है तो आपको job भी जल्द ही लग जायेगी जो आपको अधिक सैलरी भी देगी।

पैरामेडिकल की क्षेत्र में कैरियर बनाकर आप मेडिकल साइन्स के बारें में पढ़ना चाहते है और इसका अपने skill  का इस्तेमाल करके बढ़िया जॉब पाना चाहते है जो आपको अधिक सैलरी भी दे तो आपको इसके लिए Paramedical bachelor degree course ही करना चाहिए इसी के जरिये आप बढ़िया नौकरी भी पा सकते है और अधिक वेतन भी।

Best paramedical courses with high salary

यहाँ कई ऐसे कोर्स के बारें में बताई गई है जिसे आपको 12th के बाद करना चाहिए। अगर आप ऊपर बताई गई बातों के जरिये मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है तो adhik salary wala paramedical course ka list नीचे दिया गया है।

  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Operation theatre Technology
  • B. Sc Nursing
  • B. Sc Medical Lab Technology
  • B. Sc in Renal Dialysis Technology
  • B. Sc in X-Ray Technology
  • B. Sc in Anesthesia Technology
  • B. Sc in Critical Care Technology
  • Bachelor of Neuropathy and Yoga Science

पैरामेडिकल कोर्स में एड्मिशन कैसे लें | Paramedical course admission

आप भी पैरामेडिकल में एड्मिशन लेकर इसकी पढ़ाई करने मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12th class science stream के साथ biology के साथ complete करना होगा जिसमें आपको सबसे न्यूनतम मार्क्स 45% तक होनी चाहिए तो ही आप इसमें एड्मिशन ले सकते है।

इस करने के लिए आपको सबसे पहले किसी बढ़िया कॉलेज का चयन करना होगा जो सरकार से मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही आप इसमें दो तरह से एड्मिशन ले सकते है पहला direct private college में admission और दूसरा entrance exam क्लियर करके भी आप इसमें अपना नामांकन करवा सकते है।

हर साल अप्रैल से मई महिना में paramedical entrance exam का form निकलती है जिसमें आप exam पास करके अपने अनुसार कोर्स को कर सकते है तो वहीं अगर आप इस exam को पास नही भी करते है तो बहुत सारा private और Government college में आप Direct Admission भी ले सकते है।

Top Colleges Offering Paramedical Courses 2020

  • Sharda University, Greater Noida
  • Gujarat University, Ahamdabad
  • Jamiahamdard University, New Delhi
  • KIIT University, Bhubaneswar
  • India Gandhi national open university (IGNOU), New Delhi
  • Lovely Professional University, Punjab
  • Jaipur national university
  • Manipal University
  • University of delhi
  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
  • Christian Medical College, Pune
  • University College of Medical Sciences, University of Delhi
  • Armed Forces Medical College, Pune
  • Seth Gordhandas Sunderdas Medical College, Mumbai
  • Kasturba Medical College Manipal University, Manipal
  • Sri Ramachandra University, Chennai

पैरामेडिकल की तैयारी कैसे करें | Paramedical ki taiyari karne का tarika

जब आप पैरामेडिकल में एड्मिशन ले लेते है तो आपको इसमें बहुत मन लगाकर पढ़ाई करनी होती है और निरंतर प्रयास भी करते रहनी होती है। इस क्षेत्र में आप जितना अधिक practical knowledge पर focus करेंगे आपके लिए उतना ही बढ़िया होगा। नीचे Paramedical ki tiyari kaise kare के बारें में बताई गई है।

  • ग्रुप स्टडी के अलावा आप अकेले में अधिक पढ़ाई करें।
  • एक टाइम टेबल बनाये और जिसमें यह निर्धारित करें की आपको किस समय किस चीज को पढ़ना है।
  • जो चैप्टर आप पहले पढ़ चुके है उसे फिर से पढे और अच्छी तरीके से समझने का प्रयास करें
  • जिस चीज के बारें में आप पढ़ रहे है उसे वास्तविक में कल्पना कीजिये या अगर सुविधा उपलव्ध है तो लैब में उसे practical करें।
  • जो मुख्य पॉइंट आपके सिलैबस में है उसका नोट्स बनाये और हमेशा उसे पढ़ते रहे।
  • पैरामेडिकल की पढ़ाई के दौरान अपना ध्यान किसी अन्य जगह केंदित ना कर मुख्य पॉइंट को समझने का कोशिश करें।
  • आपके मन में जो भी डाउट है उसके क्लास टीचर के साथ साझा कर उसका हल करें।    

पैरामेडिकल करने के बाद क्या करें | After Paramedical

जब आप पैरामेडिकल से संबधित किसी भी कोर्स को करते है तो आपके अंदर उस क्षेत्र के बारें में पूरी जानकारी हो जाती है। Basically medical field practical work करने से और develop होती है। आप अपने filed में जितना अधिक practical learning पर focus करेंगे आपके लिए उतना ही बढ़िया होगा।

Paramedical ke baad आपके सामने दो option होती है पहला आगे पढ़ाई और दूसरा नौकरी करना। आप इस मेडिकल फील्ड में और अधिक चीज सीखना चाहते है और किसी ऊँची पद पर जाना चाहते है तो आप इस क्षेत्र में Master Degree कोर्स कर सकते है। जिससे आपको अधिक नॉलेज तो होगा ही साथ ही साथ आपके पास master level का डिग्री भी होगा।

अगर आप Paramedical Bachelor degree course करने के बाद जॉब पाना चाहते है तो आपके लिए कई ऐसा job opportunities होती है। आप Government job के साथ-साथ Private job के लिए भी Application दे सकते है।

indian doctor with patient
indian doctor with patient

जो रेडियोग्राफी, ऑप्टोमेट्री, मेडिकल लेबोरेटरी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, नर्स इत्यादि जैसे पद प्रमुख है। इसके अलावा आप अपना खुद का मेडिकल शॉप, जांच घर और क्लीनिक भी खोलकर अपना बिज़नस की शुरुआत भी कर सकते है। जिससे आप दूसरों के मदद के साथ-साथ अधिक पैसा कमा सकते है और अन्य लोगों को नौकरी भी दे सकते है।

पैरामेडिकल सैलरी | Paramedical Salary in India

अब बात आती है कि अगर हम पैरामेडिकल कोर्स करते है तो हमें कितना सैलरी मिलेगा तो हम आपको बता दे यह आपके कोर्स और आपके द्वारा किया गया कॉलेज रैंकिंग और आपका work experience के ऊपर ही निर्भर करता है। इसके साथ ही आप ऊपर बताए गये किस पद के लिए एप्लिकेशन देते है और किस तरह के हॉस्पिटल में काम करना चाहते है।

अगर हम एक पैरामेडिकल यानि Paramedic की बात करें तो इनकी सबसे न्यूनतम salary 10 हजार से सबसे अधिकतर salary पाँच लाख रुपया तक की होती है। जो यह सब आपके आपके ऊपर बताये गये बातों पर ही निर्भर करता है। अगर-अलग जॉब की अलग-अलग सैलरी होती है जो निम्नलिखित है:-

  • Radiology Technician (10,000 to 50,000 per month)
  • Health care assistance (5000 to 15000 per month)
  • Dialysis Assistance (20,000 to 50,000 per month)
  • Lab technician (10,000 to 70,000 per month)  

इंडिया में अगर हम Paramedical Average Salary in india की बात करें तो वह 15 हजार 4 सौ 81 रुपया है इसे और अधिक बढ़ाने के लिए और किसी ऊँचे पर पर जाने के लिए तथा मेडिकल साइन्स में अपना नाम रौशन करने के लिए आपको अधिक practical work करना होगा।

यह क्षेत्र ना सिर्फ एक पेशा है बल्कि सेवा और भाव का दूसरा रूप भी है। आप भी Paramedical course करना चाहते है तो आपको इसे जरूर करना चाहिए और मन लगाकर इसकी तैयारी करें और ईश्वर के दूसरा रूप में काम करिए।

अंतिम शब्द

आपने इस Article में Paramedical course kya hai aur ese kaise kare के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

आपको लगता है कि यह Information सबके साथ Share करनी चाहिए तो इसे Social Media Facebook, Whatsapp इत्यादि पर अवश्य Share करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…   

15 thoughts on “पैरामेडिकल क्या है और इसके लिए योग्यता, कोर्सेज, नौकरी की पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. bhai ji aap bahut acha likhte hai… .. or aap konsi theme use kar rahe hai .. kya mujh etheme mil sakti hai…. or hai mujhe aapse kuch baat bhi karni hai to pls mujhe email kare……

    Reply
  2. काफी अछे से और रोचक तरीके से आपने सबकुछ समझाया है। शायद ही कोई जानकारी हो जो छूट गई है इतनी डीप डीटेल शेयर करने के लिए धन्यवाद

    Reply
    • शुक्रिया ऐसे ही ज्ञानवर्धक चीजे पढ़ने के लिए ब्लॉग विजिट करते रहे।

      Reply

Leave a Comment