क्या आप जानते है कि मेटाडाटा क्या होती है | what is metadata in hindi आपके पास भी किसी अंजान व्यक्ति का तस्वीर है और आप यह जान नहीं पा रहें है कि यह व्यक्ति कौन है तो आप ऐसी स्थिति में उसका फोटो का मेटाडाटा के जरिये जान सकते है कि यह किसका छवि है।

यहाँ हम आपको Top 5 Online Exif Viewer वेबसाइट्स के बारें में बताने वालें है जहाँ से आप किसी भी फोटो को अपलोड करके उसका सभी जानकारी हासिल कर सकते है। जैसे उसे कहाँ क्लिक किया गया है, किस कैमरा से क्लिक किया गया है, इत्यादि सभी जानकारी आप ऑनलाइन ही जान सकते है।
मेटाडाटा क्या है | What Is Exif Metadata In Hindi
Photo Exif In Hindi यह एक ऐसी सहायक जानकारी होती है जो किसी भी छवि में समाहित रहती है। जिसमें उस फ़ाइल के बारें में सभी जानकारी समाहित रहती है। एक फोटो मेटाडाटा में इतना सारी जानकारी दी हुई रहती है जिसका एक साधारण इंसान उम्मीद नही कर सकता है।
उदाहरण के लिए आप जब भी अपने मोबाइल फोन के जरिये किसी भी चीज का फोटो क्लिक करते है तो उस फोटो के साथ भी बहुत सारा जानकारी उसमें समाहित रहती है, जिसे मेटाडाटा के नाम से जाना जाता है।
उसमें कई तरह की जानकारी जैसे इस फोटो को कब क्लिक किया गया है, कहाँ किया गया है, किस कैमरा से किया गया है, किस मोबाइल एप्प से क्लिक किया गया है, किस सॉफ्टवेर से एडिटिंग किया गया है, मोबाइल का मोडेल क्या है इत्यादि जैसी अहम जानकारी आप उस फोटो के मेटाडाटा के जरिये जान सकते है।
मूल रूप से यह सभी Exif Data Hide होती है, जो दिखाई नही देती है। इसे Unhide करने के लिए Exif Viewer की सहायता ली जाती है। कई सॉफ्टवेर के जरिये भी Image Metadata जान सकते है, लेकिन हम आपको यहाँ ऑनलाइन फ्री में किसी भी फोटो का मेटाडाटा जानने के बारें में बताने वालें है।
मेटाडाटा का प्रकार कितना होता है | Types of Metadata
मूल रूप से मेटाडाटा का छ: प्रकार होता है जो निम्नलिखित है :-
1. IPTC-IIM
2. IPTC Core & Extension
3. PLUS
4. XMP
5. Exif
6. Dublin Core
टॉप 5 ऑनलाइन मेटाडेटा और एक्सफ़ व्यूअर | Online Metadata And Exif Viewer
आपको हम पाँच ऐसे शीर्ष वेबसाइट्स का उदाहरण देने वालें है, जिसके जरिये आप किसी भी फोटो का डीटेल जान सकते है। यह सभी Online Metadata And Exif Viewer Tool बड़े काम की है। आप इसके जरिये अंजान फोटो के बारें में जान सकते है।
1. Jeffrey’s Image Metadata Viewer
यह एक फ्री Photo Metadata Detector Tool है। जिससे आप किसी भी फोटो को अपलोड करके या उसका सोर्स लिंक के जरिये उस तस्वीर के बारें में काफी हद तक जानकारी हासिल कर सकते है। जिसमें आप उसका कैमरा का नाम, मोडेल, जगह, एडिटिंग सॉफ्टवेर, तारीख, फिल्टर इत्यादि जैसी जानकारी हासिल कर सकते है।
बस आपको इस वेबसाइट http://exif.regex.info/exif.cgi पर जाना है और वहाँ उस फोटो को अपलोड करना है, जिसके बारें में आप जनना चाहते है। उसके बाद आप चार्ट में देख सकते है कि उस फोटो के बारें में बहुत सारा जानकारी दिख रही है, जिसका आपने कभी उम्मीद भी नही किया था।
2. Pic2map
यहा एक बहुत ही अच्छा Online Photo Exif Tool है। जिसका इस्तेमाल लाखों लोगों ने किया है। आप इस टूल के जरिये किसी भी फोटो का डिटेल्स जैसे:- कैमरा इन्फॉर्मेशन, फ़ाइल इन्फॉर्मेशन, तारीख & समय, GPS इन्फॉर्मेशन, लोकेशन इन्फॉर्मेशन इत्यादि जैसी जानकारी हासिल कर सकते है।
इसके लिए आपको इस वेबसाइट https://www.pic2map.com/ को ओपेन करना है और वहाँ दिख रहा फोटो अपलोड वालें जगह में कोई भी फोटो अपलोड करना है, जिसके बारें में आप जानना चाहते है। यह सब करने के बाद आप देख सकते है उस फोटो का सारा मेटाडाटा और Exif इन्फॉर्मेशन दिया हुआ है।
3. Metapicz
यह ऑनलाइन टूल किसी भी फोटो का बहुत हद तक जानकारी देने में मदद करता है जो पहले से मेटाडाटा हाइड होती है उसे उनहाइड करती है और आपको उसका इन्फॉर्मेशन देती है। जैसे:- कैमरा की जानकारी, तारीख और समय, उसका IP Address, एडिटिंग सॉफ्टवेर जैसी जानकारी देती है।
आप http://metapicz.com/#landing वेबसाइट को ओपेन करने के बाद सेलेक्ट वालें ऑप्शन के जरिये या उस फोटो का लिंक पेस्ट करके Go Button पर Click करने के बाद आपके सामने कई तरह की जानकारी उस फोटो के बारें में आ जायेगी, जिसे आप देखकर उसके बारें में जान सकते है।
4. Exif-viewer
यह भी काफी उपयोगी exif viewer टूल है जिसके जरिये आप किसी भी फोटो का तारीख और समय, कैमरा मोडेल और वर्शन, कैमरा रूप, मोबाइल मोडेल, सॉफ्टवेर और उस जगह उस कैमरा से कितना फोटो लिया गया है। यह सभी जानकारी आप इस ऑनलाइन मेटाडाटा टूल के जरिये जान सकते है।
यह सब जानने के लिए आपको सबसे पहले http://exif-viewer.com/ इस वेबसाइट पर जाना है और फोटो अपलोड या उसका लिंक पेस्ट करना है और उसके बाद Show Exif Button पर Click करना है। अब आप देख सकते है कि कई तरह की जानकारी आपके सामने दिख रही है।
5. Verexif
यह वेबसाइट आपको अन्य ऑनलाइन मेटाडाटा टूल के अपेक्षा कम जानकारी किसी भी फोटो का डेटा है, लेकिन यह भी आपको कई अतरह की photo exif के बारें में बताता ही है। जैसे:- किसी भी फोटो के लेने में लगा कैमरा का नाम, मोडेल, समय & तारीख, GPS Latitude, क्वालिटी और उसका Google Maps के जरिये पता बताने में मदद करता है।
आप https://www.verexif.com/ लिंक पर जाकर किसी भी फोटो को अपलोड करें, जिसके बारें में आप जानना चाहते है उसके बाद Ver Exif बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने उस फोटो का मेटाडाटा दिखने लग जायेगा, जिसके जरिये आप उस तस्वीर के बारें में कई जानकारी हासिल कर सकते है।
नोट:- यह सभी exif detector वैसे फोटो का मेटाडाटा बताने में सक्षम नही है जो किसी ऐसे मैसेजिंग एप्लिकेशन जैसे WhatsApp, Facebook के जरिये प्राप्त किया गया हो, क्योंकि यह सभी एप्लिकेशन उस तस्वीर को सुकंचित करके उसका जानकारी पहले ही डिलीट कर देती है।
फोटो का exif metadata कैसे डिलीट करें
How to delete photo exif metadata आप अपना किसी प्राइवेट फोटो का हाइड मेटाडाटा को डिलीट करना चाहते है, जिससे कोई भी उसके बारें में नही जान सकें तो आप यह बड़ी ही आसानी से कर सकते है। इसके लिए नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले कम्प्युटर में राइट क्लिक करेक सबसे नीचे दिया गया properties वालें ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. फिर Details वालें Option पर क्लिक करें।
3. नीचे आप देखेंगे कि Remove Properties And Personal information होगा। बस आपको उसपे क्लिक करना है।

4. Remove the following properties from this file वालें ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब आप क्या-क्या डिलीट करना चाहते है उसे Select करे और Ok बटन पर क्लिक करें।
अब आपका फोटो में पहले से हाइड सभी मेटाडाटा डिलीट हो चुकी है जिसे अब कभी भी Recover नही किया जा सकता है। इसी Remove Exif Metadata को आप Online भी कर सकते है। इसके लिए नीचे दिया गया Step Follow करें।
1. सबसे पहले इस https://www.verexif.com/en/ लिंक पर क्लिक करें।
2. यहाँ उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसका Exif डिलीट करना चाहते है।
3. फिर Remove Exif वालें बटन पर क्लिक करे।
4. यह सब करने के बाद स्वतः उसका बिना exif डाटा वाला फोटो डाउनलोड हो जायेगा।
तो देखा आपने किसी भी फोटो का डिटेल्स कैसे जान सकते है और यह सभी डिटेल्स को डिलीट भी कैसे कर सकते है। तकनीक की भाषा में इसे exif मेटाडाटा कहाँ जाता है।
आखरी शब्द
आपने इस आर्टिक्ल में मेटाडाटा क्या होता है और किसी भी फोटो के बारें में कैसे जाने के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
आपको लगता है कि यह इन्फॉर्मेशन सबके साथ साझा करनी चाहिए तो इसे सोशल मीडिया फेसबुक, WhatsApp इत्यादि पर अवश्य शेयर करें। शुरू से अंत तक इस आर्टिक्ल को पढ़ने करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…