Advertisements
कैसे एक ऑटो ड्राइवर का बेटा बना क्रिकेट की दुनिया का बादशाह आइए जानते है मोहम्मद सिराज की जीवनी के बारे में Biography of mohammad siraj – Indian Student Help

कैसे एक ऑटो ड्राइवर का बेटा बना क्रिकेट की दुनिया का बादशाह आइए जानते है मोहम्मद सिराज की जीवनी के बारे में Biography of mohammad siraj

मोहम्मद सिराज का जन्म ( Birth of Mohammad Siraj ) 

कैसे एक ऑटो ड्राइवर का बेटा बना क्रिकेट की दुनिया का बादशाह आइए जानते है मोहम्मद सिराज की जीवनी के बारे में Biography of mohammad siraj
कैसे एक ऑटो ड्राइवर का बेटा बना क्रिकेट की दुनिया का बादशाह आइए जानते है मोहम्मद सिराज की जीवनी के बारे में Biography of mohammad siraj

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद शहर में हुआ। मोहम्मद सिराज का बचपन का जीवन बेहद परेशानियों और कठिनाइयों से होकर गुजरा है। सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर है जो की बड़ी मुश्किलों और काफी मेहनत से अपने घर का खर्चा उठा रहे थे मगर इन सबके बावजूद भी उनके पिता ने उन्हें कभी नहीं रोका और हमेशा से उनके आगे बढ़ने की कामना करते रहे और सिराज के क्रिकेट कॅरियर के बीच कभी नहीं आये।

सिराज का परिवार (Siraj family)

सिराज का परिवार बेहद गरीब था उनके पिता का नाम मोहम्मद गौस है जो की एक ऑटो ड्राइवर है। वही उनकी माँ का नाम शबाना है जो की अपने आस-पास रहने वाले लोगो के घरों में काम किया करती है। वही उनका एक भाई है जो की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

मोहम्मद सिराज का क्रिकेट सफर (Mohammad Siraj cricket journey)

मोहम्मद सिराज कहते है की उन्होंने सात साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनका कहना है की आज से लगभग 6 साल पहले यानी की 2015 में उन्होंने गंभीर रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सिराज ने एक इंटरव्यू में बताया की एक क्लब मैच था और उसके कप्तान उनके मामा थे। सिराज कहते है की ये मैच 25 ओवर का था और इसमें मैंने सिर्फ 20 रन देकर 9 विकेट लिए थे। इस दौरान मेरे मामा बेहद खुश हुए और मुझे इनाम के रूप में 500 रुपए दिए। ये एक क्रिकेटर के रूप में मेरी पहली कमाई थी।

Read : डॉ हर्षवर्धन की जीवनी | Dr Harsh Vardhan Biography in Hindi

सिराज के खेलने का तरीका (Siraj’s way of playing)

अगर आप क्रिकेट देखते हो तो आपको अच्छे से पता होगा की मोहम्मद सिराज किस तरह के गेंदबाज है। वह एक फ़ास्ट बॉलर के रूप में गेंदबाजी करते है और इसके साथ ही काफी आक्रमता के साथ गेंदबाजी करते है। वही बल्लेबाजी में भी सिराज काफी आक्रमक दिखाई देते है।

सिराज का आईपीएल में डेब्यू (Siraj debut in IPL)

कैसे एक ऑटो ड्राइवर का बेटा बना क्रिकेट की दुनिया का बादशाह आइए जानते है मोहम्मद सिराज की जीवनी के बारे में Biography of mohammad siraj
कैसे एक ऑटो ड्राइवर का बेटा बना क्रिकेट की दुनिया का बादशाह आइए जानते है मोहम्मद सिराज की जीवनी के बारे में Biography of mohammad siraj

Read : पुष्पम प्रिया चौधरी की जीवनी | Pushpam priya chaudhary biography in hindi

अपने रणजी मैच और फर्स्ट क्लास मैच में दमदार प्रदर्शन से सिराज ने चयन करताओ का ध्यान अपनी और खिंचा। जिसके बाद साल 2017 में 10वे आईपीएल के सीजन में सनराइज हैदराबाद ने सिराज को उनकी बेस्ट कीमत 20 लाख से कई गुना लगभग 2.6 करोड़ में खरीदा। इस दौरान उन्हें इस सीजन में 6 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा अच्छी तरह उठाया। इस दौरान वह कुल 10 विकेट अपने नाम किये। सनराइज हैदराबाद के बाद रॉयल चैलेंजर बंगलौर की नजर इस चमचमाते सितारे की तरफ पड़ी और उन्होंने सिराज को 2.6 करोड़ में अपनी और शामिल कर लिए। जिसके बाद वह शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और RCB के मुख्य गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभा रहे है।

भारतीय क्रिकेट टीम में मोहम्मद सिराज का डेब्यू (Mohammad Siraj debut in Indian cricket team)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के भारतीय टीम में डेब्यू की बात करे तो टी-20 मैच में उन्होंने 4 नवम्बर 2017 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किये थे। वही अगर वन-डे की बात करे तो 15 जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। इसके अतिरिक्त टेस्ट मैच की बात करे तो मोहम्मद सिराज ने 26 दिसंबर 2020 के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेले थे।

Leave a Comment