Hello Reader यह
पहला Post है Blogging का आगे
आने वाले Post में हम
Blogging करना
सीखेंगे. बहुत ही महत्वपूर्ण Article है. Internet पर आप
जितना भी सामग्री Search करते
है उसमें से लगभग 75% आपके
सभी सवालों का जवाब किसी ना किसी Blog ही देता है. पिछले Post में मैंने आपको Blog के बारें में बताया था उसे अभी तक अपने नहीं पढ़ा है तो सबसे
पहले उसे पढ़े.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
भी पढ़ें
Blog और Website क्या है तथा
इनमें अंतर क्या है (Full Details)
Blog को हम
एक डायरी कह सकते है, जिस
प्रकार पहले जमाने के लोग एक दुसरे तक अपनी बात पहुँचाने के लिए Latter, Book आदि को
लिखा करते है वही काम Internet कि
दुनिया में Blog या Website करती
है. इससे पहले कि मैं आपको
बताऊँ कि Free में Blog कैसे
बनता है उससे पहले मै आप सभी को कुछ सुझाव देना चाहता हूँ. यह सुझाव मेरे एक Visitor ने दिए
है. जो मैं आपको इस Post में
उनकी सुझाव को बता दे रहा हूँ.
अधिकतर लोग Facebook Whatsapp पर 10 Hour+ ही
बिताते है. कुछ इन पर Work करते
है तो कुछ इन पर Time Pass करते
है. हर समय इन्ही कि बात करते है मैं ये नहीं कह रहा कि आप इनका बात मत करिएँ मई
तो बस ये कह रहा हूँ कि Facebook Whatsapp से थोड़ा बाहर निकलिए और देखिएँ दुनिया कितनी सुन्दर है. आप
किसी भी Area में
अपना कैरियर बनाइए लेकिन थोड़ा सा Extra
Knowledge लेते रहिये. आप कुछ ऐसा सोचिए कि आपके सोचे हुए बात
को कोई नहीं सोच सकता. नहीं तो एक दिन ऐसा समय आएगा कि आपके समाज में रह रहे
दुसरें Normal लोगों
कि जिन्दगी को देख सकते है कि कैसे उनका जीवन यापन होता है, ठीक
इसी तरह आपको भी इसी Category में रख
दिया जाएगा जिस Category में
आपके समाज के लोग रह रहें है.
खैर अब
सबकी अपनी-अपनी सोच होती है.
बनाएँ
बना कर आप अपनी नई
पहचान Internet कि दुनिया में बना सकते है.
बना कर आप अपनी बातों
को दुसरें तक पहुँचा सकते है.
है.
Blogging के बारें में अधिक
सिख सकते है.
Internet का बढ़िया Knowledge हो जाएगा.
Article लिखते-लिखते आपके
अन्दर एक नई सोच उत्पन्न हो सकती है.
सकते है.
C Language क्या है, इसे कैसे बनाया जाता है तथा इसे कैसे बनाएँ. ( पूरी जानकारी हिंदी में सीखें )
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बना हुआ है, जबकि Blogger एक Google का प्लेटफार्म है जो अपने User को Free में Blog बनाने के लिए Suggest करती है. हर एक Blogger Man अपनी कैरियर कि शुरुआत Blogger प्लेटफार्म से कि करता है क्योंकि Blogger को सझना आसान होता है जबकि WordPress प्लेटफार्म को सझना Blogger से कठिन होता है. आप Blog के Area में New है तो मैं आपको Blogger प्लेटफार्म ही Suggest करूँगा. जब आप Blogger को अच्छी तरीके से समझ जाओं तो मैं आगे आने वाली Post में Blogger को WordPress
में बदलने का Trick बता दूँगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आगे आने वाली Post में बताऊंगा कि आगे इस Blog में करें.
हम सभी छात्रों को NCVT ITI Result के रूप में अपडेट करते हैं, इस पेज पर नवीनतम अपडेट जारी किया गया है। ITI रिजल्ट के बारे में नए अपडेट के लिए नियमित रूप से इस पेज पर जाएं