Hello
Friends इस Post में मैं आपको जानकारी दुँगा कि कैसे आप अपने Mobile से किसी का भी
Facebook पर Hide Mobile Number जान सकते है. Friends पिछली Facebook वाले Article
में मैंने बताया था कि कैसे आप Facebook पर Hide Mobile Number के देख सकते है.
अगर आपने वो वाली Post पढ़ें होंगें तो आपको याद ही होगा कि मैंने उस Post में आप
सभी के साथ Promise किया था कि मैंने Next Facebook Post में Mobile से Facebook
पर Hide Mobile Number को देखने के बारें में जानकारी दुँगा. उस Article में हमने
Google Chrome Browser में Toolkit को Install करके इस Trick को पूरा किया था But
वो Trick Only Desktop Version में ही Work करता था. मैं आपको इस Post में All
Toolkit को Mobile में कैसे Use करें And Mobile से Facebook पर Hide Mobile
Number का पता लगाने के बारें में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगें. Friends
मैंने बहुत Facebook Trick में Toolkit का Help लेकर आप सभी के साथ New Knowledge
Share किया हूँ, But मैंने आपको कभी नहीं बताया हूँ की आखिर ये Toolkit क्या होता
है तो Friends हम सबसे पहले इसके बारें में ही जानकारी हासिल करेंगें. तो चलिए हम
Direct Toolkit Topic पर आते है.
क्या होता है
यह एक ऐसा Tool होता है जिसकी Help से हम बिना किसी
Software के Internet Browser में Install करके Hard Work को Normal करने में किया
जाता है. Toolkit का अधिकतर इस्तेमाल School, College, University, Institute ETC.
में किया जाता है. Present में बहुत सारे ऐसे भी Toolkit आ गए है जो Internet Work
के लिए Use किया जाता है. Tool से मिलकर ही Toolkit बना है. हर Software में Tools
होता है. Tools के रूप में ही Toolkit को Use किया जाता है. Tool में हम किसी
Software को बनाने से पहले उस Toolkit को उसमें Use करने के Coding किया जाता है,
लेकिन हम Toolkit को Internet Browser में Install करके Professional Work को किया
जाता है. धीरे-धीरे Toolkit की माँग भी अधिक बढ़ रही है और पहले से अपेक्षा अधिक
Toolkit को बनाया और Sell किया जा रहा है.
आपका जो भी Toolkit को लेकर Questions थी मैंने उसे Solve कर दिया हूँ. आशा करता हूँ आप Toolkit के बारें में कम शब्द में अधिक बातें जान चुके होनें. अब हम Mobile में All Toolkit को Use करने के तरीका के बारें जानकारी हासिल करेंगें और साथ ही साथ Facebook पर All Friends का Hide Number के बारें में भी एक साथ ही बात करेंगें. इस Trick को Follow करने से पहले मैं आपको बता दूँ आपको अपने Facebook Account के सभी Friends का Number Show होगा. Means जिनका Mobile Number Facebook पर Hide नहीं है उनका भी तथा जिनका Mobile Mobile Number Hide है उनका भी Show करेगा. आप उन सभी List में उस Friend का Number Search कर सकते है जिनका Facebook पर Mobile Number Hide है.
मैं आपको ये Trick के बारें में जानकारी दुँगा Please आप इसका गलत इस्तेमाल नहीं करें नहीं तो आपको बहुत बड़ी समस्या में फँसना पड़ सकता है. वो इसलिए की आप किसी का भी Facebook से Personal या Family Number लेकर उनको परेशान करते है तो वो आपकी शिकायत Police से कर देंगें और हो सकता है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. आप ये सोच रहे होंगें कि हमें कुछ नहीं होगा तो यह आपकी शायद भूल भूल है. आपको हमेशा मालूम होना चाहिए की आपकी Mobile Number आधार Card से Link है. तो चलिए हम Direct Topic पर आते है.
Mobile से Facebook पर Hide Mobile Number कैसे पता करें
1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Yandex Browser With Protect नाम का App अपने Mobile में Install करना होगा. नीचे दिया गया Download Button पर Click करके इस App को अपने Mobile में Install कर सकते है.
2. अब आपको Yandex Browser With Protect को Open करना है.
3. जैसे ही आप इस App को Open करेंगें आपके सामने इस App का Home Page Open हो जाएगा. वहाँ पर आपको एक Facebook का Logo Show करेगा उस पर Click कर के अपने Facebook Account से Log In हो जाएँ. फिर आपको Home Page पर आ जाना हैं.
4. अब इस App नीचे Link Bar के बगल में Three Dot दिखेगा उस पर Click करें. और Setting वाले Option को Choose करें.
5. जैसे ही आप Setting वाले Option पर Click करेंगें, तो आपके सामने New Page Open हो जाएगा. वहाँ पर आपको एक Option दिखेगा Extension Catalog पर Click कर देना है.
6. इस पर Click करने के बाद New Page Open हो जाने के बाद आपको Evernote वालें Option पर Off Button को On कर देना है.
7. फिर आपको Home Page पर आ कर Google में Type करना है:- Chrome Web Store और First वालें Option पर Click कर देना है.
8. अब आपके सामने Chrome Web Store का Website Open हो जाएगा. यहाँ पर आपको Search Bar में Type करना है Toolkit For Facebook Search होने के बाद आपके सामने First Option इसका Show होगा. वहाँ पर आपको Add To Chrome वालें Option पर Click कर देना है. यह Toolkit 2.4. MB का ही Only है. जब यह Toolkit Yandex Browser में Install हो जाएगा तो वहाँ पर Add To Chrome के जगह Rate लिखा हुआ Show होगा. इसका मतलब आपके Yandex Browser में Toolkit For Facebook Install हो चुका है.
9. अब आपको फिर से उसी Browser Link Bar के बगल में Three Dot वाले Option पर Click कर देना है और एक छोटा सा Popup Page Open हो जाने के बाद आपको एक PST का Logo Show करेगा. आपको बस उस Logo पर Click कर देना है.
10. PST के Logo पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा. हमको तो बस Facebook पर Hide Mobile Number के बारें में पता लगाना है तो हम Direct Get Public Mobile Number पर Option पर Click कर देंगें.
11. फिर से New Page Open होने के बाद आपको Starting Generating List Of Public Phone Of Your Friends वालें Option पर Click कर देना है. अब आप देखेंगें की आपके सामने एक-एक करके आपके सभी Facebook Friends का Mobile Number Show होने लगेगा.
मैंने यहाँ पर अपने सभी Facebook Friends Mobile Number के सामने Blank Hide कर दिया हूँ, क्योंकि हमें सभी गुप्त जानकारी को सुरक्षित रखना है.
तो Friends आप इस Trick की Help से अपने सभी Facebook Friends का Mobile Number का पता लगा सकते है.
Note:- Please आप इसका गलत इस्तेमाल नहीं करें नहीं तो आपको बहुत बड़ी समस्या में फँसना पड़ सकता है. वो इसलिए की आप किसी का भी Facebook से Personal या Family Number लेकर उनको परेशान करते है तो वो आपकी शिकायत Police से कर देंगें और हो सकता है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. आप ये सोच रहे होंगें कि हमें कुछ नहीं होगा तो यह आपकी शायद भूल भूल है. आपको हमेशा मालूम होना चाहिए की आपकी Mobile Number आधार Card से Link है. यह Trick Only Knowledge बढ़ाने के लिए Share किया गया है. अगर आपको इस Trick की Help से किसी गलत काम में Use करते है तो हमारी Website जिम्मेदार नहीं होगी, बल्कि आप इसका जिम्मेदार स्वंय होंगें.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें
Thanks to Reading This Post