Advertisements
Internet Ka Nuksan | Loss Of Using The Internet – Indian Student Help

Internet Ka Nuksan | Loss Of Using The Internet


Hello Friends आप सभी का ISH (Indian Student Help) Site पर हार्दिक स्वागत करता हूँ. Friends इस Post में हम बात करने वालें है Internet Use करने का नुकशान! इससे पहले हमने Internet Use करने का Benefits के बारें में बताया था, अगर आपने अभी तक हमारा उस Article को नहीं पढ़ें है तो सबसे पहले उसे पढ़ें

Internet एक दुसरे से जुड़े कई Computers का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी Computer को आपस में जोड़ता है. दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान  करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो Computer के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं. Internet विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है. 

इन्टरनेट के बहुत से फायदे है. जहा आप बैठे बैठे  online banking, बिल, online Tv, Movie, Game, शोपिंगऔर पढाई भी कर सकते है वही इसकी कुछ हानियाँ भी है. कुछ लोग इसके आदी हो जाते है और दिन दिन भर इससे चिपके रहते है जिससे उनकी आँखों की रौशनी कम हो सकती हैसाथ यह लोगों ही स्मृति यानि याद्दाश्त को भी बहुत प्रभावित करता है साथ ही इन्टरनेट का इस्तेमाल करने से वायरस का भी खतरा रहता और कुछ हैकर आपकी निजी जानकारी को भी चुरा सकते है जो आपके लिए हानिकारक हो सकती है.

अब हम आपको Internet Use करने के Loss के बारें में बताने वालें है, तो चलिए अब हम Direct Post Topic पर आते है.

Loss Of Using The Internet 

1. Internet का एक यह भी बड़ा नुकसान है
कि
Internet
के
द्वारा कोई भी हमारा Account को Hack कर सकता
है और  हमारी सारी जानकारियां प्राप्त
कर सकता है या फिर हमारे पैसो को निकाल सकते हैं.
2. Internet का Use करने के लिए हम कई
सारे तरह तरह के Data Pack डलाते हैं जिससे कि हमारे पैसों का नुकसान होता है.
3. Internet पर सबसे बड़ा Loss में से एक Loss किया है कि Internet चलाने से हमारा काफी Time Waste होता है.
4. सालों की Report देखा तो Internet से कई सारी हिंसक और
बेकार गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है यानी कि
Internet के माध्यम से बुरे काम
भी हो रहे हैं.
5. हमें Internet पर घर बैठे बैठे कोई भी चीज
खरीद सकते हैं लेकिन अगर उस चीज की Quality खराब आ गई तो इसमें हम कुछ नहीं कर
सकते, लेकिन अगर हम बाजार से किसी चीज को खरीद के लाते हैं तो देख कर ला सकते
जो की
Internet
पर
नहीं हो सकता.
6. Internet पर हम Data Save करके
रख सकते हैं लेकिन अगर किसी को हमारी Username And Password मिल जाए तो वह है हमारे All Data को निकाल भी सकता है जिससे कि हमे भारी Loss हो सकता है.
7. जिंदगी Device के माध्यम से हमें Internet का उपलब्ध करते हैं
उनमें से कई बुरी तरह की तरंगे निकलती है यानी कि
Internet का Use करने से
हमारी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
8. Internet पर कई सारे जुर्म होने लगे
हैं इसलिए अगर हम
Internet का उपयोग करते हैं तो हमारे
साथ धोखा होने का भी बहुत चांस रहता है.
9.  Internet में हम कई सारी Website का लाभ उठाते हैं लेकिन यह लाभ हानि में भी बदल सकता है क्योंकि कई Website पर Wrong जानकारी भी उपलब्ध होती है.
10. Internet के माध्यम से कोई भी हमारी
जानकारियों को किसी अन्य इंसान तक पहुंचा सकता है और हमें इससे काफी Loss हो
सकता है.
11. Internet का Use करने से हमारे SmartPhone या Computer में कई तरह के Virus आ सकता है जो कि हमारी जानकारियों को
दूसरों तक भी पहुंचा सकते हैं.
12. Internet के माध्यम से कई Company खुद को Promote करती रहती है जिससे कि हमें कई सारे Spam Email प्राप्त होते हैं
और धोखा होने के भी चांस रहते हैं.
13. जैसा कि मैंने आप को Internet के Benefits में बताया कि
हम किसी भी व्यक्ति का
Internet से पता लगा सकते हैं लेकिन
इसका यह Loss भी है कि कोई भी व्यक्ति हमारा
Internet के माध्यम से पता लगा
सकता है.
14. Internet का एक बड़ा Loss यह
भी है कि
Internet पर हमें कई सारी तरह की Fake News मिलती है जिससे कि हम प्रभावित होकर कोई गलत निर्णय भी ले सकते हैं.
15. Internet से हम कई सारी तरह के सामान
खरीदते हैं और
Internet पर भी हम काफी सारे तरह के Game आदि खेलते हैं जिससे कि हमारे पैसों का भी Loss होता है.
16. पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देख कर तो हमें यह भी पता लग जाएगा कि Internet
के
माध्यम से बहुत सारी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है इससे कि
देश-विदेशों पर भारी नुकसान हो रहा है.
17. Internet का Use करते करते हमें
इसका नशा हो जाता है और हम अपने परिवार से अलग रहने लग जाते हैं जिससे कि हमारे
उपर बुरा प्रभाव पड़ता है.
18. Student Internet का सबसे ज्यादा Use करते
हैं जिससे कि उनके पढ़ाई का नुकसान होता है और वह अपने परिणाम में पिछड़ जाते हैं.
19. Internet का Use करना एक अच्छी बात
है लेकिन
Internet का Use करते करते हमें
इसका नशा हो जाता है और हम बिना
Internet के नहीं रह पाते जिससे
कि हमारे Heath पर भी बुरे प्रभाव पड़ते हैं.
20. भले ही Internet से हम बहुत सारे काम कर सकते
हैं और अपने कब सारे कामों का आसान बना सकते हैं लेकिन
Internet Free नहीं होता यानी कि Internet चलाने के लिए हमें पैसों की
जरूरत होती है. 

तो यह थी Internet का Use करने का कुछ Loss जिसके बारें में हर Internet User को पाता होना चाहिए.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें

Thanks to Reading This Post

Leave a Comment