Advertisements
Interesting Facts About Atal Bihari Vajpayee? In Hindi – Indian Student Help

Interesting Facts About Atal Bihari Vajpayee? In Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी India के
तीन बार प्रधानमंत्री अपने जीवनकाल में रह चुके है. यह राजनीति में रहते हुए भी एक
कवि, लेखक की भूमिका निभाये थे. ये अधिकतर भाषण में कविता के सहारे लोगों को
संबोधित करते थे. इन्होने बहुत सारी कविताएँ लिखें जिसमें उन्होंने ऐसे शब्द का
प्रयोग किया जो हर व्यक्ति को प्रेरणा देती है. अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत सारें
पुरस्कार दिए गएँ थे, जिसमें पद्मभूषण, भारत रत्न इत्यादि शामिल है.


हमने इनके जीवनकाल से अंतिम
साँस तक उनके जीवन में होने वालें महत्वपूर्ण बातें का रोचक तथ्य तैयार किये है. अटल
बिहारी वाजपेयी के जीवन के बारें में अच्छी तरीके से जानने के लिए उनके ऊपर लिखा
हुआ रोचक तथ्य को अवश्य पढ़ें


Interesting Facts About Atal Bihari Vajpayee? In Hindi


1. अटल
बिहारी वाजपेयी का जन्म
25 December 1924 ई० को India के मध्य प्रदेश State में स्थित ग्वालियर के शिंदे की छावनी
में हुआ था
.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

2. इनके पिता श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी
ग्वालियर में ही अध्यापन कार्य करते थे
. अटलजी
के दादा पं० श्याम लाल बिहारी वाजपेयी जाने-माने संस्कृत के विद्वान थे
.

3. अटलजी की आरंभिक शिक्षा स्थानीय
विद्यालय में हुई
.
तत्पश्चात ग्वालियर में ही विक्टोरिया
College से Graduate की
उपाधि प्राप्त की
.



Also Read- Full Details And Inspirational Things About Atal Bihari Vajpayee? in Hindi


4. इन्होंने कानपुर के DAV College से राजनीति शास्त्र में प्रथम श्रेणी
में स्नातकोत्तर की उपाधि अर्जित की
. इसके
पश्चात कानून की पढ़ाई करने के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया।
.

5. हैरानी की बात है कि अटल बिजारी
वाजपेयी ने लॉ की पढ़ाई अपने पिता के साथ-साथ की
. कानून के छात्र के रूप में वे दोनों
एक साथ होस्टल के कमरे में रहते थे
.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

6. अटल जी ने विवाह नहीं किया। उन्होंने
अपना जीवन देश की भलाई के लिए एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में
आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प कर लिया था
.




7. अटलजी अपने प्रारंभिक जीवन में ही
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आ गए थे।
1942
के भारत
छोड़ो
आन्दोलन में
इन्होने भी भाग लिया और
24 दिन तक
कारावास में रहे
.

8. इन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र में
विशिष्ट ख्याति प्राप्त की
.

9. अटलजी ने अनेक पुस्तकों की रचना की।
उनको कविताओं से भी खासा लगाव रहा। वह अपने विचारों को कई बार कविताओं के माध्यम
से ही सामने रखते थे
.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

10. अटलजी एक कुशल वक्ता हैं। उनके बोलने
का ढंग बिलकुल निराला है
.

11. पत्रकारिता से अटलजी ने राजनीति में
प्रवेश किया।
6 अप्रैल 1980 ई० में उनको भारतीय जनता पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद
पर आसीन
किया गया
.

12. 16 मई 1996
को अटलजी ने देश के 10वें
प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
. किन्तु
इस बार इनको संख्या बल के आगे त्याग-पत्र देना पड़ा

13. 19 मार्च 1998
को पुनः अटलजी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
13 अक्टूबर 1999 को अटलजी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के
रूप में शपथ ली
.


Also Read- April Fool क्यों मनाते है और इसके पीछे छुपी रहस्मयी बातें (मुर्ख दिवस)



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

14. इससे पहले 1997 में वह जनता पार्टी सरकार में विदेश
मंत्री बने और संयुक्‍त राष्ट्र संघ के एक सत्र में उन्होंने हिंदी में अपना भाषण
दिया
.

15. यह बात सही है कि अटल बिहारी वाजपेयी
भाजपा के दिग्गज नेता थे
, लेकिन
विरोधी दलों के बीच भी उनका अपना खास मुकाम रहा
.

16. यहाँ तक कि जवाहर लाल नेहरू ने
भविष्यवाणी करते हुए कह दिया था कि एक दिन अटल जी भारत के प्रधानमंत्री होंगे
.

17. दिसंबर 2005
में वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान किया.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

18. अटल बिहारी वाजपेयी को उनके करीबी
दोस्त और रिश्तेदार
बापजीकहते हैं.

19. उनकी गोद ली हुई एक बेटी है, जिसका नाम नमिता है.


Also Read- Read All Interesting Facts

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

20. अटलजी मात्र राजनेता ही नहीं अपितु
सर्वमान्य व्यक्ति एवं साहित्यकार भी हैं। उनका चिरप्रसन्न एवं मुक्त स्वभाव उनको
महान बना देता है
.

21. आज अटलजी राजनीति के उस सर्वोच्च स्थान
पर पहुँच चुके हैं जहाँ व्यक्ति को किसी भी राजनीतिक पक्ष की जरूरत नहीं पड़ती
. अपितु उनका सान्निध्य ही किसी भी पक्ष
अथवा व्यक्ति के लिए गौरव की बात होती है
.

22. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान
भारत
रत्न
से सम्मानित किया
गया
.



आपको यह जानकारी
अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें

Thanks to
Reading This Post

Leave a Comment