Advertisements
How to Recover Hack Gmail Account In Hindi – Indian Student Help

How to Recover Hack Gmail Account In Hindi


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


Google का एक बहुत Use होने वाला Free Service Gmail
का नाम तो आप लोग सुने ही होंगे. यह Service पूरी
दुनिया में सबसे अधिक
Use किया जाता है, यही वजह है कि Hacker’s का नज़र इसपर अधिक होता है.
वो
Gmail को Hack करने का कोशिश करते
रहते है कुछ
Gmail को Hacker Hack भी
कर लेते है.
आपका भी अगर Gmail Hack कर लिए है किसी ने और
आप अपना
Gmail Open नहीं कर पा रहे है तो मैं आपको ऐसा Trick
Step By Step बताऊंगा जिसे आप Use करके अपना Gmail
Account को Recover करके उसमे Log In कर सकते है, लेकिन उससे पहले मैं आप सभी को Gmail
से अनजानी बातों को बताना चाहूँगा. तो चलिए Start करते है.
क्या आप जानते है Gmail को पूरी दुनिया में सबसे
अधिक
Use किया जाता है तथा और एस पर समय के साथ Accounts
बनते जा रहे है. Present में Gmail को 1.4 Billion People Use करते है जो आंकड़ा बहुत
ज्यादा है.
Gmail को 1 April 2008 में Launch
किया गया था, Starting Time से यह बहुत Famous
होने लगा था और यह World में बहुत Famous
हो चूका है.
Content
About
Google Service Name
Gmail
Gmail Launch Date
1 April 2008
Gmail User’s
1.4 Billion
Gmail Ceo
Sundar Pichai
Gmail Created By
Paul Buchheit
Gmail Writen
Java, Javascripts, Ajax
Gmail Type Of Site
Web Mail
Gmail Content License
Proprietary Software
अब तक तो आप Gmail के कुछ Important बातें को पढ़े, आगे आप Hack Gmail को Recover कैसे कर सकते है उसे बारें में पढ़ेगे. इस
Trick को Follow करके आप अपना Hack
Gmail को 100% Recover कर सकते है तथा उसमे Log
In कर सकते है.
Hack Gmail को Recover कैसे
करें
 
1. सबसे पहले आप Gmail के Account Recover Page पर
Click करें
2. अगर आपको अपना Gmail का Password याद नहीं है तो आप अपना Gmail में Registered
Mobile Number का Use कर सकते है या फिर अपना Recovery
Gmail Id भी Use कर सकते है.
3. यहाँ तक Step करने के बाद Google आपके Registered Gmail And Mobile Number पर एक Security
Code Send करेगा.
4. इस Code को Type करके Verify
करने के बाद अपना Gmail Account में Log
In कर सकते है.
5. इसके अलावा आप Security Question का Answer भी दे सकते है जिसे आप Gmail Account Create करने Time
दिए थे.
6. जब आप Security Code Type करके Verifies हो जाते है तो Google आपको अपना Present
Password Change करने के लिए कहेगा.
7. जब आप Log In कर लेते है तो आपको Google
Security Check करने के लिए कहेगा. जहाँ से आप अपनी Information
को Change कर सकते है जिससे की आपका Account
दोबारा से Hack नहीं हो.
8. Congratulations
आपका Gmail Account Recover हो चूका है अब आप
अपने
Gmail Account में Log In कर सकते
है.
अपना Gmail Account को Secure
कैसे करें?
मैंने बहुत ऐसे लोगों को अभी भी देखा हूँ जो किसी भी Common Service
Center वालें को अपना Password And Other Personal
Information उसके साथ Share कर देते है. जो
आपके
Gmail और Other Accounts के लिए
सही नहीं है. इसी सब वजह से आपका कोई
Hacker Gmail को Hack
कर लेता है.
आपको इन सभी चीजों से दूर अपना Personal
Information किसी को नहीं बताये तथा इसे Secure रखें मैं आगे आपको कुछ ऐसे Trick को बताने वाला हूँ
जिसे आप
Follow करके अपना Gmail Account को Safe रख सकते है.
1.  सबसे पहले आप अपना Gmail Account को Google Security Checkup Page पर Click करके आपका Gmail कहाँ-कहाँ Log In है उसे Only अपने Device Name को
छोडके सभी
Device को Remove करें.
2. आप अपने Mobile में कई Apps को
Install कर लेते है और वो आपसे जो भी Permission मांगता है आप उसे Allow कर सकते है, इसे Remove करने के लिए आपको Google My
Activity Check Page
 पर Click करके वह सभी Apps को अपना Data देने से रोक सकते है. ताकि फिर से वह App आपका Data
को Access नहीं कर पायें.
3. कई Devices में आप अपना Gmail Account को Log In नहीं करें.
4.
Google Gmail Account 2 Step Verification को On करें, जिससे आपका Gmail
Account को अपने Device में Log In भी करना चाहे तो वह नहीं कर पायेगा. उससे आपके Registered Mobile
Number पर Otp Generate होता है जिसे Verify
करके के बाद ही कोई Other Device में आपका Gmail Account को Log In कर सकता है.
5. कोई ऐसे Website पर अपना Gmail से Log In नहीं करें जो पूरी से Secure नहीं हो.
आप इन सभी Step को Follow करके अपना Gmail Account को Secure कर सकते है. आशा करता हूँ आपका Hack Gmail Account Recover हो ही गया होगा, अगर अभी भी आपको कोई Problem
आ रही है तो आप नीचे Comment में लिखे मैं
आपको
Help करूँगा.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर Share जरुर करें
Thanks To Reading This Post


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment