Advertisements
How to Know if Mobile is My Original Or Duplicate – Indian Student Help

How to Know if Mobile is My Original Or Duplicate


Hello Friends आप सभी का मैं Rohit Kumar ISH (Indian Student Help) Site पर
स्वागत करता हूँ. Friends इस Post में हम बताने वाले है कि कैसे आप अपना Mobile
Phone का Original And Duplicate का पता लगा सकते है और ये जान सकते है कि आप जो
Mobile Phone Use कर रहें है वो Mobile Phone Use कर रहें है वो बाकई में Original
है या फिर Duplicate???


Market में Mobile Phone भी Duplicate आने लगे है, जो Same किसी Company
(Samsung, Mi, Vivo, Oppo, Lava, Intex, Micromax, iPhone ETC.) के दिखने में लगते
है और उसके Input Area यानि उस Duplicate Mobile में Same Original Mobile Phone
जैसा Input Show करता है. आपने कुछ Famous Mobile Phone Company के Mobile को देखा
होगा जो वह Mobile अधिक दिन तक चल नहीं पाती, But उसी Company का Mobile अधिक दिनों
तक दूसरा का चल रहा होता है.



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

दरअसल वह म Mobile Duplicate होता है जो China के Company Original Mobile
Phone के नाम पर Duplicate Mobile Phone Customers के बीच Sale करते है और कम
Investment में अधिक Earning करते है. जो Same Original Mobile जैसा दिखता है, But
उसके अन्दर के कुछ जरूरी Numbers को वह उस Original Mobile जैसा नहीं दे पता जिस
कारण इस बात की पता लग जाती है कि वह Mobile Phone Original है या फिर Duplicate???
आपको मैं एक ऐसा ही Trick बताने वाला हूँ जिसकी Help से आप Only One Minute
में आप अपना Use कर रहें Mobile का Original And Duplicate का पता लगा सकते है.
इसके लिए आपके पास Internet का होना बहुत जरुरी है तब ही आप अपना या फिर किसी और
के Mobile के Original And Duplicate Brand का पता लगा सकते है.


How to Know if Mobile is Original or Duplicate


Step 1. सबसे पहले अपने Use Mobile में Phone Option Open करें, जिसका आपको
Original And Duplicate का पहचान करना है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Step 2. उसके बाद वह पर *#06# Code Type करें. फिर Automatic आपके Mobile
Phone का IMEI Number Show करने लगेगा, जो हर Mobile का अलग-अलग होता है.
Step 3. अपने Mobile के उस IMEI Number को याद कर ले या फिर उसे कही लिख दें.
आपके Mobile में अगर वहां पर Copy का Option देता हो, तो उसे Copy कर लें.
Step 4. अब आपको IMEI के Official Website https://www.imei.info 
पर Log On करना है. और वहाँ
पर आपको एक Option दिखेगा, IMEI Box का वहाँ पर आपको अपना उस IMEI Number को Type
कर देना है.

Step 5. नीचे में एक I Am Not Robot का Option दिखेगा, इस Step पर Click करके
इसे पूरा करें और Check के Option पर Click करें.
अब आपके Mobile के All Details आपके सामने Show होने लगेंगे. अगर आपके Mobile
में कुछ ऐसा Details (Company Name, Mobile Code, Made In, Comment, Mobile
Details, Mobile Body Picture ETC.) Wrong या फिर कोई भी Details Show ही नहीं कर
रही है तो आपको समझ जाना चाहिए आपका यह Mobile Duplicate है जो Original Mobile के
नाम पर आपके साथ धोखा हुआ है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अगर आपके Mobile का All Details Right Show कर रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए
आपका यह Mobile Original है और आप बिल्कुल उसी Company का Mobile Phone Use कर रहे
है जिस Company का Mobile Phone आपने Purchase किये थे.


Final Word

जब भी आप कोई भी New Mobile Purchase करें, उससे पहले उस Mobile का IMEI
Number को
https://www.imei.info इस Website पर Log On करके
Check कर लें. जिससे आप Duplicate Mobile को Purchase करने से बच सकें और उस
Mobile को अधिक दिनों तक Use कर सकते है.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें

Thanks to Reading This Post       

Leave a Comment