Medical Lab Technician : नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हमारी दुनिया में बढ़ती जनसंख्या की वजह से हमारे वातावरण में हर रोज कोई ना कोई बीमारी पैदा होती है जिसकी जानकारी ना तो हमे होती है और ना ही डॉक्टर को। ऐसी मुश्किल समय में अब सवाल उठता है की कौन इस बीमारी का पता लगाए। तब डॉक्टर भी मरीज को मेडिकल लैब तकनीशियन के पास जाने को कहता है और इस दौरान वे मेडिकल लैब तकनीशियन पता लगता है की इस रोगी को कोनसा रोग है तब जाकर कही डॉक्टर उसका इलाज करता है।
तो क्या आप भी मेडिकल लैब तकनीशियन में महारथ हासिल करना चाहते है। अगर हां तो आपको हमारा ये ब्लॉग पूरा पढ़ना पड़ेगा। आपको बता दूँ की मेडिकल लैब तकनीशियन हो या फिर और कोई कोर्स या काम आप उसमे तब तक सफलता हासिल नहीं कर सकते जबतक की आपको उस काम को करने की रूचि ना हो। अगर आपको खोज करना अच्छा लगता है तब ही आप मेडिकल लैब तकनीशियन का कोर्स करे। अब आपको में अपने इस ब्लॉग की मदद से बताने जा रहा हूँ की कैसे आप मेडिकल लैब तकनीशियन बन सकते है।
आरटीओ क्या होता है? आइए जानते है इसके बारे में What is RTO?
आपको बता दूँ की लैब तकनीशियन के लिए हमारे देश में कई तरह के कोर्स मौजूद है अब आप कौनसा करना पसंद करेंगे ये आपकी योग्यता और आप पर निर्भर है। भारत में तीन तरह के मेडिकल लैब तकनीशियन का कोर्स होता है।
- सर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
- डिग्री कोर्स
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट में सर्टिफिकेट डिप्लोमा ,डिग्री एवं मास्टर्स के दौरान बेसिक फिजियोलॉजी ,बेसिक बायोकेमिस्ट्री एंड ब्लड टेस्टिंग , एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, एनवायरनमेंट एंड बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी एवं अस्पताल प्रशिक्षण दिया जाता है।
सर्टिफिकेट कोर्स इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन
Certificate Course in Medical Lab Technician (CMLT
) :

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए How to earn money sitting at home
आपको अगर इसकीजानकरी नहीं है तो बता दूँ की ये मेडिकल लैब कोर्स आप दसवीं के बाद ही कर सकते है और इसकी अवधि 6 माह से लेकर 1 साल तक है। इसके अंदर आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते है।
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन Diploma in Medical Lab Technician (DMLT) :
यह मेडिकल लैब के फील्ड में एक प्रकार का डिप्लोमा का कोर्स होता है। जिसको करने के लिए कम से कम बाहरवीं फिजिक्स,केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) या फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM)से पास होना अनिवार्य है। तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है।
डिग्री कोर्स इन इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन Bachelor in Medical Lab Technician (BMLT) :

इस कोर्स को करने के लिए भी आपका बाहरवीं में विज्ञान से मतलब PCM या PCB से पास होना जरूरी है इस कोर्स की अवधि 3 साल का होता है।
तो दोस्तों ये कुछ कोर्स है जिनसे आप मेडिकल लैब तकनीशियन का कोर्स करके लैब तकनीशियन बन सकते है और अपने भविष्य को एक नई उड़ान से सकते हो।