Advertisements
मोबाइल हैकिंग से कैसे बचें (10 टिप्स एंड ट्रिक) – Indian Student Help

मोबाइल हैकिंग से कैसे बचें (10 टिप्स एंड ट्रिक)

विषय-सूची देखें

 
दिन प्रतिदिन Mobile Hacking की मामला बढ़ती ही जा रही है आपका Mobile आपके ही छोटी-छोटी गलतियों के कारण Hack होता है. आपसे वह कौन-सी गलती हो जाती है जिस कारण Hacker आपका Mobile को Hack कर लेते है इसका 10 ऐसे Reason के बारें में हम इस Article में बात करने वाले है.
Smartphone ने हमारी Life को काफी ही आसान बना दिया है हमसे दूर
बैठे लोगों को अब
Face to Face बात करवा रहा है. बढ़ते Technology
की दुनिया में हम सभी इसके आदी होते जा रहे है.
हम सभी अपने-अपने Mobile Phone में वो सभी Important Documents को Save रखते है जो हमें हर समय काम देता है जैसे अपना Email, Password, Banking User Name, Banking App, Personal Data, Very Important Documents ETC. शामिल है.
जब से Smartphone Finger Print का Option Unlocked के Option आया है तब से हमारा- आपका कुछ Data Safe रह पाता है But आपको पाता है आपके आपके ही हर वो छोटी-छोटी गलती के कारण Hacker आपका Mobile को Hack कर लेते है. Time Waste नहीं करते हुए
अब हम Direct Post Topic पर आते है और इसके बारें में 10 ऐसी Reason को जानते है जिस कारण आपका Mobile Hack हो सकता है और साथ ही इससे कैसे बचे उसके बारें में भी हम आपको बताने वाला हूँ.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

How to Avoid Mobile Hacking

1. Public Wi-Fi Use करना
Public Wi-Fi के कारण बहुत सारे Smartphone User उससे अपने Device
को Connect कर लेते है जो उनके लिए Free
होते है. ऐसे Place पर जहाँ पर Public
Wi-Fi लगा होता है वहाँ पर Hacker भी मौजूद
होते है जो उस
Public Wi-Fi के कारण आपके Mobile को Hack कर लेते है. आप बस ऐसे Software के बारें में जानते होंगे जो Internet पर मौजूद है But
Hacker खुद से Hacking Software को Develop
करते है 



जो Internet पर नहीं होता है. ऐसे Software
की Help से वो आपके Mobile को Hack कर सकते है. इससे बचने का मात्र एक ही Formula
है Do Not Use Public Wi-Fi नहीं
तो ऐसे में आपका
Important Documents Hacker आपके Mobile
से अपने Device में ले लेंगे इसमें आपका Banking
Account का Details भी शामिल हो सकती है.
2. Strong
Password का नहीं होना
अधिकतर Smartphone
User को Strong Password याद नहीं रहने की
समस्या होती है जिस कारण को
Normal Password को Use करने लगते है जैसे (12345, 123456, 1234567, 12345678, 123456789,
987654321 Own Mobile Number) को Use करते
रहते है जो उनके
Security के लिए Safe नहीं
होता है आपको पता है
World में सबसे अधिक Password जो मैं आपको Example दिया हूँ बिल्कुल वैसा ही Use
किया जाता है.
अगर आपको अपना Security
का थोड़ा सा भी Tension है तो आप अपना हर तरह
का
Password को Strong बनाये. Strong
Password का मतलब अपने Password में (@ # $ % ^ <> *  – +  () ~ : ; ? /) इस तरह का Keyword को Use करिये. ऐसे Password को
Hack करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

3. Mobile
को Root करना
Mobile Root करने का मतलब Root Software की Help से अपने Mobile को Root कर
लेना
? Root Mobile में होता क्या है कि आप Mobile को अपने इशारे से Use कर पाते है जैसे आपको Mobile
के Setting में जाना है और आप Root
Mobile के Setting Option पर Click करते है और आप चाहते है कि Setting का Option
Open नहीं होकर वह Gallery का Option
Open हो और भी Ram, Internal Memory ETC को कम
और अधिक कर सके
, तो यह सभी Root Mobile में होता है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Mobile Root करने से Profit And Loss दोनों होता है. Root
Mobile को आप Update नहीं कर सकते है उसमें
कुछ
Important चीजों को करने से बंचित रहते है. I
Suggested You कि आप अपना Personal Mobile को Root
नहीं करें, नहीं तो आपको Update System
नहीं मिल पायेगा. ऐसे Mobile को Hack करना आसान हो जाता है.
4. Mobile
को Update रखना
हर Mobile
Company समय-समय पर अपना New Update लाते रहती
है ऐसे में आपको करना है कि आपको हर समय
  Mobile को Update रखना है इससे होता क्या है कि जितने भी Hacking
का Bug होता है उससे यह आपके Mobile को Safe रखता है. Mobile Update करने का और भी अधिक Profit है आपको New
Feature मिलते रहेंगें, जिससे आपका Mobile
Hacker से Hack होने से बच सकता है.
5. 3rd
Party App Install करना
3rd
Party Apps को हमेशा Hacker ही Develop
करते है ऐसा App Google Play Store पर नहीं
होता है. जब भी आपको अपने
Android Mobile के लिए कोई भी App
Install करना हो उसे हमेशा Google Play Store से
ही
Download करें, And You iPhone User है तो Apple Play Store से ही कोई भी Apps
Install करें.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Google Play Store And
Apple Play Store में हमेशा वही App को Publish
किया जाता है जो पूरी तरह से Safe होते है. एक
बात आपको मैं और कहना चाहूँगा कोई भी
App को आप किसी भी Website
से Download नहीं करें Because ऐसे App में Virus भी साथ में Download
होते है जो Hacker को Mobile Hack करने में Help करती है.
6. Permission
देकर App Install करना
Hacker अब
इस
Google Play Store And Apple Play Store को भी अब नहीं
छोड़ रहें है यहाँ पर भी ऐसे
App को Publish कर देते है जो Us Time Safe होता है But उसके Update Dangerous होते है. ऐसे में आपको करना
है कि कोई भी
App Install करते Time जो
Mobile Permission माँगता है उसे पहले अच्छे से पढ़े तब ही Allow
करें. नहीं तो हमने ऐसे लोगों को भी देखा है जो बिना पढ़ें ही Allow
के Option पर Click कर
देते है.
7. Important
App को Lock रखना
आपके Mobile
में Banking App And Very Important Apps Install होते ही है आपको ऐसे App को हमेशा Lock लगा कर रखना चाहिए. जिससे आपके Important Data Safe रह
सके.
Last Word This Topic आपको अपना Mobile को Lock रखना चाहिए और किसी ऐसे व्यक्ति को अपना Mobile
देने से सोचना चाहिए जो थोड़ा बहुत Hacking का Knowledge
रखता हो.

/

8. Extra
Connection Feature को Off रखना
हमने कुछ ऐसे व्यक्ति को
भी देखा हूँ जो हमेशा अपना
Smartphone का Hotspot,
Wi-Fi, Bluetooth ETC. को Enable किये हुए
रहते है. ऐसे
Person के Security पर Effect
पड़ता है और उनका Mobile Hack होने की संभवना
अधिक हो जाती है क्योंकि उनके
Device का कुछ Data
Other Connect Device में आ जाता है जिसका पाता Normal
Smartphone को नहीं होता है ऐसे Knowledge Only Hacker के पास ही होते है.
9. Encryption Enable
करना
अपने Smartphone
को Hack होने से बचाने के लिए This
Feature is Very Important. यह Feature Android iPhone User दोनों के लिए Available है. यह Feature आपके Mobile Data को Encrypt कर
देता है जिससे कोई भी
Person आपके Mobile Data को बिना Password के Wrong Use नहीं कर पायेगा. I Suggested You आप सभी को यह Feature
आपके Mobile में जरुर Enable करना चाहिए.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

10. Phishing Link
पर Click करना
किसी भी Device
को Hack करने का सबसे अच्छा तरीका Phishing
है. Phishing में होता क्या है कि आपको Hacker
की ओर से एक Link आयेगा, चाहे वह WhatsApp, Facebook, Message, Instagram ETC. की Help से आपको वह Link मिले.
जब आप ऐसी
Link पर Click करते है तो वह
अक्सर
Facebook Log In, All Banking Log In, Instagram Log In ETC. के Page पर ले जायेगा. जब आप ऐसी Link को Open करते है तो वह Social Media And Bank
के Log In Page जैसा ही आपको सामने Show
करेगा, हो सकता है तो उस Site के Search Bar में Type Web URL Same ही होगा. जैसे ही आप इसमें अपना Log In करते है तो
आपका
Username Name And Password उस Link Send किये गए Hacker के Pass चला
जाता है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa

अब तो Hacker
को आपका Log In Id पता चल जाता है और वह उसका Use
करके आपके Bank Account से अपने Account
पर Balance Transaction कर लेते है इसी तरह Hacker
Social Media Account के साथ भी करते है. Phishing Link बहुत ही Dangerous होता है. आपको इसका भनक बिल्कुल
भी नहीं लगेगा कि यह
Phishing Link है.
इससे बचने के लिए आपको
हमेशा उस
Bank And Social Media के Official
Website से ही Log In करना चाहिए. इस Link
को पहचानने का एक और Trick मैं आपको बता देता
हूँ
Phishing Link हमेशा बड़ा होता है ऐसी Link को Hacker Short नहीं कर सकते है.
Final Word
Mobile Phone तो सभी Use करते है But हर
किसी के पास ऐसी
Knowledge नहीं होती है. ऊपर में हमने आपको
जो भी
Topic बताया है उसे अगर आप Follow करते है आपका Mobile Hack होने की संभावना 75% तक के
कम हो सकती है. 25% मैं इसलिए नहीं कह रहा हूँ कि एक
Hacker का
Mind हर इंसान से तेज होता है जो एक Normal Man किसी बात को समझने में One Hour लगा देते है,
वही Hacker उसी बात को Secondon में ही समझ जाते है.
मैं आपको कई Article
में Already ही बता चूका हूँ कि आप Only
उसी Website को Use करें
जिसके
Web Link के पहले HTTPS (Hyper Text
Transfer Protocol Security)
 लगा हुआ है. For
Example आप ISH (Indian Student Help) पर Web
Link के पहले HTTPS लगा हुआ
देख सकते है. इस
Site Use करने के लिए आप बिल्कुल Safe
है. Web Link से पहले लगे HTTP वालें Website को Use नहीं
करें
, Because ऐसी Website नहीं तो खुद
Secure रहती है और ये आपका Personal Data को चुरा सकते है और इसका Wrong Use भी कर सकते है.
आपको यह जानकारी अच्छी
लगी तो इसे
Social Media पर अवश्य Share करें
 
Thanks to Reading This
Post 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment