Advertisements
How to Apply / Request SBI Cheque Book Without Bank – Indian Student Help

How to Apply / Request SBI Cheque Book Without Bank


Hello Friends इस Post में हम बात करने वाले है कि कैसे आप बिना Bank गएँ, New
SBI Cheque Book को Apply कर सकते है. यहाँ पर मै आपको Two Method के बारें में
जानकारी देने वाला हूँ, जिसकी Help से आप बिना SBI Bank गएँ New Cheque Book को
Apply कर सकते है. First SBI ATM Machine की Help से And Second SBI Official
Website की Help से?


जैसा कि आप सभी अच्छी तरीके से जानते है कि Cheque Book All Bank Customers के
लिए Must होता है जिसकी Help से अगर हमारे पास Cash नहीं होते है तो हम किसी को
बिना Cash के Cheque Book की Help से Payment कर सकते है. जब से All Bank का अपना
खुद का Official Website हुआ है तब से Cheque Book में  थोड़ा-सा गिरावट आयी है, क्योंकि Bank Customer
अब अपने Internet Banking की Help से ही Other Persons को Payment कर देते है.
Present में Cheque Book उन Bank Customers के लिए Must है जिनको Internet Banking
And Mobile Phone Use करने में असुविधा होती है.


मैंने Banking का बहुत सारा Article इस Site पर Publish कर चूका हूँ, जिसमें
अधिकतर SBI Bank से Related है, अगर आपने अभी तक हमारा वह सभी Article नहीं पढ़ा है
तो उसे भी पढ़ें, वो आपके जरुर काम आयेंगें. चलिए बिना Time Waste किये हुए Direct
Post Topic पर आते है.

Also Read

SBI ATM Card को Switch On/Off कैसे करें (Make Security Your ATM Card)

बिना Bank गएँ कैसे करें SBI का New Account Online Application ( Full Guide )

बिना Bank गएँ कैसे करें SBI Bank का ATM या Debit Card Online Application


SBI Cheque Book ATM Machine से कैसे Apply करें


1. सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM Machine में Enter करें And अपना ATM/Debit/Credit
Card Swipe करें.
2. जैसे ही आप अपना Card ATM Machine में Swipe करते है तो आपके सामने बहुत सारें
Option दिखेंगें, जिसमें आपको Left Side में एक Service का भी Option
दिखेगा, वहाँ पर Click करें.
3. अब अपना ATM/Credit/Debit जो भी Card है उसका Pin Number Type करें.
4. ATM Pin Number Type करने के बाद आपके सामने Left Side में Cheque Book
Request
का Option दिखेगा वहाँ पर आपको Click कर देंना है.
5. ये सभी Step करने के बाद आपके सामने एक Popup Message Show करेगा, जिसमें लिखा
होगा, आपका New Cheque Book Request को Accept कर लिया गया है आपके दिए गएँ Bank
Address पर आपके Address पर Dilevery हो जायेगा
. आपको अब बस Yes वाले
Option पर Click कर देंना है.
6. फिर आपको Cheque Book Type Select करना होगा, जिसमें Brarer And Order
का Option मिलेगा. आपको Brarer वाले Option पर Click कर देंना है.
7. अब आपको New SBI Cheque Book कितने Page का चाहिए उसे Select करें.
8. Last Step में आपको New SBI Cheque Book Account Type ( Current And Saving
) दोनों में से अभी मनपसन्द को Select करें.


बस हो गया आपका काम अब आपका New SBI Cheque Book Order बिना Bank गएँ Complete
हो चूका है. यह Cheque Book आपके Address पर Seven to Eight Days में Deliver हो
जायेगा.


Online New SBI Cheque Book Apply कैसे करें

1. सबसे पहले https://onlinesbi.com/  Website पर जाकर अपना Username Name And Password
Type करें. जो अपने  SBI Net Banking Start  करने में दिया था.
2. आपको आपके सामने SBI Net Banking का Official Website Open हो जायेगा, जहाँ पर
आपको Request & Enquiries वालें Option पर Click कर देना है. जहाँ पर
आपको Cheque Book Option को Select कर लेना है.
3. अब आपके सामने एक Cheque Book Request Form Open होगा, जिसे आपको Fill करके
Submit Button पर Click कर दें है.
4. फिर आपको अपना Mobile Number को Verifies करने के लिए आपके पास एक OTP आयेगा.
जिसे Type करके Order को Complete कर लें.


Congratulations आपका New SBI Cheque Book बिना Bank गएँ ही Order को Apply कर
दिया है. जो आपके पास बहुत ही जल्द Delivery हो जाएगी. तो एस तरह से आप बड़ी ही
आसानी से बिना SBI Bank गएँ New SBI Cheque Book का Online Internet And SBI ATM
Machine की Help से Apply कर सकते है.


आपको यह जानकारी अछि लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें

Thanks to Reading This Post

Leave a Comment