Advertisements
नया साल शायरी, स्टेटस 2020 | Happy New Year Best Shayari Status 2020 – Indian Student Help

नया साल शायरी, स्टेटस 2020 | Happy New Year Best Shayari Status 2020

Naye Saal Ke Liye Happy New Year Shayari 2020 in Hindi, 2020 Nav Varsh Hindi Shayari, Naya Saal Par New Year SMS Shayari 2020, shayri and Quotes for Happy New Year, 1 Jan 2020 Hindi Shayari, 31 December Ke Liye New Year Hindi Shayari, Advance me Happy New Year ki Shayari Hindi me, Happy New Year Whatsapp 2020 Shayari in Hindi, 

Download New Year Facebook Shayari in Hindi, Happy New Year Download 2020 Shayari, Hindi Nyu Year SMS Shayari, Happy 2020 New Year Wishes Shayari with Hindi, New Year Shubhkamna Shayari on Hindi 2020, Happy New Year Mubarak Shayari in Hindi.


प्रत्येक वर्ष नए साल के अवसर पर हम सभी को उम्मीदें होती है कि ये वर्ष हमारे लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा तथा हम सभी नया साल नई उम्मीदों, नई इच्छाओं, नई आशाओं तथा नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता है। अभी तक हमने अपने पिछले साल में क्या किया तथा हम उस साल मे कैसे रहे ? हमे ये सभी चीजें भूलकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

हमे बीते हुए साल में क्या सफलताएं तथा असफलताएं मिली ये सभी चीजें भूलकर हमे नए साल का दिल से स्वागत करना चाहिए। नया साल हमे यही सीख देता है कि हमे पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए तथा आगे के समय को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। नए साल में हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम पुराने साल में की गई गलतियों को ना दोहराए।

हमेशा अपने पुराने समय की गलतियों तथा असफलताओं से एक सीख लेते हुए हमें ज़िन्दगीं में आगे कदम बढ़ाना चाहिए तथा अपनी सफलताएं सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है तथा दिल से दुआ करते है कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Happy New Year Shayari 2020 in Hindi (नया का साल का शायरी 2020)

कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।
 नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको!
नए साल में नयी बहार, नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार, मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2020
नया सवेरा नयी किरन के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो, ढ़ेर सारी दुआओं के साथ
HAPPY NEW YEAR 2020
भले ही यह तारीख़ बदल जाए.
पर यह उम्मीद ना करना कि कहीं हम ना बदल जाएं.
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं, चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ, मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात। आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल, हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
 अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
 इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।
 नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
जानी हम वो हैं जो हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए
1 जनवरी का इन्तजार नहीं करते
Happy New Year Status 2020 in Hindi (नया का साल का शायरी 2020)

नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।
जिंदगी का हर पल कुछ सिखाता है इस साल ने बहुत
कुछ सिखाया है नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा
बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक बार कभी यूँ भी, एक वादा कर लो तुम।
थोड़ा सा हँसा देना, हो आँख मेरी जब नम।
ख़ामोश सा अफसाना पानी से लिखा होता।
ना तुमने कहा होता, ना मैने सुना होता।
सुनो..वैसे तो तुम मेरी पहली पसंद हो..
मगर मैंने चाहा है तुम्हे अपनी आख़री मोहब्बत की तरह..
नया साल आए बन के उजाला खुल जाए आपकि किस्मत का ताला
 हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करते है आपका ये चाहने वाला।
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
चाँद को हो चांदनी मुबारक, आसमान को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो यह नया साल मुबारक।
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!
नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।
ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।
नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू
जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
जीवन का इक और सुनहरा साल गया।
नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को
धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।
जम आपके दिल में रहते है सरे दर्द आपके सहते है कोई हमसे
पहले विश न कर दे आपको इसलिए पहले, पप्पी नई ईयर करते है।
नया सवेरा नयी किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी
आपको नया साल मुबारक हो ढेर साडी दुआओं के साथ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

हर रंग नया सा रूप नया सा दिल में हो आज एहसास नया सा,
 नया साल है, नयी उमंगें मन में है हर ख्वाब नया सा,
आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले, करते है कुछ अलग सा कुछ नया सा।
आपके सारे ग़म खुशियों में टोल दूँ, आपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ।
काश तेरे वो दिन भी बदल जाए, बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए..
इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल, तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए….
नया सवेरा हो नई किरण के साथ, सिवट जाए तेरे सारे गम उस ढलते चंद के साथ,
नई ऊंचाइयों को छू लियो मेरे दोस्त, मुबारक हो नया साल ढेर सारी दुआओं के साथ…
दिसम्बर तो ऐसे साथ छोड़ रहा है
जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे के नया साल सब को रास आए
अंता संता बंता इस नए साल के मौके पर एक उपहार तो है बनता.,
जो जी में आये दे देना,हमारी सारी गलतियों को भूल समझ कर माफ कर देना..

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


बीतते साल की तरह बीती बातों को बुला देना,
अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी,
तो भूल समझ कर माफ कर देना,
मेरी तरफ से अपने घर वालों को
नव वर्ष की शुभकामनाएं देना…
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2020 In Advance
आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है।
अब न और कुछ ख़्वाहिश है,
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे, यही आपसे गुज़ारिश है।
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
नए साल की शुभकामनाएं ।
नए रंग हों नयी उमंगें, आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नएवर्ष की हार्दिक बधाई
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2019का सफर
2020 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना
बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
नववर्ष की शुभकामनायें
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें
Happy New Year Shayari For Friends

Nayi Chahte, Nayi Umange..
Man Mein H Ek Khuwab Naya Sa Nayi Hai Saal,
Naya Hai Din Rakho Andaaz Ese Jine Ka Pyara Sa……
New Year Shayari Wishes In English Font

Purana Saal Sabse Ho Raha Hain Door,
 Kya Kare Yahi Hain Kudrat Ka Dastoor,
Biti Yaade Sochkar Udas Naa Ho Tum,
 Karo Khusiyo K Sath Naye Saal Ko Manjoor
New Year Shayari For Boyfriend/Girlfriend

Aap Humare Karib Na Sahi Par Dil Me Rahte Hai,
Isliye Har Dard Sahte Hai,
Kahi Aap Humse Pehle Na Wish Kardo…
 Isliye Apko Pehle Happy New Year Kahte Hai.
                      
New Year Shayari Wishes In English Font

Naya Savera Nayi Kiran Ke Sath,
Naya Din Ek Pyari Si Muskaan Ke Sath,
Aapko Naya Saal Mubarak Ho Der Sari Duaon Ke Sath
Happy New Year Shayari 140 Character

Gujre Waqt Ka Andhera, Mita Dete Ho Har Saal,
 Nayi Ummeedein, Naye Armaan,
Sabke Dilo Mein, Jaga Dete Ho Har Saal.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Funny Happy New Year Shayari For Friends

Lamha Lamha Waqt Gujar Jayega,
Kuchh Hi Der Me Naya Saal Aa Jayega,
Aaj Hi Aapko Happy New Year Kehdu,
warna kal baazi koi aur maar jayega
Best Shayari Wishes on New Year 2020

Har saal Aata he, Har saal Jata he
es saal apko wo sab mile Jo Apka Dil Chahta He.
“Jaan Hain – January
Pyaar Hain – February
Mast Hain – March
Aasha Hain – April
Milan Hain – May
Judaai Hain – June
Jakhm Hain – July
Ashiqui Hain – August
Sitam Hai – September
Ok Hain – October
Nagme Hai – November
Deedar Hai- December
Meri Jaan Ko – Happy New Year!
4 Lines Happy New Year Shayari

नया साल आये बनके उजाला,
 खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

New Year Shayari in Hindi Font

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
 और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
Sad New Year Shayari in Hindi

Aey Naye Saal Bata Tujh Main Naya Kya Hai
Har Taraf Logo Ne Kyun Shor Macha Rakha Hai
4 Line New Year Shayari in English Font

Kaise Kehte The Aaa Sajan!K Mujh Se Bicharr Kar Jii Naa Paao Ge Tum!!!
Zara Socho Kitni Baar Manaya Hai Naya Saal Mujh Se Bicharne K Baad!!!
New Year Wishes Shayari for Friends

Rab kare aap ko naya saal raas aa jaye,
Jise aap chahte ho vo aapke pass aa jaye,
es saal kuware na rahe aap,
Aap ka rishta lekar aapki saas aa jaye.
Happy New Year Shayari for Girlfriend

Jab Bhi Sochoon Tujhe Dard Apna Barha Leta Hoon,
Phir Har Naye Saal Ka Suraj Dekh Kar Muskura Leta Hoon
Happy New Year Shayari | New Year Shayari | Naye Saal Ki Shayari | Happy New Year Shayari 2020
एक खूबसूरती,
एक ताजगी,
एक सपना,
एक सच्चाई,
एक कल्पना,
एक अहसास,
एक आस्था,
एक विश्वास,
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें…Happy New Year 2020..
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर.
करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट..
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है
ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त.
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल आने को है.
हैप्पी न्यू ईयर 2020
आ गले लग जा मेरे यार दे दू जादू की झप्पी दो
चार ऐसे ही कट जाये ज़िन्दगी विथौत एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश यू अ वैरी हैप्पी न्यू इयर

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी
वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं.
नया साल आपको मुबारक हो!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2020 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा|   
Happy New year 2020
ये फूल ये खुशबू ये बहार ! तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !  इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों…… खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!  दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !! Happy New Year 2020

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर 2020
Best New Year Status 2020 in Hindi (सबसे अच्छा नया साल का शायरी 2020)

न्यू ईयर 2020 हमे तुम्हारे साथ बिताना है.
चलो तुम्हे किसी और ही दुनिया में ले जाना है.
नया साल जिंदगी में आये बार बार.
खुश रहे हम सभी हर बार.
2020 में मचानी है ढ़ेरो मस्ती.
शुरुआत होगी सबसे अच्छी
2020 का नया साल आये बन कर उजाला.
खुल जाये आप के बंद किस्मत का ताला.
हर साल आता है हर साल जाता है.
मिले आप को वो सारी चीजे.
भूला दो पुराना वाला कल.
दिल में बसाओ आने वाला पल.
नया साल बहुत सुहाना हो.
इस नए साल में सब आपका दीवाना हो.
पुराना साल हो रहा है दूर.
यही है कुदार का दुस्तुर.
नए साल में धूम मचाएगे रंग जमायेगे.
महफ़िल को शानदार सजायेंगे.
स्वागत करो नए साल को.
खुश रहो हर सुबह शाम को.
2020 का साल आप को मुबारक हो.
खुशियो से आप पागल हो.
नए साल की खूबसूरती हर तरफ नज़र आएगी.
बीते साल की कुछ यादे तो रह जायेगी.
न्यू ईयर में करेगे ढेरों मस्ती.
साथ में होगे यारो की बस्ती.
नए साल में तुम्हे क्या उपहार दू .
तुम तो खुद एक उपहार हो.
मन करता है तुम्हे और खुशियों से सवार दू.
एक और वर्ष कम हो चला (New Year 2020 Best Poem in Hindi)

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाइशें दिल में रह जाती हैं,
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं..
कुछ छोड़ कर चले गये,
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं,
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये,
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं,
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं,
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
Last Word

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये कलेक्शन  Funny New Year Shayari in Hindi 2020 पसंद आया होगा। ये आपके जीवन से जुड़े सभी लोगो को विश करने के लिए बेस्ट शायरी और SMS कलेक्शन है।  नया साल ख़ुशी के साथ मनाये और फेसबुक और व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करे उनके लिए जो आपके पास नहीं है। जो दूर हैं

उन्हें अपनी अंदर की फीलिंग्स को इन शब्दों के साथ जाहिर करे। आप नए साल की शुभकामनाये इन 2020 की शायरी इन हिंदी  की सहायता से भेज सकते हैं. इस पोस्ट में हमने आपके लिए New year shayari for girlfriend in hindi और Happy New Year 2020 Shayari in Hindi & English की कलेक्शन तैयार कर के लेकर आये हैं.
20+ हैप्पी न्यू ईयर शायरी मेसेज फनी जोक्स शेयर करने जा रहे है | क्योकि [ Happy New Year – न्यू ईयर 2020 ]  में सिर्फ चंद दिन ही बचे है | आप यहाँ न्यू ईयर एसएमएस  शायरी  क्योट्स विशेष Message Shayari हैप्पी न्यू ईयर मैसेज इन हिंदी / फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी और हैप्पी न्यू ईयर इन हिंदी स्क्रिप्ट / नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश Best New Year Wishes Top Happy New Year Wishes Shayari SMS Jokes Quotes Jokes Message in Hindi विशेष प्रकार की शायरी जो आप डाउनलोड कर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है | साथ ही यहाँ पर New Year Shayari For Girlfriend In Hindi and Happy New Year GF Love MSG/SMS Shayari

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment