विषय-सूची देखें
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे हन्ना वाल्टर्स (Hannah Walters) के बारे में जो की एक बेहद प्रसिद्ध ब्रिटिश अभिनेत्री और निर्माता हैं। हन्ना वाल्टर्स को उनके काम के लिए जाना जाता है उनको दिस इज़ इंग्लैंड (This Is England 2006), पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन: डेड मेन टेल नो टेल्स (Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales 2017) और व्हाइटचैपल (Whitechapel 2009) के लिए जाना जाता है। उन्होंने 6 जून 2008 को ब्रिटिश एक्टर स्टीफन ग्राहम (Stephen Joseph Graham)से शादी की है। जिससे उन्हें दो बच्चे भी हैं।
हन्ना वाल्टर्स का जन्म और परिवार (Hannah Walters Birth & Family)

हमारे आज के इस ब्लॉग में हम हन्ना वाल्टर्स के जन्म के बारे में आपको बातएंगे। जैसा की आपको अब पता चल ही गया होगा की हन्ना वाल्टर्स एक ब्रिटिश अभिनेत्री और निर्माता है इनका जन्म कब हुआ था इस बात की कोई जानकारी हमारे पास फ़िलहाल नहीं है और जैसे ही हमे पता चलेगा हम आपको जरूर बता देंगे वही इनका जन्म इंग्लैंड में हुआ है और इन्होने एक्टर स्टीफन ग्राहम से 6 जून 2008 को शादी के बंधन में बंध गयी थी। एक्टर स्टीफन ग्राहम (Stephen Joseph Graham)और हन्ना वाल्टर्स के दो बच्चे भी है। जिनका नाम अल्फी और ग्रेस (Alfie and Grace) है।
हन्ना वाल्टर्स का करियर (Hannah Walters career)

हन्ना वाल्टर्स ने अपने करियर में दिस इज़ इंग्लैंड (This Is England 2006), पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन: डेड मेन टेल नो टेल्स (Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales 2017) और व्हाइटचैपल (Whitechapel 2009) जैसी धमाकेदार फिल्मे दी है जिसने ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए थे।
तो दोस्तों हन्ना वाल्टर्स के बारे में फ़िलहाल हमारे पास यही जानकारी मौजूद है अगर हमें और कुछ उनसे जुडी बाते पता चलती है तो हम जरूर और जल्द ही आपको बातएंगे।