Google का तो नाम दुनिया के Person जानता है कुछ ऐसे भी वर्तमान में Person है जो इन सभी चीजों से परचित नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही उनके पास Internet की पहुँच आसान होती जा रही है. अगर हम Google को सभी Search Engine से अधिक उपयोग होने वाला कहें तो यह गलत नहीं होगा. सभी Search Engine से Google का अधिक उपयोग किया जाता है तथा सभी Search Engine से इसका Service भी अधिक है जिस Area में भी आप जाना चाहते है लगभग सभी Service Google से मिल ही जाता है. तो चलिए अब हम Topic पर आते है और जानते है Google का कुछ मजेदार Trick जो आपको अश्चर्य कर देगी.
Google का मजेदार Trick जो आपको Exited कर देंगी
आपने कभी सोचा है Google पर Mirror Image ( उल्टा तस्वीर ) दिखाई देगी, अगर नहीं तो अपने Computer में Google पर Type करें “Google Pond” और Search करने के बाद जादू देखें.
अगर आपके Computer में Google Page Galaxy की तरह घुमने लगें तो आपको कैसा लगेगा, ऐसा करने के लिए अपने Computer के Google Browser में Type करें, “Google Sphere” और Search करने के बाद जादू देखिए.
अपने Computer Browser में Type करें “Underwater Google” और Search करने के बाद आपका Google Page Screen एक्वेरियम जैसा बन जाएगी, जो काफी मजेदार होती है.
Google पर अगर सभी Page तालाब की तरह हलचल या वो Slide Show करने लगें तो यह काफी मजेदार होगी, इसके लिए अपने Computer के Google Browser में Type करें “Google Pond” और Search करने के बाद जादू देखिए.
Google Terminal Trick
Google पर Dos Screen Show करने के लिए Type करें “Google Terminal” और Search करने के बाद जादू देखिए.
आपके Computer Browser में Google पर कोई भी चीज धराम से गिर पड़े, तो यह और भी मजेदार होगा. ऐसा करने के लिए Google पर Type करें “Google Gravity” और Search करने के बाद जादू देखिए.
Google Browser में अगर आप Tilt करना चाहे तो इसके लिए आपको अपने Computer के Browser में Type करना होगा “Tilt” या “Askew” और Search करने के बाद जादू देखिए.
यह Trick एक Game की तरह है जब आप Google पर “Zerg Rush” Type करेंगें तो आपके सामने एक Video Game Open हो जाएगा, जहाँ पर आपके Google Page पर आपने जो भी Keyword Search किया है तो उस Game का बहुत सारा Zero ( शून्य ) उसे Delete करने लगेगा, जिसे आपको उन पर Click करके उसे बचाना होगा. तो है ना ये मजेदार Game जो आपको बहुत ही अधिक Exited कर देगा.
जब आप अपने Computer के Google Browser में “Epic Google” Type करके Search करेंगें तो आपके सामने जो पहला Link Page Open होगा, उस पर Click करने के बाद आपका Screen कभी बड़ा तो कभी छोटा दिखने लगेगा.
जब Google के Home Page पर Google नही लिखा कर अगर वहाँ पर आपका नाम दिखेगा तो कैसा महसूस होगा, बिल्कुल वैसा ही जैसा Google पर Famous हो गएँ हो. ऐसा करने के लिए Google पर Type करें “Goglogo” और उसके बाद आपको जो भी Name Add कर के Search करें और जादू देखें.
जब आप Google Image पर “Atari Breakout” Type कर के Search करेंगें तो आपके सामने 70 के दशक Atari Game Load हो जाएगा.
अगर आपको इन्द्रधनुष का रंग पसंद है तो आपके लिए मजेदार बात यह है की जब आप Google पर “Google Rainbow” Type करने के बाद Search करें और आपके सामने जो First Page Link Open होगा वहाँ पर Click करने के बाद Google का Home Rainbow बन के Open हो जाएगा. यह Trick Third Party का Help लेता है.
यह Trick तो मुझे काफी पसंद है जब मैं Google पर “Google Guitar” Type कर के Search करता हूँ तो Google मेरे Screen के सामने एक गिटार ( Guitar ) दिखाता है जिसके Button पर Click करके मैं गिटार बहुत बजाता हूँ तथा उसका Sound भी सुनता हूँ. आप भी मेरी तरह माजा ले सकते है Google पर गिटार बजा कर.
जब आप Google पर “Zerg Rush” Type करने के बाद Search करेंगें तो Google का पूरा Page Clean हो जाएगा तथा वहाँ पर आपको GG Word बनता दिखेगा जो काफी मजेदार होती है.
आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करे.