Advertisements
Google Play Store पर मौजूद Adult App में Lock कैसे लगाएँ – Indian Student Help

Google Play Store पर मौजूद Adult App में Lock कैसे लगाएँ



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Hello
Friend`s इस Post में मै आपको बताने वाला हूँ की
Google Play Store पर मौजूद Adult App में Lock कैसे लगाएँ.
ये Post उनके लिए
बहुत बढ़िया है जिनके घर में बच्चें है, तथा वो internet का use करते हो. Google
Play Store पर बहुत सारी App, Movie, E-Book मौजूद है इनमें से बहुत ऐसे है जिनमें
Adult सामाग्री मौजूद है. हर माता-पिता चाहते है कि उनका संतान internet का बढ़िया
से use करें इससे कुछ सीखें.




इसी
बात को ध्यान में रखते हुए मैं Google Play Store का एक ऐसा Setting बताने वाला
हूँ जिससे कि आप इन पर मौजूद सभी Adult सामाग्री में Lock लगा सकते है तथा अपने
बच्चों के Age के अनुसार यह Setting कर सकते है. जब आप यह Setting में Lock लगते
है तो Google Play Store आपके बच्चें के Age के हिसाब से ही सारी App, Movie,
E-Book दिखता है तो चलिए बिना समय गवाएँ जानते है कि Google Play Store पर मौजूद
Adult सामाग्रीमें Lock कैसे लगाएँ

ये भी पढ़ें 

अपने बच्चों को कैसे रोके इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल करने से


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Google Play Store पर मौजूद Adult App
में Lock कैसे लगाएँ
1 1.  सबसे
पहले अपने मोबाइल में Google Play Store Application को Open करें
   2. Three
Tab पे Click कर के Setting में जाएँ                                                   
3.Parental Controls पर
Click कर के Off बटन पर Click कर के उसे On कर दे 
  3.  जैसे
ही आप Off बटन पर Click कर के उसे On करेंगें वैसे ही आपसे चार अंको का Password
मांगेगा, ये सारी प्रक्रिया को पूरा करें

 4.  उसके
बाद आपके सामने एक New Page  Open होगा
जहाँ पर आप अपने बच्चों के Age के अनुसार Setting Set कर लें

3 5.   Google
Play Store आपके Mobile में आपके बच्चें के Age के अनुसार ही सारी सामाग्री
दिखाएगी

  इस
Setting को करने में अगर आपको कोई समस्या आ रही हो तो Comment में बताएँ, आपकी मदद
करने में हमें ख़ुशी होगी तथा इस Post को Social Media पर भी share अवश्य करें  


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



    Thanks to Reading This Post                              

Leave a Comment