(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
में से एक जरुरत खुद के शरीर को स्वाथ्य रखना भी है. आपने अभी तक इस दुनिया में
जितने भी सफल लोगों को देखा होगा, वह सभी बिल्कुल स्वाथ्य है. ऐसा इसलिए, क्योंकि
उन्होंने अपने जीवन में स्वाथ्य को भी अपना एक हिस्सा मना, जिससे वह पूर्ण रूप से
स्वाथ्य है.
स्वाथ्य होने से लोगों को लम्बी उम्र तो मिलती ही है तथा वो अपने काम से देश की
आर्थिक सहायता भी करते है. बहुत सारे देश कई वर्ष पहले ही अपने नागरिकों को
स्वाथ्य रखने के लिए अभियान की शुरुआत कर चुकी है. भारत के नागरिकों को स्वाथ्य
रखने के लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने Fit India Movement नाम से एक स्वाथ्य अभियान की जंग छेड़ दी है.
fit india movement 2019, fit
india movement in hindi, fit india movement pledge in hindi, fit india movement
time, fit india movement brand, ambassador, fit india movement by prime
minister, fit india movement hindi, fit india movement in india, fit india
movement kya hai, fit india movement oath in hindi, fit india movement program,
fit india movement quotations, fit india movement speech in hindi
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Movement से कैसे जुड़े,
अपने शरीर को स्वाथ्य कैसे रखें, फिट इंडिया मूवमेंट से लोगों का क्या फायदा होगा,
Fit India Movement किस तरह से पुरे भारत में काम करेगा. आप भी inसभी महत्वपूर्ण बात को जानने की इक्षा
रखते है तो आप यह आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ें. इसमें हम Fit India Movement के बारें में पूरी जानकारी कवर करने वालें है.
Movement)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
के अवसर पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को हुई. फिट इंडिया अभियान
की शुरुआत भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने इंदिरा
गाँधी स्टेडियम नई दिल्ली से किए है. इस अभियान को शुरुआत करने का मकसद लोगों को
शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित व जागरूक करना है.
नागरिक फिट रहे, इस दिशा में आगे बढ़ना होगा. मोदी
ने कहा कि फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त
है। उन्होंने कहा कि बेडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, बॉक्सिंग हो, कुश्ती
हो या फिर दूसरे खेल, हमारे खिलाड़ी हमारी उम्मीदों और
आकांक्षाओं को नए पंख लगा रहे हैं.
में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत जुड़ों से होगी. भारत के हर नागरिक को फिट इंडिया
मूवमेंट के बारें में बताना है साथ ही उनको स्वाथ्य रहने के तरीके इत्यादि को
बताके उन्हें फिट (स्वाथ्य) करना है. कॉलेज, विद्यालय स्तर पर छात्रों को फिट
इंडिया मूवमेंट के बारें में बताना है तथा उन्हें किस तरह से स्वाथ्य रहना है उसका
कौशल उनको बताना है.
विडियो के जरिये लोगों को फिट इंडिया मूवमेंट का फायदे बताने का लक्ष्य तय किया
है. 2030 तक भारत के सभी लोगों को स्वाथ्य बनना है जिससे वह देश की विकास में अपना
योगदान दे सकें.
स्वाथ्य की देखभाल करने में है. शोध में यह भी कहा गया है कि भारतीय लोग अपने जीवन
में मात्र 6.5 साल ही तंदरुस्त रहते हुए काम करते है उसके बाद उनमें आलस आ जाती
है. स्वाथ्य के प्रति चीन दुनिया में सबसे अव्वल है यहाँ के लोग शोध के अनुसार
अपने जीवन के 21 साल तंदरुस्त रहते हुए काम करते है. हर भारतीओं को अपने स्वाथ्य
के प्रति ध्यान देना होगा तथा 158 की आकड़ा को कम करना होगा. यह तब ही मुमकिन है जब
आप फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़ेंगे.
Hindi)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
की शुरुआत सरकार की है, लेकिन इस अभियान को गति और तेजी लाने का काम भारत के
नागरिक करेगें. आप लोगों को फिट रहने का सुझाव दीजिये कि वह फिट कैसे रह सकते है.
अलग-अलग जगह पर जाकर फिट इंडिया मूवमेंट के बारें में सभी को बताएँ. आप फिट इंडिया
मूवमेंट में अपनी अच्छी भूमिका निभाते है तो आपको भारत सरकार से सम्मानित किया
जायेगा.
फायदा होगा (Benefits of
Start Fit India Movement in Hindi)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
भारत के हर नागरिक फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़कर अपने शरीर को स्वाथ्य रखने की
गांठ बांध लेता है तो यह अभियान भारत के लिए एक वरदान से कम नहीं होगा. हम नीचे फिट
इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करने के कुछ फायदे को जानते है.
इससे बीमारियाँ कम होगी.
इससे लोगों का आयु बढ़ने में मदद मिलेगी.
लोगों के फिट होने से भारत को विकाशील देश से विकसित देश होने में मदद मिलेगी.
हर क्षेत्र में जब स्वाथ्य लोग काम करेंगे, तो वह काम कम समय में अधिक होने
लगेगी.
सरकार को जो बीमारी पर हजारों करोड़ रुपया देने पड़ते थे, फिट इंडिया मूवमेंट के
फायदे से बीमारी का आकड़ा घटेगा, जिससे सरकार को फायदा होगा.
हर व्यक्ति अपना सम्पूर्ण जीवन एक स्वाथ्य व्यक्ति होके जी सकेगा.
जब लोगों का तन-मन फिट होगा तो देश भी फिट होने लग जायेगा.
Hindi)
शरीर को स्वाथ्य कर सकते है. फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़ने के बाद आपको फिट
रहने की कई तरीका भी बताया जायेगा, जिससे आप अपने शरीर को स्वाथ्य कर सकते है तथा
अपने लक्ष्य पर फोकस कर सकते है.
आप कई तरह के खेल जैसे कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट इत्यादि in सभी खेल को खेलने का
अलग-अलग फायदा होती है. आपके हाथ में कुछ समस्या है तो आप क्रिकेट इत्यादि खेल को
खेलकर उसे ठीक कर सकते है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
व्यायाम करते है तो आपके शरीर का जो Muscle, Bone होती है वह बहुत मजबूत होने
लगती है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अच्छा नही लग रहा है तो आप योग करिए, योग करने से आपका पूरा ध्यान आपके मस्तिक में
समावेहित होने लगती है. योग करते समय आप जो साँस लेते है उसका डायरेक्शन सीधे
दिमाग से होने लगता है, जिससे आपको सोचने की क्षमता बढ़ती है.
यह फायदा होता है कि आपको कब्ज इत्यादि बिमारी होने की सम्भावना कम हो जाती है.
कुछ देशी खेल जैसे कंचा, गिल्ली-डंडा इत्यादि को खेल सकते है. ऐसी खेल से आपको
किसी एक वस्तु पर ध्यान रखने की क्षमता बढती है.
चीज से ढक ले जैसे आप मांश पहन सकते है, आँखों की सुरक्षा के लिए आप चश्मा पहन
सकते है, क्योंकि हमारी पर्यावरण में प्रदुषण अधिक हो चुकी है जो आपको बीमार कर
सकती है.
है.
खुद को ऐसे मुकाम पर ले जाने की कोशिश करने में लगा है जहाँ उसका जीवन सुखी और
खुशहाली से भरपूर हो. अपनी life को बेहतर बनाने के लिए वह नए तरीके ढूंढता है और नए Ideas को अपनाता रहता है.
भी होते है जो अपने जीवन में सफलता पाकर भी खुश नहीं रहते. उनके पास दौलत होती है, परिवार होता है, इज्जत होती है तथा अपने ऐशो-आराम की हर चीज को खरीदने के वे काबिल भी होते
है. लेकिन उनके पास जो चीज नहीं होती वह है-अच्छी सेहत. जब वे खुद को स्वस्थ ही
नहीं रख पाते तो ऐसी सफलता तथा धन – दौलत उनके किसी काम की
नहीं रहती.
खास ख्याल रखना होगा. आप अपने जीवन में सभी चीज की प्राप्ति तो कर लेंगे, लेकिन आप
स्वाथ्य रहने के लिए आपको अपने शरीर की देखभाल करनी ही होगी.
Movement से कैसे जुड़े,
अपने शरीर को स्वाथ्य कैसे रखें, फिट इंडिया मूवमेंट से लोगों का क्या फायदा होगा,
Fit India Movement किस तरह से पुरे भारत में काम करेगा के बारें में बताया. आशा करता हूँ आपको फिट
इंडिया मूवमेंट पर लिखी यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी. शुरू से अन्त तक इस आर्टिकल
को पढने के लिए आपको दिल से शुक्रिया…
पर अवश्य शेयर करें
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});