Advertisements
इंजीनियरिंग रोचक तथ्य (Fact About Engineering in Hindi) – Indian Student Help

इंजीनियरिंग रोचक तथ्य (Fact About Engineering in Hindi)


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग के कारण तेजी से समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है.
ऐसे आने वालें कुछ वर्षों में उन देशों का डूबने का खतरा बढ़ रहा है, जो द्वविपों
पर बसे हुए है. ऐसे में वहाँ रहने वालें लोगों के लिए नई जगह या आवास की तलास करना
बेहद चुनौतीपूर्ण है, इसलिए इंजिनियर अब ऐसे घरों के निर्माण कोशिश में लगे हुए
है, जो जमीन के अलावा पानी पर भी बनाया जा सकें. ऐसा करके दुनिया के एक विशाल
आबादी के लिए जगह की समस्या का विकल्प तलाशने में मदद मिलेगी.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


इंजिनियर्स, आर्किटेक्चर और डिज़ाइनर्स ऐसे विकल्प की तलाश में जुटे हुए है, जो
भविष्य में धरती के वातावरण के अनुकूल हो और बिना प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ किए बिना
लोगों को रहने के लिए एक बेहतर जगह दे सकें. इंजिनियर हमारें भविष्य के बारें में
बहुत चिंतित है तथा उस समस्या को हल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें है.

इस आर्टिकल में हम आपको इंजिनियरिंग पर ऐसे रोचक तथ्य लेकर आयें है,
जिससे आप सभी अंजान होंगे. इंजिनियरिंग फैक्ट, फैक्ट अबाउट इंजिनियरिंग
, Fact About
Engineering in Hindi, Engineering Rochak Tathaya, Engineering Fact Hindi, Story
Of Engineering, Engineering Fact Kya Hai
तो चलिए आपको इंजिनियरिंग
रोचक तथ्य
बताते है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


इंजीनियरिंग रोचक तथ्य (Fact About Engineering in Hindi)

1.     इंजिनियर के कई ब्रांच होते
है, जिसमें एयरोस्पेस, बायोमेडिकल, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक, इनवायरमेंटल,
फोरेंसिक, जेनेटिक, मैकेनिकल,मिलिट्री, न्यूक्लियर, रिवर्स, सॉफ्टवेर और स्ट्रक्चरल
इंजीनियरिंग शामिल है.

2.     इंजिनियर्स प्रैक्टिकल
प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए मैथेमेटिकल और साइंटिफिक तरीकों का इस्तेमाल करते है.

3.     इंजिनियर शब्द लैटिन भाषा
का एक अर्थ है, जिसका अर्थ
क्लेवरनेस यानि चतुराई होता है.

4.     अटलांटिक और प्रशांत महासागर
को जोड़ने वाली पनामा नहर के निर्माण को अब तक का सबसे मुश्मिल इंजिनियर प्रोजेक्ट
माना जाता है. इस नहर के निर्माण के दौरान के दौरान लगभग 25 हजार कामगारों की जान
चली गई थी. इसमें ज्यादातर की मौत लैंडस्लाइड और बिमारिओं की वजह से हुआ था.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

5.     गोल्फ के बॉल में डिम्पलर्स
बने होते है, इसकी वजह यह है कि डिम्पलर्स से घर्षण कम करने में मदद मिलती है. ऐसा
करने से यह बॉल पूरी तरह गोल बॉल के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से उड़ पाता है.

6.     दुनिया का सबसे लम्बा
सस्पेंशन ब्रिज जापान के कोबो में स्थित
आकाशी काइक्यों ब्रिज है. इसका निर्माण 1998 में हुआ था. यह 1991 फिट
लम्बा है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


7.     दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलिफा है. दुबई में स्थित इस इमारत की कूल ऊँचाई 828 मीटर है.

8.     गीजा का पिड़ामिड दुनिया का
सबसे पराचीने इंजिनियर नमूना है.. यह उन धरोहरों में से एक है जो इतने लम्बे समय
तक अपने पुराने स्वरुप में सही सलामत है.

9.     चीन की हाई स्पीड ट्रेंस
350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही है.

10.    टाइटेनिक जहाज की कूल लम्बाई 882 फूट थी.

11.   दुनिया के सबसे विशाल पवन चक्की में इतने विशाल रोटर लगे
हुए है कि वह जमीन से 200 मीटर ऊपर रहता है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

12.   आपको मेले में बड़े-बड़े फेरी ह्वील में घुमाने में बहुत मजा
आता होगा, कभी सोचे है कि सबसे बड़ा फ्री ह्वील कैसा होगा. लन्दन आई यूरोप का सबसे
बड़ा फेरी ह्वील है. इसकी ऊंचाई 135 मीटर है.

आखरी शब्द

आप इस आर्टिकल में इंजिनियरिंग फैक्ट, फैक्ट अबाउट इंजिनियरिंग, Fact About
Engineering in Hindi, Engineering Rochak Tathaya, Engineering Fact Hindi, Story
Of Engineering, Engineering Fact Kya Hai
के बारें में जाना है. आशा
करता हूँ आपको इंजिनियरिंग फैक्ट बहुत अच्छी लगी होगी. इंजिनियरिंग के
बारें में आप और फैक्ट जानते है तो कमेंट में हमें बताएँ तथा इसे सभी के साथ शेयर
भी करें.

Thanks to Reading This Post   


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment