Advertisements
Facebook और YouTube से Video कैसे Download करें ( Without Any Software ) – Indian Student Help

Facebook और YouTube से Video कैसे Download करें ( Without Any Software )

 Hello Readers इस Post में आप जानेंगें कि आप कैसे Facebook और YouTube से Video को Download कर सकते है. Friends Facebook पर हम Video को Direct Watch करके ही देख सकते है या फिर उस Video को Share करके दूसरों को Watch करने के कहते है और YouTube पर हम सिर्फ Video को Watch करके उसे Offline Mode में भी Download कर पाते है लेकिन Friends अगर हमारा मन करें कि हम उस Video को बिना Offline किए इसे Download कर सकते है और उस Video को Other Person के साथ Share कर सकते है लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाते है. Friends हम इस Post में जानेंगें कि हम बिना किसी Software को Download किए कैसे हम Facebook और YouTube से Video को Download कर सकते है जिससे हम उस Video को जब मन करें तब देख सकते है और उसे Other Person के साथ Share कर सकते है. तो चलिए Friends हम Direct Topic पर आते है.

Facebook से Video कैसे Download करें  


Facebook से Video Download करने के लिए हम Toolkit For Facebook का Help लेंगें. मैंने पिछले Article में भी इस Toolkit के बारें बताया था. इस Trick को आप सिर्फ Desktop Version में Google Chrome Browser में ही Work कर सकते है.  तो चलिए आगे हम Next Step पर आते है.

1. सबसे पहले नीचे दिया गया Download Button पर Click कर के Toolkit For Facebook Extension को Download कर लें.

2. उसके बाद आपके सामने ऐसी New Window Open होगा जहाँ पर आपको Added To Chrome Button पर Click कर देना है.
3. जब  Toolkit For Facebook Extension Download हो जाएँ तो आपके Google Chrome Browser में Right Side में इसका PST का Logo Show होगा, आपको वहाँ पर Click करना है.
4. PST के Logo पर Click करते ही आपके सामने Popup Window Open हो जाएगा. जहाँ पर आपको थोड़ा-सा नीचे आके Download Facebook Video पर Click करना है.

 5. इस Option पर Click करने के बाद आपके सामने Window Open हो जाएगा. जैसा नीचे Picture में बताया गया है. यहाँ पर आपको उस Facebook Video का Link देना है जिसे आप Download करना चाहते है.

6. Facebook Video का Link लेने के लिए आप अपने Computer में New Tab Open कर के Facebook से Log In करें
7. जैसा मैं अपने Facebook से Log In करके जो Video को Download करना है उसपर Right Click कर के Get Link वालें Option पर जा कर Link को Copy कर लेंगें. Facebook Video का Link इस तरीके से होगा.
https://www.facebook.com/aimalpage/videos/1855472158116133/

8. Facebook Video का Link Copy कर लेने के बाद आपको Back Tab पर जा कर वहाँ पर URL को Pest कर दें. उसके बाद Download Facebook Video पर Click करें.
बधाई हो आपका Facebook Video Download हो चुका है.

YouTube से Video कैसे Download करें


1. सबसे पहले आप उस YouTube Video को Open करें जिसको आपको Download करना है.
2. उसके बाद उस Video का Link Copy कर लें.
3. Original YouTube Video का Link ऐसे दिखेगा.

 https://www.youtube.com/watch?v=nRv7Do7oWKQ

4. यहाँ पर आपको इस Link में कुछ Change करना होगा जिसके बाद आसानी से Video को Download कर सकते है. इस Link के youtube.com से पहले जितना भी Link है उसे Clear कर के वहाँ पर ss Add कर देना है. जैसा नीचे बताया गया है.
 ssyoutube.com/watch?v=nRv7Do7oWKQ

5. इस Link को Copy करके New Tab Open कर के उसमें Pest कर देना है.
6. Link Pest करने के बाद आपके सामने New Window Open होगा जैसा नीचे बताया गया है.

7. यहाँ पर दिया गया Tab पर Click करें.
8. उसके बाद आपके सामने नीचे में Video Open हो जाएगा. आपको जिस Size में YouTube Video को Download करना है उसे Select करके Download Button पर Click कर दें.

बधाई हो आपका YouTube Video Download हो चुका है.

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.

Thanks to Reading This Post

1 thought on “Facebook और YouTube से Video कैसे Download करें ( Without Any Software )”

Leave a Comment