How to earn money from Facebook : कैसे हो दोस्तों क्या आप भी फेसबुक से पैसा कामना चाहते है जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा है फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए आपको कुछ नहीं करना है बस हमारा आज का ये ब्लॉग पूरा पढ़ना। वैसे तो आप किसी भी सोशल मीडिया से आप पैसे कमा सकते है मगर क्या आपको इससे पहले इस बात की जानकारी थी क्या? मुझे तो लगता है शायद आप में से कुछ लोगो को इसके बारे में जानकारी होगी मगर जिनको नहीं पता है उन लोगों को बता दूँ की आप आसानी से Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है।
मेरे हिसाब से आज से पहले आपने फेसबुक में सिर्फ किसी की फोटो विडीयो को लाइक या डिसलाइक और शेयर करने के लिए ही इस्तेमाल किया होगा। मगर आज आप ये भी जान सकेंगे की आप Facebook से पैसे भी कमा सकते है। जैसा की आप जानते है फेसबुक का यूज़ आज पूरी दुनिया करती है और शायद हो या ना हो आप भी जरूर करते होंगे। तो इसी वजह से में आपके लिए आज ये ब्लॉग लेकर आया हूँ।
फेसबुक क्या है? (What is Facebook?)

iPhone का मालिक कौन है इसकी शुरुआत कैसे हुई आइए जानते है
जैसा की मुझे आप लोगो को बताने की जरूरत नहीं है की फेसबुक क्या है क्योंकी मेरे हिसाब से शायद ही कोई होगा जिसको facbook की जानकारी नहीं होगी। अगर आप में से किसी को नहीं पता तो बता दूँ की ये एक सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आपने दूर बैठे रिश्तेदार या फिर अपने किसी भी दोस्त से ऑनलाइन चैटिंग (online chatting) और ऑनलाइन वीडियो कालिंग कर सकते है। जैसा की आप सभी ने इसका इस्तेमाल करते होंगे तो क्या आपको पता है फेसबुक केवल इन्ही काम के लिए नहीं आता है बल्कि ये आज के युवाओं के सपनो को भी पूरा करने में हमारी मदद कर रहा है।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Facebook)

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए How to earn money sitting at home
जैसा की आपको बता दूँ की आप जैसा सोच रहे उतना आसान नहीं है इससे पैसे कामना। इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक की सभी जानकारी आपको पता होनी चाहिए तो अब हम शुरू करते है कैसे आप फेसबुक पर काम करके करोड़पति बन सकते है।
फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसे कामना (Earn money by Facebook accounts sell)
आज के समय में ये बेहद ट्रैंड बन चूका है की आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को बनाकर बेच सकते है। इन अकाउंट को दूसरे मार्केटर्स बहुत आसानी से अच्छी कीमत पर खरीदते है क्योंकी फेसबुक इन्हे अच्छी Preference देता है। वही आपके फेसबुक पर अच्छी फैन फ्लोइंग (fan following) अच्छी है तो इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाती है।
फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसे कमाए (Make money by creating facebook group)
जैसा की आप जानते है आपको अगर पैसे कमाने है फेसबुक से तो उसके लिए बेहद जरूरी है की आप फेसबुक ग्रुप बनाना। इसके बाद आप कोशिश करे की आपके ग्रुप में लगभग 20 हजार से अधिक लोगों का होना बेहद जरूरी है इसी के साथ ये भी जरुरी है की वो सभी लोगों एक्टिव हो। आपको अपने group के members को हमेशा engage कर के रखना बहुत जरुरी है। इसके लिए आप relevant questions, blog post, images और polls की मदद ले सकते हैं.
यहाँ आप निचे लिखे तरीकों का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं
- Paid surveys से
- Sponsored content को publish कर
- अपने product/book/services को बेचकर
- Affiliate marketing से
प्रति क्लिक भुगतान या प्रति क्लिक मूल्य से पैसे कमाना (Making money with pay per click or per click value)

PPC (प्रति क्लिक भुगतान) या फिर प्रति क्लिक मूल्य (CPC) एक इंटरनेट विज्ञापन मॉडल है, जिसका उपयोग वेबसाइटों में ट्रैफ़िक लाने के लिए किया जाता है, और जब दर्शकों द्वारा विज्ञापनों पर क्लिक किया जाता है तब विज्ञापन प्रकाशक को पैसे देते हैं। ऐसे बहुत से नेटवर्क देश में मौजूद हैं जैसे Viral9, Revcontent इत्यादि। इसके लिए आपके ऐसे नेटवर्क में साइनअप करना होता है, फिर उनकी सामग्री को शेयर करना पड़ता है और क्लिक के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं। और यदि आपके प्रशंसक टियर 1 देशों से हुए हैं तो फिर आप और अधिक पैसा कमा सकते हैं।
तो दोस्तों कुछ इन आसान तरीकों से आप आसानी से अपने घर बैठे अपने मोबाइल में फेसबुक चलाते हुए पैसे कमा सकते है।