Advertisements
Facebook पर Live Video कैसे दिखाएँ (How To Show Live Video On Facebook) – Indian Student Help

Facebook पर Live Video कैसे दिखाएँ (How To Show Live Video On Facebook)

Hello Friend`s  इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि आप Facebook पर Live
Video अर्थात आप अपने Mobile, T.V. में जिस
प्रकार
Match या News Live देखते हो
ठीक उसी प्रकार आप भी अपने
Mobile, Laptop इत्यादि से अपने Facebook
Friend को आप जो काम या कुछ कर रहे है वो अपने सभी Friend से बात कर सकते है. जिस प्रकार किसी Post को आप Facebook
पर Upload करते हो, तो
उस
Post को Facebook आपके सभी Friends
के पास Show करता है ठीक उसी तरह यह भी काम
करता है. इसमें आपको
video बना के Upload नहीं करना है इसे आप Live दिखा सकते है.
यह Facebook का New
Tool है जो फ़िलहाल Facebook ने कुछ ही User
के Account पर Active किया
है.
Facebook इस Tool को अपने सभी User
के Account पर Active करने
के तैयारी में जुटा हुआ है जैसे ही उनका
Process पूरा हो
जाता है आपके
Account पर Active कर
दिया जाएगा. तो चलिए बिना समय गवाएँ
Start करते है और जानते
है कि
Facebook पर Live Video कैसे
दिखाएँ (
How To Show Live Video On Facebook)
Facebook पर Live Video कैसे
दिखाएँ (
How To Show Live Video On Facebook)

मैं यहाँ पर एक Laptop का
प्रयोग कर रहा हूँ. ठीक इसी तरह आप अपने
Mobile में भी Live
आ सकते हो
1. Facebook Open करें
2. Live Video पर Click करें
जैसा कि आपको
Photo में दिख रहा है

3.
Click करने के बाद आप उसमें किसी भी प्रकार का Status भी Type कर सकते है.
4. आप अपने उन सभी Friends को Select करों जिन्हें आप Live दिखना चाहते है.
5. उसके बाद Go Live पर Click करें
6. आपके Mobile/Laptop का Camera अपने
आप
On हो जाएगा.
7. आप उन सभी Friends को Live दिख
सकते है जिन्हें अपने
Select किया था.
8. अगर आप Live Video Close करना चाहते है तो Finish
Option पर Click करें
आपके Friend आपसे Live बात
कर सकते है उस पर
  Comment , Like कर सकते है.
तो दोस्तों इस तरह हमने सिखा की Facebook पर
Live कैसे आएँ. आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Share
अवश्य करें
Thanks to Reading This Post 

Leave a Comment