Hello Friend`s इस Post में आप जानेंगें कि आप कैसे Facebook पर Hide Mobile Number को पता कर सकते है. Friends अगर आपको Facebook पर कोई पसंद आ गया है लेकिन आपको उसका Mobile Hide होने की वजह से नहीं मिल पा रही है या वो आपको अपना Personal Mobile Number देना नहीं चाहते है तो आप Tension नहीं लीजिए. हम इसी Topic पर बात करने वाले है कि Facebook पर हम Hide Mobile Number कैसे पाएँ. इस Post को हम Start करें उससे पहले हम ये जान लेते है कि हमें कोई Facebook पर अपना Mobile Number क्यूँ नहीं देना चाहता है.
हमें Facebook पर कोई अपना Personal Mobile Number हमारे साथ क्यूँ नहीं Share करना चाहता है
1. वो नहीं चाहते है कि हमें कोई अनजान व्यक्ति हमसे Call पर बात करें.
2. अपना Personal Mobile Number अगर वो किसी को Facebook पर दे देते है तो कही वो इस Number को Other Person के साथ Share नहीं कर दें.
3. शायद उनका Personal Mobile Number नहीं हो.
4. उनके Family वाले उनको Facebook पर अपना Personal Mobile Number देने की इजाजत नहीं देते हो.
5. आप शायद उनको पसंद नहीं हो, जिस कारण वो आपसे Call पर बात करना नहीं चाहते हो.
6. उन्हें शायद लगता हो कि जब ये Chat से बढ़िया तरीका से बात नहीं कर पा रहा है तो Call पर बात कैसे करेगा.
7. शायद वो अपने Number पर Call की Service Close करवा चुके हो.
8. आपके हिसाब से बहुत सारी कारण हो सकती है, फ़िलहाल मुझे जितना Mind में आया उतना मैं आपको बता दिया हूँ.
तो इस तरह से हमसे जहाँ कि हमें कोई Facebook पर अपना Personal Mobile Number क्यूँ नहीं देता है. अब हम जानेंगें कि Facebook पर Hide Mobile Number का पता कैसे लगाएँ.
इसे Start करने से पहले मैं आपको कहना चाहूँगा कि आप इस Trick का Miss Use नहीं करें, नहीं तो आप किसी बड़े Problem में फँस सकते है, हो सकता है तो आपको किसी को बार-बार तंग करने पर जेल भी जाना पर सकता है. इस Trick को सिर्फ Knowledge बढ़ाने के लिए Share किया जा रहा है.
Facebook पर Hide Mobile Number कैसे पता करें
इस Trick को अपनाने के लिए हमें Toolkit For Facebook Extension की Help लेनी होगी. यह Toolkit बहुत ही काम बढ़िया है तथा यह Trick सिर्फ Computer/Laptop में ही Work करेगा, लेकिन बहुत लोगों के पास Computer/Laptop नहीं है जिस कारण वो Facebook को Mobile में ही Use करते है. फ़िलहाल उनके लिए ये Trick Work नहीं करेगा, लेकिन आपको दुखी होने की कोई जरुरत नहीं है मैं Next Post में Mobile से Facebook पर Hide Mobile Number को पता लगाने का Trick के बारें में जानकारी दूँगा. आप हो सके तो इस Trick को Follow करने के लिए अपना Facebook Account किसी Computer/Laptop में Log In कर लें.
यह Trick Laptop/Computer में सिर्फ Google Chrome Browser में ही Work करेगा. तो चलिए हम Direct Topic पर आते है.
कुछ भी Step करने से पहले आप Google Chrome Browser में अपना Facebook Account को Log In करें, तब ही Next Trick Work करेगा.
1. सबसे पहले आप Toolkit For Facebook को Download करने के लिए यहाँ Click करें. आप यह Toolkit मेरे बताएँ Link से Download करेंगें तब ही यह Trick Work करेगा.
उसके बाद आपके सामने जैसा नीचे Picture में बताया गया है वैसा Page Open हो जाएगा.
2. यहाँ पर आपको Add To Chrome Button पर Click करना है. यह Toolkit Only 2.44 MB का है. जब वो Google Chrome Browser में Install होने लगेगा तो वहाँ पर Checking का Option Show होगा.
3. जब Google Chrome Browser में Download हो जाएगा, तो आपके Browser के Right Side में एक PST का Logo Show होगा. आप वहाँ पर Click करें.
4. PST के Logo पर Click करते ही आपके सामने जैसा नीचे Picture में बताया गया है वैसा Page Open हो जाएगा.
5. यहाँ पर आपको Get Public Phone Numbers Of Your Friends पर Click करना है.
6. इस पर Click करते ही आपके सामने New Window Open हो जाएगा जहाँ पर आपको Start Generating List Of Public Phone Numbers Of Your Friends वाले Button पर Click करना है. एक एक करके आपके सभी Facebook Friends का Hide Mobile Number Show होने लगेगा. यहाँ पर आप देख सकते है मेरे सभी Facebook Friends का Mobile Number Show हो रहा है. मैंने अपने Friends का Personal Mobile Number को सुरक्षित रखने के लिए इसको Hide कर दिया हूँ, ताकि उनको किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं हो.
तो आप इस तरह अपने Facebook Friends का Hide Mobile Number पाता कर सकते है.
Note:- आप इस Trick का Miss Use नहीं करें, नहीं तो आप किसी बड़े Problem में फँस सकते है, हो सकता है तो आपको किसी को बार-बार तंग करने पर जेल भी जाना पर सकता है. इस Trick को सिर्फ Knowledge बढ़ाने के लिए Share किया जा रहा है. अगर आप इस Trick का Miss Use करके किसी बड़े समस्या में फँस जाते है तो हमारी Website जिम्मेदार नहीं होगी.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें
Thanks to Reading This Post