Advertisements
Facebook का Color, Theme और Background कैसे Change करें ( Best Look For Facebook ) – Indian Student Help

Facebook का Color, Theme और Background कैसे Change करें ( Best Look For Facebook )

Hello Friends इस Post में मैं आपको जानकारी दूंगा कि कैसे आप Facebook का Color, Theme और Background को Change कर सकते है. Friends Facebook का Original Color के पीछे कई राज छुपा हुआ है. मैं आपको उस राज के बारें में भी जानकारी दुँगा.
Mark Zuckerberg ने Facebook की शुरुआत February 4th 2004 में की थी और इसका नाम था ”TheFacebook.com’‘. Facebook में Fccount बनाने के लिए, Users को .edu Domain का Email Address Use करना होता था. Design भी बहुत Simple थी जिसमे Simple HTML और CSS Use होते थे. आप नीचे दी गयी Picture में देख सकते हैं, 2004 में Facebook कैसा दिखता था.






Facebook का Color Blue होने का Reason


1. सभी Color से Best Color Blue Color को माना जाता है. Blue Color विश्वास का प्रतिक भी माना जाता है तथा सभी Person को Other Color से Best Color Blue को ही मानते है. 
2. Mark Zuckerberg को Only Blue Color ही दिखाई पड़ती है. उन्हें  Blue Color के अलावा कोई और Color नहीं  दिखाई पड़ती है. ये कहते है “blue color is the richest color for me”
3.Blue color use करने की सबसे बड़ी वजह है की ये एक अच्छी marketing strategy है, और हम जब texting के time blue color देखते हैं तो इसका अच्छा effect पड़ता है, और reading करने में भी आसानी होती है.


तो आपने तो History Of Facebook और इसके Blue होने के Reason के बारें में जानकारी हासिल किए. अब मै आपको Facebook पर Blue Color, Theme और Background Change करने के बारें में जानकारी दुँगा. हम यह Trick Toolkit की Help से करने वाले है. यह Trick Only Desktop Version में ही Work करेगा. मै आपको Next Article में Mobile में All Toolkit Use करने के बारें में जानकारी दुँगा. तो चलिए हम Direct Topic पर आते है.


Facebook में Background कैसे Change करें  


1. सबसे पहले आप Chrome Web Store को Google पर Search करके इसके Website को Open करें या फिर नीचे दिया गया Download Button पर Direct Click करें.


2. आपके सामने New Window Page Open होगा. यहाँ पर आपको Add TO Chrome वाले Option पर Click करना है. जैसा नीचे ScreenShort में दिखाया गया है.
3. आपके Google Chrome Browser के Right Side में जैसा नीचे एक Logo दिखाया गया है, वैसा Show होगा. आपको बस इस Logo पर Click कर देना  है.
  
4. जैसे ही आप इस Logo पर Click करेंगें आपके सामने बहुत सारी Facebook Background Change आ जाएगा. आपको किसी को पसंद करके उस पर Click कर देना है.
इस तरह से आप अपने Facebook Account में Facebook का Background Change कर सकते है. अब हम Next Topic के बारें में जानकारी देता हूँ. यह Trick भी हम Toolkit की Help से करने वाले है.
Facebook में Color और Theme कैसे Change करें

1. सबसे पहले Chrome Web Store को Google पर Search करके इसके Website को Open करें या फिर नीचे दिया गया Download Button पर Direct Click  करें.
2. आपके सामने New Window Page Open होगा. यहाँ पर आपको Add TO Chrome वाले Option पर Click करना है. जैसा नीचे ScreenShort में दिखाया गया है.
 3. आपके Google Chrome Browser के Right Side में जैसा नीचे एक Logo दिखाया गया है, वैसा Show होगा. आपको बस इस Logo पर Click कर देना  है.
4. जैसे ही आप इस Logo पर Click करेंगें तो आपको Off Button को On करना होगा. तब  आपके सामने बहुत सारी Facebook Background Change आ जाएगा. आपको किसी को पसंद करके उस पर Click कर देना है. आप इस Toolkit की Help से अपना खुद का Theme And Color Facebook के लिए Create कर सकते है.
आप नीचे देख सकते है मैंने अपना Facebook Account में Background Changer For Facebook और Color & Theme Changer For Facebook Toolkit Extension की Help से Best Looking Design किया हूँ.
आप भी इस तरह से Facebook में Background, Color And Theme Change करके अपना Facebook Account Professional बना सकते है.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें  

Thanks to Reading This Post

Leave a Comment