Advertisements
For Seven Reasons, Facebook And WhatsApp Should Not Be Used – Indian Student Help

For Seven Reasons, Facebook And WhatsApp Should Not Be Used


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



आपने कभी सोचा है कि बचपन
से लेकर जवानी तक हमारी ऊर्जा सबसे अधिक क्यों होती है
, क्या ये भी सोचा है 18 से 30 वर्ष की आयु में हम अपने Career/Future
को लेकर इतने परेशान क्यों होते है? नहीं ना?
ऐसी उम्र में इसलिए अधिक ऊर्जा मिलती है क्योंकि हम अपने Future
के बारें में सोच सके, किसी का भला कर सके,
कुछ अलग कर सकें, जो कोई नहीं कर पाया उसे हम
कर सके
, अपने परिवार की सेवा कर सकें, Friends के साथ मस्ती कर सके और भी बहुत कुछ जो आपके Mind में
आता है. शायद ये
God Gifted है कि हमें इस उम्र में अधिक
ऊर्जा मिलती है.
हम सभी अपने Life में
कुछ अच्छा करना चाहते है अपने
Future को संवारना चाहते है.
हर किसी भी चीज को हम अपनी
Life का एक अलग हिस्सा बना लेते
है
, चाहे वह, Career हो,
Friends हो, किसी भी चीज का नशा हो या फिर Social
Life हो. ये सभी हमारे जीवन का कुछ हिस्सा होते है इन्ही में से एक
है
Social Life (Facebook, WhatsApp, Instagram,Twitter ETC) जो हर कोई Present में Start किये
हुए है.
Facebook, WhatsApp Use करना कोई Bad Habit नहीं है, बल्कि
इसका हद से ज्यादा
Use करना Bad Habit है.
हम इन सभी
Social Sites को इस लिए Use करते
है क्योंकि इससे हम अपने
Family, Friends ETC से All
Time Connect रह सके?
मैं आपको क्या बताऊँ कुछ
लोग इसका हद से ज्यादा
Use करने लगते है. Finaly आपने कभी अपने Friends या फिर किसी Other
Person को देखें होंगें, जो Facebook
WhatsApp को Use नहीं करते है? आप फिर या कोई और इसके बारें में कुछ इस तरह से Comment करते है कि भला ये Facebook WhatsApp के बिना कैसे
रह पाते है
, जबकि मैं तो Internet के
बिना 30
Minutes भी नहीं रह पाता हूँ?

Also Read:- जाने कैसे Social
Media आपकी Life को आबाद से बर्बाद बना देता
है एक कहानी के रूप में

कुछ ऐसी बंदा को आपने
देखा होगा कि उसे
Facebook पर बहुत सारे Likes मिलते है वो हर समय यही सोचता है कि मैं अपने Post पर
अधिक से अधिक
Likes कैसे पाऊं? इसके
लिए उनके पास बस
Two ही Trick होती है.
First कि वो सभी के Post पर Likes
Comment करता रहेगा, चाहे वह उसे बिल्कुल भी
पसंद नहीं हो. लेकिन मुझे तो इसके बदले चाहिए बस अपने
Post पर
इसका
Likes. Second Auto Likes App/Website को Use करके अधिक Likes पाना?
आपके Facebook
Account पर आपसे बहुत सारे Facebook User Connect रहते होंगें जिसकी संख्या 1 से 5000 तक की हो सकती है. क्या आप उन सभी में
से
Only 50% लोगों को पहचानते है जो आपसे Facebook पर Connect है या फिर कभी आपने उन्हें अपनी नग्न
आँखों से देखें है.
I 100% Sure आप
अधिकतर 50%
Facebook Friends को Real Life में नहीं देखें होंगें?
देखिये Social
Media Sites (Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter ETC) अधिक Use
करने का चीज नहीं है. इसका नशा ऐसा होती है कि इसके सामने किसी और
चीज का नशा कुछ भी नहीं होता है. कुछ दिन पहले मैंने
News Paper Read किया था कि जब Facebook पर Likes का Button Add किया गया था, उस
Time खुद Mark Zuckerberg इससे खुश
नहीं थे
, क्योंकि वो जानते थे कि एक दिन ऐसा आयेगा जब पूरी
दुनिया इस
Likes के पीछे पड़ा रहेगा?
मैं बताता हूँ आपको Facebook
पर जिसको One Month पहले 10 से 12 Likes
मिलते थे, उसी को अब Next One/Two
Month बाद 500+ Likes आ रहें है. आखिर ये सभी
संभव कैसे हो रहा है. इसका कई
Reason है मैं इसको Some
Word में बताने का कोशिश करूँगा.
कोई लड़का Facebook
पर अपना Account Create कर जान-पहचान और अनजान
लोगों को
Friends Request Send किया और सबने उसे Accept
भी कर लिया. फिर उसने Facebook पर अपना Picture
Upload किया उस Time उसे बस 5 से 7 Likes
ही मिलें. उसने सभी के Post पर Likes/Comment/Personal
Chat करने लगा जिससे उसकी Facebook Likes बढ़ने
लगी
, जो Post उसको थोड़ा-सा भी पसंद
नहीं आया उसे वह
Comment में बड़े-बड़े Word में अच्छी बताता है.
खैर ये सभी तो एक Important Topic है, But मैं आपको इस Article में
Seven ऐसे Reason के बारें में बताने
जा रहा हूँ जिसमें आपको इन्ही
Facebook की Story या यूँ कहूँ तो Social Life की Story छुपी होगी. जो Present में इसका Use हद से ज्यादा बढ़ गया है. हमारे Present Prime Minister Narendra
Modi ने अपने एक Twitt में उन्होंने कहे थेमुझे इस बात की चिंता सता रही है कि Technology दुरिया
कम करने को आयी थी
, लेकिन इसका दुष्परिणाम ये हुआ कि एक ही
घर में छ: लोग एक ही कमरे में बैठे है
, लेकिन दुरिया इतनी है
कि इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है
?
 यह बातें मैंने
पिछली
Article नरेन्द्र मोदी के अनमोल विचार वालें में बात
दिया था.
Due to Seven Reason,
Facebook Should Not Use WhatsApp 
1.Give
Your Happiness to Others
देखिये,
Social Life में हमारी Happiness इस बात पर Depend
करने लगती है कि हमने जो Post Facebook पर Post
किया और WhatsApp Status में Publish किया. ऊपर लोगों का क्या Comment आता है, कितने Likes आते है, हमारी Post
पर लोग क्या-क्या Comment करते है.
For Example:- आपने किसी के Wedding में लिया Picture
Facebook पर Upload किया और आपके हिसाब से यह
एक
Wedding Picture है तो इस पर अधिक Likes/Comments आयेंगें, But होता क्या है कि आपके सोचे गयें बातों
पर आपकी उस
Post पर उतना Likes नहीं
आया. कुछ
Comment आयें भी तो कोई हमें बढ़िया कह रहा था तो
कोई
Bad Comment कर रहा था. ऐसी परिस्थित में हम तो Good
Comment की वजह से Happy हो जाते है But
वही Bad Comment की वजह से हम Sad हो जाते है. इससे यह पता चलता है कि हमारी Happiness किसी Other के Activity से
मिलती है.
मैं ये नहीं कह रहा हूँ
कि ये सभी के साथ होता है
But I Know इसका Effect तो हमारी Real Life में पड़ता ही है और ये Small
Effect एक दिन बहुत बड़ा हो जाता है और हमें जान भी नहीं पाते है कि
हमारी
Real Self कहाँ है?
2. Real
Friends And Relationship Suffer
जैसे मैंने आपको ऊपर में
बताया हूँ कि
Facebook पर हमारी 50% Unkonw Friends
होते है जिनको हमने कभी Real Life में देखा ही
नहीं है. अगर हम इनको जरुरत से ज्यादा
Time देने लगते है तो
ये कही ना कही हमारें
Family/Friends पर Effect डालता ही है.I Know हमारी Family/Friends भी Facebook का Use करते है But
वो इसपर हमारी Relation Normal Persons की तरह
हो जाता है. हम उनसे इसपर बात करने
 हिचकिचाहट
करने लगते है.
Because Social Media एक बहुत ही बड़ा दुनिया
होती है जिसका कोई
Face नहीं होता है. जिसका Post हमारे सामने आया उसे हम Likes Comment करके आगे बढ़
जाते है.
3. illusion
Of Socially Effect And Reverse In Real
Morning Time में इन Facebook/WhatsApp पर इतना ना अधिक ज्ञान की
बातें आने लगती है कि इसका कोई जवाब ही नहीं होता है. हम सोकर जगे भी नहीं और हमें
Good Morning का Message आ गया. Facebook/WhatsApp
पर होने से कई लोग खुद को Socially Active समझने
लगते है और
Friends को Hii/Hlw/Hlo/Gm/Gn/Ge/Bye
Message करके अपना Role को Complete कर लेते है.
जब आप किसी Real
Friend को Facebook/WhatsApp पर Hii/Hlw/Hlo/GmGn/Ge/How
Are You/Motivational Matter जैसे Message Send करते है But वही Friends आपको
कही पर मिल जायें तो अधिकतर लोग उन से इस तरह बात नहीं करते है. इससे यही समझा जा
सकता है कि हम सबसे अधिक अपनी
Relation का Important इन Facebook/WhatsApp पर ही देते है.
4. Give
Blessing to Others And Their Lack Of
हम सभी Facebook/WhatsApp
पर हमेशा अच्छी बातें ही Share करते है और दूसरों
को इससे जरिये
Motivate करने की कोशिश भी करते है. कुछ लोगों
का
Status बहुत बढ़िया होता है जो Direct Hart को Touch कर जाता है और कुछ लोगों का Attitudes
वाला जो Real में होते कुछ और है और Facebook/WhatsApp
पर खुद को कुछ और ही बताते है. अपनी सच्चाई तो हर कोई जनता है कौन
नहीं जानता है कि हमारा
Real Status क्या है.
For Example:- आपने अपना Office का एक Picture Facebook पर Post किया तो लोगो का Comment कुछ इस तरह से आता है Nice/Awesome/Good Work/Very Smart ETC. मेरा कहने का मतलब ये है कि आपने जो Picture Facebook पर Post किया उसे देखकर आपके Facebook
Friends अच्छे-अच्छे Comment करने लगें,
But उनको ये नहीं दिखा की आपको Office के काम
से कितना अधिक
Tension होता है, इसका Effect
आपके Real Life पर क्या पड़ता है और ऐसा करने
पर आप अपनी
Happiness को अपने Sadness से
Compare करने लगते है और Unlimitedly Feel करने लगते है.
एक अध्ययन के अनुसार इन Facebook/WhatsApp
की वजह से बहुत सारे लोग Depression का शिकार
होने लगते है.
Just Beware कही आप भी इसका शिकार ना हो जायें.
5. Energetic
Day In Your Life
मैंने आपसे सबसे ऊपर में
ही एक
Question पूछा था कि हमें बचपन से लेकर
जवानी तक ही सबसे अधिक ऊर्जा/
Energy क्यों मिलती है? मैंने इसका Answer भी ऊपर में ही बता दिया था. अगर
हम अपना
Energetic Day को अधिक Entertainment में लगा दे तो इसका Effect हमारे Future पर पड़ता ही है.
But ये जो
कुछ लोग
Facebook/WhatsApp को अपना पूरा घर ही बनायें हुए है
ना वह एक दिन खुद पछतावे में गुजारेगा. अपना
Energetic Day को
अगर हम किसी कोने में बैठ कर
Full Time इन Facebook/WhatsApp
पर देने लगें तो ये हमारी Life की सबसे बड़ी
भूल होगी. अगर आप
Facebook/WhatsApp के जरिये अपना Business
को Pramote करते है तो इस पर Full Time
आपको देना चाहिए Because ये आपकी Life का Business Platform है.
6. Have
A Bad Effect On Health
हद से ज्यादा Facebook/WhatsApp
का Use करने से आपकी Health पर Mental And Physical दोनों Type के Problem हो सकती है. आपकी आखें ख़राब हो सकती है Wrong
Posture में बैठने से आपको Spondylitice हो
सकता है और यह
Depression में जाने का खतरा बढ़ सकता है.
7. Communicating
Yourself With Mainly Addicts
आपने कभी Pareto
Principle के बारें में सूना है. इनका कहना है कि 80% चीजों के लिए
20% चीजें ज़िम्मेदार है. जैसे किसी
Company का 80% Product
20% Customers की वजह से Sale हो पाती है.
Same ऐसा
ही
Facebook/WhatsApp पर होता है. 80% Updates 20% Users ने किया होता है And You उन्ही से Linkup होते है And Basically ये वही Addicts Kind होते है जो बस Facebook/WhatsApp
से चिपके ही रहते है. ऐसे लोगों का Interact करना
शायद ही आपको कभी कोई काम की चीजे बता पायें. इनको एक दुसरे
Word में कह सकते है “A Loser Man And Mostly Waste Of Time”
Final Word
Facebook/WhatsApp एक बस शोर-शराबे का घर है और कुछ भी नहींइस
पर जो अटका उसका
Life देगा झटका और जो यहाँ से फटका उसका Life
टटका 
जो भी इन Social Media को अधिक Use करते है इनपर अपना घर बनायें हुए है
देखना एक दिन वो खुद अपनी इस गलती पर पछ्पावा करेंगें. अपना
Energy इन पर नहीं Waste कर किसी अच्छे काम में Waste
करिये तब देखना उस Time आपको Only आपका Friends ही नहीं पूरी दुनिया Likes करेगी और ऊपर वाले God कहेंगें Great
Job My Son

Mobile Use करना बुरी बात नही है,
Mobile आपको Use करने लगे ? ये तो बुरी बात है
                   @ रोहित कुमार

आपको यह जानकारी अच्छी
लगी तो इसे
Social Media पर अवश्य Share करें
Thanks to Reading This
Post


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

2 thoughts on “For Seven Reasons, Facebook And WhatsApp Should Not Be Used”

Leave a Comment