Advertisements
What Are The Difference Between LCD And LED In Hindi – Indian Student Help

What Are The Difference Between LCD And LED In Hindi


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

सबसे पहले LCD को जॉर्ज एच Heilmeier ने 1968 में बनाये थें, यह पेशे से एक
Engineer थे जिन्होंने एक ऐसा अभूत Device बनाया जिससे पूरी दुनिया का News,
Movies, Songs ETC उसी पर देखा जा सकता था इनके इस आविष्कार ने दुनिया में चमत्कार
कर दिया था सब इसे अब देखना और खरीदना चाह रहे थे I


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



भले ही सबसे पहले की TV में बहुत-सारी खामियाँ थी But यह एक अच्छा प्रयास था
क्योंकि यही से TV Generation को और आगे बढानें का कोशिश किया जा सकता है I पहले
के TV का Picture Quality अच्छा नहीं हुआ करता था, वह Voltage भी बहुत लेता था,
Signals की बहुत सारी Problems होती रहती थी I


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


History Of LCD

कुछ वर्षो बाद कोई Company ने LCD (Liquid-Crystal Display) नामक एक
Device बनाया जो पहले के TV से बहुत अलग हुआ करती है I यह TV के मुकाबले कम
Voltage लेती है इसका Picture Quality भी TV से लाख गुना अच्छा है I इसे Crystal
का Use करके बनाया गया है जिससे Screen Display बनती है I जॉर्ज एच Heilmeier ने
कई शोध के बाद LCD को CRT Telivision के रूप में आविष्कार किया था I   

Structure Of LCD


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


LCD कई परतों से मिलकर बनी होती है इन परतों के बिच Polarized Panel लगे होते
है जिसके मध्य में Liquid Crystal लगा हुआ रहता है जो Cold Cathode से आने वाले
Light को रोकता है और उसे छोड़ने का काम करता है I यह सभी प्रकिया होने के बाद
Display पर Picture बन कर दिखाई पड़ता है I


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

History Of LED

World का First LED Television James P. Michell ने किया I LED एक
Semiconductor Device है जिसमे Voltage देने पर यह अधिक मात्रा में Light उत्सर्जित
करती है I Fluorescent की तुलना में यह Low Voltage खपत करता है और इसका Light के
कारण बनने वाली Display पर Picture High Quality का होता है I

Structure Of LED

इसका Full Name Light Emitting Diode होता है इसका Structure Same LCD
जैसा ही होता है जो Light उत्सर्जन के लिए यह Light Emitting Diode का Use करती है
I


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

What Are The Difference Between LCD And LED?

1. LCD का Full Form Liquid-Crystal Display होता है जबकि LED का Full Form Light
Emitting Diode होता है I

2. LCD को जॉर्ज एच Heilmeier ने बनाया था, जबकि LED को James P. Michell ने
बनाया था I

3. LED की Picture Quality LCD से अच्छा होती है I इसका Reason यह है कि LED में
IPS Panel Use किया जाता है I जो Technology के श्रेणी में सबसे अच्छा माना जाता
है I

4. LCD के मुकाबले LED में बहुत सारे colors होते है जो सभी Type के Picture को
Real जैसा दिखाते है I

5. LCD के मुकाबले LED का Frame बहुत पतली होती है क्योंकि इसमें H Backlighting
Technic का Use किया होता है I यह Technology आपको LCD में नहीं मिलेगी I


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

6. जहाँ LCD में Cold Cathode का Use होता है वही LED में Emitting Diode का Use
होता है जो Picture Quality को Best बना देता है I


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

7. LCD की तुलना में LED में Power यानी Voltage बहुत कम खपत होता है I इसमें Power
कि बचत 20 से 30 % तक होती है I

8. LCD की तुलना में LED का Price अधिक होता है क्योंकि इसमें High Technology का
Use किया जाता है I


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


9. Market में LCD का Price 6 हजार से 45 हजार तक का होता है जबकि LED का 10 हजार
से 6 लाख तक का होता है I

10. LCD की तुलना में LED का Weight इससे
कम होता है I


Final Word



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

आप तो अब जान ही चुके है कि LCD And LED में क्या Difference होती है, अगर आप
भी एक New LCD या LED Telivision Purchase करना चाहते है तो मैं आपको Suggest
करूँगा आप LED ही Purchase करें, क्योंकि इसका LCD के मुकाबले सभी Technology बहुत
अच्छी होती है जो आपके Gadgets में चार चाँद लगा देगा I इसका Price LCD के मुकाबले
अधिक है But LED Best है I
आपको यह जानकारी अच्छी हो तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें I  

Thanks to Reading This Post


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment