Advertisements
बिना Computer के Keyboard से Mobile पर Typing कैसे करें – Indian Student Help

बिना Computer के Keyboard से Mobile पर Typing कैसे करें


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Hello Reader इस Post में मैं आपको जानकारी दूँगा कि आप कैसे बिना
Computer के Keyboard की मदद से Mobile
पर Fast और अच्छी तरीके से Typing कर सकते है. Present में हर किसी के पास Computer
नहीं है, लेकिन फिर भी वो Computer का Knowledge लेना चाहते है. ये Post उनके लिए खास है जो Typing का अच्छी जानकारी लेकर
किसी
Publication या फिर किसी Company में
Job करना चाहते है.
आप Typing सिखने के लिए
अपने नजदिकी
Computer Institute पर जाते है जहाँ पर आपसे
बहुत
Money की माँग की जाती है तथा आपको वो अपने Institute
में मात्र एक से डेढ़ घंटा ही Typing Lab करने
देते है. जिस वजह से आपको अच्छी तरीके से
Typing सिखने में
बहुत ही अधिक समय लगता है तथा काफी
Money की बर्बादी होती है,
लेकिन मैं आपको ऐसा Trick के बारें में
जानकारी दूँगा जिससे आप मात्र कुछ
Money में ही अपने Mobile
पर Computer Keyboard पर Typing कर सकते है.

अच्छी
Company में आपको Job करना है तो आपको Typing आना बहुत ही जरुरी होता है.
आपका
Typing Speed जितना अधिक होगा उतना ही अधिक आप Work
कर सकते है तथा अधिक कमाई कर सकते है. मैं आपको अपनी बात बताता हूँ
मुझे
Keyboard पर इतना Typing करने का Experience
हो गया है कि मुझे Typing करते समय अगर आँख भी
लग जाती है तब पर भी
Typing करते रहता हूँ. Keyboard में कौन-सा Button किधर है मैं आँख बंद कर के भी बता
सकता हूँ.
आप भी अगर Typing पर
हर रोज ध्यान देते है तो आपको भी मेरी तरह भी
Keyboard पर Typing
करने के Experience हो जाएगा. आपको Computer
या फिर Laptop Buy करने का कोई भी जरुरत नहीं
है बस कुछ सस्ती सामान को
Buy कर के आप Typing अपने Mobile पर Computer Keyboard पर कर सकते है. इस सामान को Buy में म आपको मात्र
लगभग 300 रुपया ( 4.4
$ ) ही खर्च होगा जिससे आपको जब मन करें
तब जितनी मन करें आप
Typing अपने Mobile पर है Computer Keyboard की मदद से कर सकते है. तो
चलिए अब हम
Direct Topic पर आते है और इसके बारें में पूरी
जानकारी हासिल करते है.

बिना Computer के Keyboard से Mobile पर Typing
करने के लिए सामग्री
1. O.T.G. ( On-The-Go )
2. Keyboard
3. Android Mobile
1. O.T.G. एक ऐसा Data Cable होता
जिसके मदद से हम
USB Pin को हम अपने Mobile में Connect कर के उस पर Keyboard, Finger
Scan Device से Work कर सकते है.
इसकी किमत मात्र 15 से 20
रुपया ( 0.29411765 $ ) होती है. लेकिन आपको
यह
Online Buy करने पर 100+ रुपया में
देगा
, लेकिन आप इसे अपने नजदिकी Mobile दुकान से Buy करते है तो आपको मात्र 15 से 20 रुपया में ही देगी. इसलिए आप O.T.G. को अपने नजदिकी Mobile दुकान से ही Buy करें. O.T.G. दिखने में जैसा नीचे Picture में दिखाया गया है यह बिल्कुल ऐसा ही दिखता है. बस इसका रंग अलग हो सकता
है.

2. Keyboard एक ऐसा Device होता है जिससे हम Computer
Laptop
में Typing का Work करते है. इसका किमत मात्र 250 रुपया ( 3.67647059
$ )
ही होता है. इसे आप अपने नजदिकी Computer दुकान
से भी
Buy कर सकते है या फिर इसे आप Online भी Buy कर सकते है.

हमने आपके लिए एक ऐसा Keyboard Flipkart पर देखा है जो आपके
लिए
Best होगा Mobile पर इस Keyboard
से Typing करने के लिए. जिसकी किमत मात्र 249
रुपया है. इस Keyboard को आप नीचे दिया गया Picture
पर Click कर के Online Buy कर सकते है
.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

3. Android
Mobile के बारें में तो आप जानते ही होंगें. इस Work को करने में या Device का मुख्य स्थान है.

कैसे Use करें Keyboard को Mobile
पर Typing करने में
1. सबसे पहले आप O.T.G. को अपने Android Mobile के Charging Pin में Connect करें.
2. फिर Keyboard Pin को O.T.G. Pin में Connect करें.
3. आपको जो भी Typing करना है वो आप किसी भी App 
Whatsapp, Word App जो Google Play पर
बहुत-सारा मौजूद है जिसे आप किसी भी
App को अपने Android
Mobile में Install कर के उस में Typing
कर सकते है. आप जो भी Keyboard के Button
पर Click करेंगें, वह
आपके
Mobile में Type होगा.
ऐसे आप अपने Android Mobile पर Computer
Keyboard पर बड़ी ही आसानी से बिना Computer के
Fast Typing करना सीख सकते है और अपने Career को Better बना सकते है.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें
Thanks to Reading This Post 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment