चोरी हुआ मोबाइल कैसे मिलेगा | अपना मोबाइल कैसे खोजेआज के इस Article में हम बात करने वालें है कि आप चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे यानि आपका कोई मोबाइल फोन चोरी हो गया है तो आप उसे कैसे Track कर सकते है। अगर आपका भी कोई Mobile चोरी हो गया है तो आप उसे Track कैसे कर सकते है या Chori Hua Mobile Ko Block Kaise Kare
तेजी से Mobile Phone Selling हो रही है, Mobile Customers की संख्या बढ़ रही है तो वही Mobile Chori Karne Wale की संख्या बढ़ गई है। पहले जब किसी का Mobile Phone चोरी होता था तो वह अपना SIM Card को बस Block करवा देता था अपने Telecom Company Customer Care Number पर Call करके…
लेकिन मोबाइल चोरी करने वालों के लिए एक बुरी खबर है Indian Government ऐसे चोरों को Mobile चोरी का धंधा बंद करवाने पर आ चुकी है। दरअसल Indian Government एक CEIR नाम का Portal Launch किया है, जहां से चोरी हुआ Mobile को Block किया जा सकता है और साथ में उस Mobile का एक Complaint भी किया जा सकता है।
CEIR क्या है | What is CEIR in Hindi
CEIR का पूरा नाम Central Equipment Identity Register होती है। यह एक तरह का Indian Government का Mobile IMEI Number का Database Store का नाम है। जो India में पहले से मौजूद और आने वालें दिनों में Market में बिकने वालें Mobile Phone का IMEI Number Track And उसे Store करता है।
CEIR के जरिये Indian Government आपके Mobile Phone का Record रखती है अगर आप अपने चोरी हुये Mobile को Block करना चाहते है और उसे Track तथा साथ में उसका Complaint करना चाहते है तब आप CEIR Portal के जरिये कर सकते है। Indian Government CEIR नाम का Portal Launch की है जिसके जरिये आप चोरी हुये Mobile को Block या Track कर सकते है।
IMEI Number क्या है | What is IMEI Number in Hindi
IMEI का Full Form International Mobile Equipment Identityहोती है। जिसका हिन्दी में अर्थ अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान होती है। कहने के मतलब है कि आप जो Mobile Use कर रहें है उसका IMEI Number एक Unique Number होती है,
जो हर Mobile Phone User का अलग-अलग IMEI Number होती है। जिसे आप अपने Mobile के Dial Paid में *#06# को Type करके पता कर सकते है। इसके अलावा आपने जब Mobile Purchase किया होगा तो उसके Box में भी IMEI Number को Mansion किया हुआ रहता है।
आप अपने SIM Number Mobile का Change कर सकते है But आप अपना IMEI Number Change नही कर सकते है, अगर आप अपना Mobile Root करके भी इसे Change करना चाहे तब भी वह Change नही होगी अगर हो भी गई तो वह Mobile अब Use करने लायक नही रह पायेगी।
Mobile Tracking Portal क्या है | What is Mobile Tracking Portal in Hindi
अब आप Mobile Tracking Portal को CEIR Portal भी कह सकते है, क्योंकि Indian Government की यह कोशिश चोरी हुये मोबाइल को खोजने में मदद करने वाली है। आप Mobile Tracking Portal CEIR के जरिये आपका Mobile चोरी हो गया है तो आप इस Portal के जरिये उसका Complaint कर सकते है,
उस Mobile को Block कर सकते है, जिससे वह Mobile Use करने के लायक नही होगा और साथ में आप उस Mobile को Track भी कर सकते है। बस इसके लिए आपके Mobile का IMEI Number आपको पता होनी चाहिए। अगर आपके पास आपके चोरी हुये Mobile का IMEI Number नही भी है तब भी आप उस Mobile के Box में लिखा हुआ IMEI Number से भी अपना Complaint कर सकते है।
CEIR Portal में हम क्या-क्या कर सकते है
आप भी जानना चाहते है कि IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूँढे तब आपके लिए CEIR Portal सबसे बड़ी काम की चीज है क्योंकि आप इस Website के लिए अपना Lost हुआ Mobile खोज सकते है और साथ में आप कई तरह के और भी Activity कर सकते है जब आपका Mobile आपके पास नही होगा फिर भी जो नीचे बताया गया है:-
1.अगर आपका Mobile चोरी हो गया है तो आप उसे Block कर सकते है, जिससे उस Mobile में आपका जितना भी Data होगा सब Block हो जायेगा और वह Mobile Use करने लायक नहीं होगा, अगर कोई उस Mobile में Other SIM Card Install करता भी है तब आपके उस Mobile में कोई भी Telecom Company का SIM Work नही करेगी। एक तरीके से हम कह सकते है वह Mobile बस डब्बा रह चुका है।
2.आप अपना Mobile Find करना चाहते है तब आप यहाँ अपने IMEI Number के जरिये Find भी कर सकते है। अगर आपका Mobile कहाँ है आपको वह नही मिला तो आपके पास और भी Option है।
3.आप अपने चोरी हुये मोबाइल का कम्प्लेंट कर सकते है। जिसमें आपको कुछ Details देनी होती है उसके बाद आपके Area Police उसे खोज के आपको Provide करा देगी।
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे | How to Find Mobile With CEIR Portal in Hindi
क्या आप भी जानना चाहते है कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे, मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे, मोबाइल खो गया है कैसे मिलेगा, एम आई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, IMEIनंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, मोबाइल फोन चोरी कंप्लेंट, मेरा फोन ढूंढे तो इन सभी सवाल का जवाब जानने के लिए आपको नीचे दिया गया Step को Follow करना होगा।
1.सबसे पहले आपको Central Equipment Identity Register (CEIR) की Website https://ceir.gov.in/ को Open करनी है उसके बाद आपको नीचे बतया गया Image जैसा Show होगा।
2.अब आपके सामने नीचे तीन Options Show होंगे जो निम्नलिखित है:-
Block Stolen/ Lost Mobile :- जहाँ से आप अपना चोरी हुआ Mobile को Block कर सकते है, जिससे आपके Mobile में जितना भी Data होगा सब Delete हो जायेगी और आपका Mobile Block हो जायेगी। जिससे अब उसे कोई भी Use नही कर सकता है।
Un-block Found Mobile: –जहाँ से आप अपना Mobile Phone को जो आपने Block किया था उसे फिर से Un-Block कर सकते है जिससे वह Mobile फिर से Reuse करने लायक हो जायेगा। याद रहें जिसने इस Mobile को Block किया था वही इसे Unblock भी कर सकता है।
Check Request Status: –अगर आपने अपना चोरी हुआ Mobile को CEIR Portal पर Complaint किया है तो आप उस Application का Status यहाँ से Check कर सकते है कि आपका Application किस Process में अभी है।
3.जब आपका Mobile चोरी हो गया है तो आपको Block Stolen/Lost Mobile वाली Option पर आपको Click करनी है।
4.अब आपके सामने एक Request for Blocking Lost/ Stolen Mobile का Form Show होगी, जिसे आपको Fill करनी होगी।
Device Information :-इस नाम वाली Form में आपको अपना Mobile Number जो आपने उसका SIM Lost हुये Mobile में लगाये हुये थे, आप दो Number Use करते थे तो दोनों Type कर सकते है नही तो आप एक ही Mobile Number Type करें।
उसके बाद अपने Mobile का IMEI Number Type करनी है, अगर आपको अपने Lost हुये Mobile का IMEI Number पता नही है तो आप उस Mobile को जब Purchase किए थे तो उसके Box इसे Mansion किया हुआ रहता है वहाँ से आप देखके उसे Type कर सकते है।
अब आपको यह Select करनी है कि आपका Mobile किस Brand का था और उसका Device Model क्या है। यह सब आपको Fill कर देनी है।
फिर आपको अपने उस Mobile का Purchase Invoice Bill का Photo Upload करनी है। जो आपके पास जरूर होगा, अगर आपके पास अपना Mobile का Invoice Bill नही है तब आपने जब उसे Online लिया था तब उसका फिर से My Order में जाकर Invoice ले सकते है या आपने Offline लिया था जो उस Retailer के पास जाके उसका Invoice फिर से प्राप्त कर सकते है।
Lost Information: –इस Name वाली Form में आपको यह बतानी है कि आपका Mobile कहाँ से गूम हुआ है जिसमें आपको वहाँ का Lost Place, Lost Date, State, District, Near Police Station Fill करनी है।
यहाँ पर Police Complaint Number और Upload Police Complaint Photo का भी Option दिया गया है, अगर आपने अपना खोया हुआ Mobile का Police Complaint नही किया है तो सबसे पहले आपको अपने स्थानीय Police Station में उसकी Complaint करनी होगी जिससे Cyber Team उसे खोजने में आपकी मदद कर सकती है।
Mobile Owner Personal Details: –यहाँ पर आपको उस व्यक्ति का Personal Details Fill करनी है हो इस Mobile को Use करता था, जिसके Name से वह Mobile Add था।
यहाँ पर आपको Mobile Owner Full Name, Address, Identity Photo, Identity Number, Email ID जो Mobile में Log in था। यह सब Fill करने के बाद आपके दिये गये Number पर एक OTP Send होगा जिसे Type करके आपको Verify करनी होगी।
फिर आखिर में आपको इसका Disclaimer वाली Box को Read करके Tick कर देनी है और उसके बाद आपको Submit Button पर Click कर देनी है।
इतना सब करने के बाद Central Government का Cyber Security Force CEIR केई जरिये आपकी Lost Mobile Track करेगी। उसे बाद उसे Block कर देगी। जब आपका Mobile Block भी हो जाता है तब भी CEIR आपके Mobile के IMEI Number के जरिये उसे Track करने की कोशिश करती रहेगी।
जब Cyber Security Team को आपके चोरी हुये मोबाइल या Lost Mobile Detail पता चलती है तो वह आपके द्वारा दिये गये Form में Personal Details के जरिये वह आपसे Contact करेंगे तथा आपको आपका वह Mobile Provide करवा देंगे, जिसे आप अपना Complaint Number के जरिये उस Mobile को Unblock भी कर सकते है जिससे वह फिर से Reuse करने लायक हो जायेगा।
Block Mobile Unblock कैसे करें | How to Unblock Block Mobile in Hindi
अगर आपका Lost Mobile Phone CEIR के जरिये Cyber Team उसे खोज ली है और आपको वह Mobile मिल भी गई है तब आपको तो सबसे पहले उस Block Mobile को Unblock करना होगा, जिससे आप फिर से उसे Use कर सकते है, इसके लिए आपको इस Step को Follow करना है:-
2.फिर आपके सामने एक छोटा-सा Form Open हो जायेगा, जसे आपको Fill करनी है।
3.जब आपने अपना Mobile Lost होने का Complaint CEIR Portal पर की होगी तब आपको एक Request ID मिला होगा जो सबसे पहले आपको Type करनी है।
4.फिर वहीं Mobile Number जो आपने Mobile Block करने के लिए दिया था उसके बाद फिर से आप वहीं Mobile Number Type करें।
5.अब आपको Get OTP वाली Button पर Click करनी है और OTP Verify करके Submit Button पर Click करें।
अब आपका Block Mobile कुछ ही Time बाद वह Unblock हो जायेगी, जिसे आप फिर से उसे Use कर सकते है और साथ में अपना Lost Data भी Receive कर सकते है। तो इस तरह से आप अपना Block Mobile को Unblock कर सकते है।
CEIR Complaint Status कैसे Check करें | How to Check CEIR Complaint Status in Hindi
आप यह जानना चाहते है कि CEIR Complaint Status Check कैसे करें तो आप यह बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको CEIR Portal के CheckRequest Status वाली Page पर आपको Click करके अपना Request ID Type करके Submit Button पर Click कर सकते है।
यहाँ आप अपना Lost Mobile Complaint Status Check कर सकते है। जिसमें उसका कई Details दी हुई होगी। जिसमें आपका Lost Mobile Complaint Application Status के बारें में लिखा होगा कि आपका Complaint अभी किस Situation पर है।
Last Word
आपने इस Article में चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे | How to Find Lost Mobile in Hindi के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप भी Lost Mobile Block करने का तरीका जान चुके होंगे। इसे Social Media पर अवश्य Share करें, जिससे हर कोई Chori Hua Mobile Kaise Khoje के बारें में जान सकता है। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
Thanks to Reading This Post
bohot hi acchi tarah se explain kiya hai..!
Mere bua ka mobile train se chori ho gya tha, hope aapke bataye tarike se wapas mil jaye 🙂
Very good help me
Thanks For This information.