Advertisements
बस एक Call करें आपका Mobile Number आधार कार्ड से Link हो जाएगा (Call karke Adhar Card Se Mobile Number Kaise Link Kre ) – Indian Student Help

बस एक Call करें आपका Mobile Number आधार कार्ड से Link हो जाएगा (Call karke Adhar Card Se Mobile Number Kaise Link Kre )

यह Post बहुत ही महत्वपूर्ण है. Call करके अपना Mobile Number आधार कार्ड से Link हो जाएगा. यह New Feature 2018 से लागु कर दिया गया है. जब से सरकार ने आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को सुझाव दिया तब से अधिकतर लोगों का उनका पहचान आधार कार्ड से जुड़ गया है.

हर Area में आप से आपका पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड जरुर माँगा जाता है. सरकार हर चीज को आधार से जोड़ दिया है. इससे लोगों को बहुत ही अधिक फायदा होता है. आधार कार्ड से पहले पहचान पत्र था जिससे लोग बहुत-से काम में उसका गलत प्रयोग में लाता था. इसलिए सरकार ने सभी को आधर कार्ड बनाने के लिए कहा.

जो Trick मैं बताने वाला हूँ वो बहुत ही आसान  है. जिससे आपको कहीं भी जाने और पैसे खर्च करने कि कोई जरुरत नहीं है. Google Play Store पर आधार कार्ड से Mobile Number Link करने का बहुत ही App मौजुद है जो किसी भी काम का नहीं है यूँ कहे तो सारे-के-सारे App Fake है.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

आधार कार्ड को Mobile Number से Link कराने का अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 है इसलिए अभी तक आपने अपने Number को आधार से Link नहीं कराया है तो जल्द करा लें नहीं तो आपका Mobile Number Close कर दिया जाएगा.
अब  हम इस Post के Topic पर आते है तो चलिएँ बिना समय गवाएँ Start करते है यह Trick
Call करके Mobile Number को आधार से Link कैसे करें

Note:- यह Trick सिर्फ उसी Mobile Number में काम करेगा जो Mobile Number पहले से आधार से जुड़ा हुआ हो. इससे आप दुसरे का Mobile Number आधार से Link कर सकते है.
1. सबसे पहले अपने Mobile के Dial Pad अर्थात जिससे आप किसी को Call करते है उसे Open करें.
2. उसके बाद उसमें Dial करें 14546 
3. अब आप अपनी Language को Choose करें
4. अपना आधार का 12 अंको वाली संख्या Add करें.
5. आपके Number पर एक OTP आया होगा उसे Enter करें.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बधाई हो आपका Mobile Number आपके आधार से Link हो गया है. अब आपका Number कभी भी बंद नहीं होगा. 

आपको यह जानकरी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.

Thanks to Reading This Post

Leave a Comment