Hello Reader इस Post में मैं आपको जानकारी दूँगा कि आपको किसी Special Person ने Call पर Block कर दिया है तो आप खुद से कैसे Unblock हो सकते है. यह Post काफी मजेदार होने वाला है. ऐसा कभी-कभी होता है कि हमारा Special Person वह कोई भी हो सकता है हमें Call पर Block कर देता है जिस कारण उन्हें हम कभी भी उस Number से Call और SMS नहीं कर सकते है जिस Number को उन्होंने हमें Block कर दिए है
इसका कई वजह हो सकते है. जब वो हमसे किसी भी बात पर नाराज हो जाते है जिस कारण वो हमें Block कर देते है. फिर हम बाद में यही सोच में पर जाते है कि अब हम उन्हें कैसे खुश करें जिस कारण वो हमें Call पर Unblock कर दें. ऐसा अक्सर आप उसी व्यक्ति के बारें में सोचते है जो आपके लिए Special होते है अन्यथा दूसरा हमें Block कर देता है तो हमें किसी भी प्रकार का Tension नहीं होता, उस समय हम सिर्फ यही सोचते है कि कर दिया Block तो कर दिया मुझे उससे क्या काम????
मैं जो आपको एक ऐसी Trick बताने वाला हूँ कि आप अपने Mobile से अपने Number को उनके Number से किया गया Block को आप Unblock कर सकते है. तो चलिए अब हम Topic पर आते है और इसके बारें में जानकारी हासिल करते है.
Blacklist में Add Number को Unblock कैसे करें
1. सबसे पहले आप Google Play Store से Text Me App Download करें या नीचे दिया गया Download Button पर Click करें.
2. App Download होने के बाद उसे Open करें. फिर 3 से 4 बार Swipe कर लें फिर Last में Get Started पर Click करें
3. उसके बाद आपको उस App में Sign Up करना होगा आपको जो भी अच्छा Process लगें उससे Sign Up कर लें.
4. अब आपके सामने Full App Show होगा जहाँ पर आपको सबसे ऊपर में 10 Credit Show होगा उसका मतलब आप इससे 10 Minute तक किसी को भी Call कर सकते है. But आपको इससे अधिक समय तक बात करनी है तो आपको Plan Buy करना होगा लेकिन मैं आपको Trick बताउँगा जिससे आप इसे Plan Buy किए हुए Call Time बढ़ा सकते है.
5. फिर आपके सामने Number Button पर Click करें. आपको जिस भी Country के लोगो से बात करनी है आप उसका STD Code Select करें ( India STD Code +91)
6. मैंने यहाँ पर USA पर Click किया हूँ इसलिए मुझे USA का CITY Show हो रही है. यहाँ पर आप किसी भी City का Number Use कर सकते है.
7. उसके बाद आपको 10 Minutes Call पर बात करने के लिए दिया जाएगा. But आपको Plan Buy नहीं करना है.
8. फिर आपको उस App के Home Page पर आ जाना है. यहाँ पर आपके Phone के सभी Contact Show होगा. आपको जिसने भी Block किया है उसका Number Select करें और उसको Call लगा दें. मैंने यहाँ पर अपना Friend Ronak को Select किया हूँ.
तो इस तरह आप किसी भी Block Number को Call कर सकते है. इस Trick का सबसे मजेदार बात यह है कि आप जिसे Call करोगें उसके Mobile में आपका Number Show नहीं होगा.
आपको अगर 10 Minutes से अधिक बात करना है तो आपको Credits बढ़ाना होगा. उसके लिए आप Credit पर Click करें. जहाँ पर आपको Two Option मिलेगा Buy & Free आपको यहाँ पर Free पर Click करना है.
उसके बाद आपको कुछ Work दिया जाएगा जहाँ पर आप उस Work को Complete कर के Credit को बढ़ा सकते है और जितना मन करें उतना बातें Free में कर सकते है.
तो आप इस तरह किसी भी Blocked Number के बिना आप किसी को भी Call कर सकते है.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.
Thanks to Reading This Post