Advertisements
C Language क्या है, इसे कैसे बनाया जाता है तथा इसे कैसे बनाएँ. ( पूरी जानकारी हिंदी में सीखें ) – Indian Student Help

C Language क्या है, इसे कैसे बनाया जाता है तथा इसे कैसे बनाएँ. ( पूरी जानकारी हिंदी में सीखें )

Hello Reader इस Post में हम बहुत ही महत्वपूर्ण Topic के बारें में सीखेंगे. जो हम सबसे आसन शब्दों में ताकि आप जल्द ही इसे अच्छी तरीके से समझ जाइएगा. हम C Programming
Language के बारें में सीखेंगे.  
जब आप C Language को
अच्छी तरीके से समझ जाइएगा तो ऐसी कोई भी Programming Language नहीं है जिसे 
आप नहीं सीख पाओगे. 


किसी भी Programming Language को सिखने से पहले हमें C Language को सीखना बेहद जरुरी होता है, क्योंकि
सबसे  
पुराना Programming
Language C ही है. अब तक कुल 256 Programming Language को बनाया जा चूका है. 
. इन सभी Programming
Language में कही ना कही C को का जिक्र किया गया है उस Language को Develop करने
में. C Language का ही दूसरा रूप C# है. C Language से पहले भी एक Language विकसित
किया गया था 



जिस Language का नाम B Language है. C Language इसलिय
बनाया गया क्योंकि B Language में होता ये था कि जिस Device में B Language का
Coding तैयार किया जाता था वह Coding सिर्फ उसी Device में Open होता था. बहुत लोग इन सभी Language को तो पढ़ना चाहते है लेकिन उनके पास पैसे कि कमी होती है तथा हमारा देश भारत में अधिकतर लोग English को नहीं समझ और पढ़ पाते है जिस कारण वो इन सभी लैंग्वेज को नहीं पढ़ते है. 



इस Blog का मकसद सिर्फ यह है कि हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में सभी सामग्री उपलब्ध करना और बेहद कम समय में Reader को अच्छी तरीके से समझाना है. बहुत ही जल्द इस Blog पर English Language में सभी Post उपलब्ध होगी. इसके बारें में अधिक जानकरी के लिए इस Website का About Us Page पढ़ सकते है. तो चलिए अब शुरू करते है और C Language के बारें में Full Details जानते है.


Introduction Of C Language 
C एक बहुत ही Power Full Programming Language है जो सभी Language से पुराना है. C एक structured general purpose programming language है. जिसका निर्माण Unix System को दुबारा लिखने के लिए किया गया था. इससे पहले  B language को Ken Thompson ने 1870 में उन्होंने इसे विकसित किए थे जो सबसे पहला Programming Language है. उसके बाद 1872 में C Language को Bell laboratories ने विकसित किए थें.

C High Level और Low Level दोनों तरह के नई Program Create करने के लिए सक्षम है. सबसे बड़ी खासियत बात C Language का यह है कि यह Hardware के सबसे नजदीक होता है जिस कारण सभी Programming Language से Fast C Language माना जाता है. C Language के मदद से हम किसी बड़ी Data को उसे छोटी Data अर्थात Coding कि संख्या कम करके इसे हम छोटा File में Create कर सकते है.

Compiler क्या होता है.
जैसे किसी भी Work को Computer में करने के लिए हमें किसी ना किसी Software कि आवश्यकता पड़ती है ठीक उसी तरह हमें C Language में Coding करने के लिए हमें Software कि आवश्यकता पड़ती है जिसमें हम C Language का Coding कर सकें. मैं आपको सबसे बढ़िया Software Suggest करूँगा जिस Software का नाम Dev C++ Software है. मैं भी इसी Software का Use करता हूँ. Dev C++ Software Download करने के लिए नीचे दिया गया बटन पर Click करें
         

C Programming में Coding कैसे करें
1. सबसे पहले आप Dev C++ Software को अपने Device में Install कर लें. आप जो भी Software अपने Computer में Install करें वो हमेशा C Drive में ही करें. 
2. Dev C++ Software को Open करें.
3. Open करने के बाद आपके सामने इस तरह से Window Open होगा जैसा नीचे Photo में दिखाया गया है.

4. File पर Click करें
5. उसके बाद New का सबसे ऊपर में Option आएगा. उस पर Click करने करने के बाद आपके सामने उसी का Sub Menu Open हो जाएगा. 
6. जहाँ पर Source File का Option होता है उस पर Click करें या Ctrl+N को एक साथ दवाएँ.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

7. आपके सामने New Page Open होगा जहाँ पर आपको सबसे पहले C Language का Coding बनानी होती है. नीचे दिया गया Code को Type कर दें.



   

       #include 
int main () {
printf (“Indian Student Help”);
scant(“%s”);
return 0:

}
यह कोड ऐसा दिखता है नीचे Photo में देख सकते है.



8. Coding बनाते समय इसमें किसी किसी भी प्रकार का गलती नहीं करें, नहीं तो यह Display में Open नहीं होगा.
9. इसे अपने Computer में किसी भी नाम से Save करें लेकिन नाम के अंत में .C अवश्य लगाएँ. तभी यह Open होगा नहीं तो Error Show कर देगा.
10. उस File को Open करें. जिस को अपने Dev C++ Software में Create किए है.
11. आपके सामने एक  Window Open होगा जो काला होगा जिस पर लिखा होगा Indian Student Help 
12. या Dev C++ Software में Execute Menu में जाकर Run पर Click करें. यहाँ पर भी आप इसे देख सकते है.

बधाई हो आपने पहला C Language का Code सफलतापूर्वक Create कर चुके है.

अब मै आपको Step Two का Coding करना बतलाता हूँ.


#include
int add(int a, int b); /* function declaration */
int main()
{
int result;
printf("This is addition program using function!n");
result = add(2,7); /* function call */
printf("Result is : %d", result);
}
int add(int a, int b) /* function definition */
{
int c;
c = a + b;
return c;

यह कोड ऐसा दिखता है नीचे Photo में देख सकते है.

ऐसा Coding करने पर यह Display में This is addition program using function! ऐसा Show होगा.


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


जो भी Coding होगी वो #include के नीचे होगी. तथा printf  के बीच में किया गया Coding वो Display में Open होगी. return c; के बाद Coding को समाप्त किया जाता है.
ऊपर में दिया हुआ कोड को आप Copy करेंगे तब ही दिखेगा
आप हर Coding को जितना मन करें उतना अधिक बनाते रहिएँ, आप खुद C Language के बारें में अच्छी तरीके से समझ जाएँगे.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.

Thanks to Reading This Post

Leave a Comment