Hello Reader इस Post में मैंने Blogger को Relation से जोड़ने का प्रयास किया हूँ. Blogger Man तथा Blogger Women को Boyfriend या Girlfriend तथा उनसे शादी करने के मैंने बहुत सारी फायदे बताया हूँ. एक Blogger Man या Women बनना कोई आसान बात नहीं है जितना आप सोच रहे है. एक Blogger बनने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होती है तब जा कर
एक Blogger Man तथा Women कोई बन पाता है.
मैंने
ये Post खासकर Girls और माता-पिता के लिए लिखा हूँ जो अपनी लड़की की शादी
करना चाहते है. हर माता-पिता चाहते है कि उनका लड़की कि शादी किसी अच्छे इंसान से
हो, लेकिन कुछ माता-पिता एक Blogger Man को उतना Respect नहीं देते है आपको मैं जो बातें आगे बताने वाला हूँ उसे पढ़कर आप अपनी लड़की की
शादी किसी ना किसी Blogger Man से ही करना चाहेंगे. तो चलिए अब
हम सीधे Topic पर आते है और जानते है एक Blogger Man या एक Youtuber से शादी करने के क्या-क्या फायदे होते है.
Also Read
किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम / पता कैसे जानेंबिना Bank गएँ कैसे करें SBI Bank का ATM या Debit Card Online Applicationसफलता पाने का कुछ मूल मंत्र जो आपको जानना ही चाहिएHTML सीखें सिर्फ 5 मिनट में पूरी जानकारी Facebook पर Live Video कैसे दिखाएँ बिना internet on किए कैसे चलाएँ Facebook
Blogger Man कौन होता है
यह एक ऐसे व्यक्ति होते है जिनके पास उनका खुद का Blog या Website होता है जहाँ पर वो Article लिख कर दुसरे लोगों की Internet के माध्यम से उनकी Help करते है तथा उनसे वो घर बैठे रुपया कमाते है.
Blogger Man सभी लोगों से अलग तरह का ही सोच वाले व्यक्ति होते है
जो शायद किसी के पास ऐसी सोच हो. इनका बस एक ही मकसद होता है हर समय खुद को Success बनने का जूनून इन पर सवार होता है जो इनको सभी से अलग
होता है. हर समय ये कुछ ना कुछ चीजों पर शोध करते रहते है ताकि वो लोगों की मदद कर
सके.
Blogger Man से शादी करने के फायदे
क्या-क्या होते है
1. Breakup कभी नहीं होगा
आज के समय में शादी टूटना अर्थात Breakup होना आम बात हो गई है. छोटी-छोटी बातों पर लोग अपने Partner से Breakup ले लेते है. अगर आप एक Blogger Man को Boyfriend तथा उनसे शादी करेंगे तो
कभी भी आपका अपने Partner से Breakup नही होगा. इसका वजह Blogger Man एक Relation को तोड़ना नहीं चाहते है वो हमेशा चाहते है कि वह Happy रहें. उनको ये सभी करने का Time ही नहीं मिलता तथा आपसे या
उनसे कभी अनजाने में गलती हो जाती है तो उसमे गलती किसी का भी हो लेकिन Blogger Man ही आपको Sorry कहेंगे. जिससे आपका Relation में Breakup होने से बच जाएगा.
2. Partner Give Full Time
जी हाँ आप सही पढ़े है अगर आप एक Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी करते है तो वो आपको हमेशा आपको Time देंगे क्योंकि Blogger Man का कोई Boss नहीं होते है वो खुद का ही Boss होते है. अगर आप किसी अन्य व्यक्ति से शादी करते है
तो आपको अपने Partner से कम से कम 9 से 4 बजे तक दूर रहना पड़ेगा. हर Life Partner चाहते है कि उनका Partner उनको समय दें ताकि वो एक दुसरे
को Time दे सके. अगर आप भी ऐसा चाहते है
कि आपका Partner आपको Full Time दें तो आप एक Blogger Man को Boyfriend तथा उनसे शादी कर सकते है.
3. पैसे की कभी भी कमी नहीं
होगी
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को Boyfriend या शादी करना चाहते है जिनके पास रुपया की कमी नहीं हो तो आपके लिए Blogger Man Best Choice है क्योंकि Blogger Man को अपने Blog / Website से वो बहुत सारा कमाई करते
है जिससे उनको कभी पैसे की कमी नहीं होती है.
इसके लिए आप एक Blogger
Man से शादी
कर सकते है.
4. Give Special Surprise
आप किसी Blogger
Man से शादी
करते है तो आपको हमेशा नई-नई Surprise देते रहेंगे क्योंकि वो Internet पर हम्सेशा कुछ ना कुछ Search करते रहते है उन्हें किसी
बढ़िया Gift Internet पर देख लिए तो वो तुरंत
आपके लिए खरीद लेंगे क्योंकि वो हमेशा अपने Partner
को खुश
देखना चाहते है.
5. Love करने का अंदाज अलग
Blogger
Man हमेशा New Video सबसे पहले देखते है Internet पर राज अधिकतर Blogger Man और Blogger Women का ही होता है किसी भी नई
चीज को वो पहले जानते है.
Blogger Man New Video देखकर आपसे उसी अंदाज में करेंगें. हर एक Blogger Man हमेशा अपने Partner को खुश देखने के लिए New Trick अपने Partner से Love करने में देते है जो आपके Life को बहुत ही अधिक अच्छी और रोमांचक बना देगी जो शायद ही आपने कभी सपने में सोचे
होंगें.
6. Other Person से समझदार
ये तो मुझे बताने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी कि Blogger Man के पास कितना Knowledge होता है. सभी व्यक्ति से तो
उनका Knowledge बढ़िया और सबसे अलग ही होती
है क्योंकि ये लोग हर समय कुछ ना कुछ चीजों पर Research
करते
रहते है जिस कारण इन्हें किसी के बारें में गलत सोचने का विचार इनमें होता ही नहीं
है. हमेशा जो भी सोचते है या बोलते है Other
Person से Better ही देते है.
7. रिश्ते का कदर करने के एक
अलग हुनर
Blogging एक Business की तरह होता है जिन पर ये अपना Passion
सभी को
दिखाने में Busy रहते है. अगर आप एक Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी करते है तो वो
आपको अन्य व्यक्ति से अधिक कदर करेंगे तथा ये जल्दबजी में किसी भी Relation को तोड़ना नहीं चाहते है. इनके दिमाग में कई तरह का Question आते रहते है जिनके हल के लिए हमेशा अपना पूरा Mind उसमें लगाते है. जिस कारण वो कभी भी Relation
को तोड़ना
नहीं चाहते है. तथा ये अच्छी तरीके से जानते है की किसी के साथ रिश्ता कैसे निभाया
जाएँ.
8. Proud Of Your Partner
आप किसी Blogger
Man को Boyfriend या उनसे शादी करते है तो आपको खुद पर Proud होगा इतने समझदार व्यक्ति के साथ रह कर. आपको सभी के साथ एक अलग ही
नजर से देखा जाएगा जो आपको खुद पर गर्व कर की आपने ऐसी Partner को Choose किया जिसकी वजह से आपको सभी
के सामने सम्मान मिलता हो.
अगर आप भी खुद पर गर्व करना चाहते है ऐसी Partner को Choose कर के तो आप Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी कर लें.
9. New Place Traveling
मान लिजिए आप किसी Job करने
वाले व्यक्ति को Boyfriend या उनसे शादी करते है तो वो
आपको Traveling पर शायद ही आपको वो कभी लें
जा सकते है क्योंकि उनको आपको Traveling पर ले जाने के लिए अपने Boss से छुट्टी लेनी पड़ती है जो उनको सही समय पर नहीं मिलती जिस कारण आप Traveling पर नहीं जा सकते है, लेकिन आप एक Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी करते है तो वो
आपको नई-नई Place का Traveling पर लें जाएँगें. ये लोग नई-नई जगह पर जाने के बहुत ही शौकिन होते है.
इससे आप कभी भी अपने Partner के साथ Traveling पर जा सकते है और इन्हें किसी से छुट्टी लेने की कोई आवश्यकता नहीं
होती क्योंकि ये खुद को अपना Boss समझते है.
10. All Time Happy You
एक Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी करने पर अन्य व्यक्ति के साथ रहकर Blogger Man के साथ बहुत ही खुश रह सकते है, क्योंकि ये आपको हमेशा खुश
देखना चाहते है.
आपके जिन्दगी को ये चार चाँद लगा देंगें जो आपने
कभी सोचा भी नहीं था.
मान लिजिए आप भी Computer Science से पढाई किए हुए है और आपको Blogger Man से शादी करते है तो वो ऐसे ही होगा जैसे एक कहावत है “सोने पर सुहागा” बिल्कुल ऐसा ही आपका Life हो जाएगा.
11. Time Management You
अगर मैं अपनी बात करूँ तो जब से मैं एक Blogger Man बना हूँ तब से मैं Time को Management करना अच्छी तरीके से करना सीख गया हूँ, हाँ कभी-कभी Life में ऐसा पल आता है जो Time Management करना नहीं देता है.
अगर आप एक Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी करते है तो आपको वो Time Management करना अच्छी तरीके से सिखा सकते है. जब आपका और उनका Time एक साथ Manage होगा तो आप सोच सकते है आपका Life कितना अधिक खुशहाल हो जाएगा.
12. Good Nature Other Person
Blogger Man का बात ही निराला है वो हमेशा दूसरों के साथ अच्छी तरीके से पेश आते है तथा वो सभी का Respect करना अच्छी तरीके से जानते है शायद ही एक Blogger Man जैसा कोई किसी दुसरे के साथ पेश आता होगा. इसलिए आपको एक बढ़िया Nature वाला Partner चाहिए तो आपके लिए Blogger Man Best है.
13. All Time Support You
Blogger Man आपको हमेशा किसी अच्छे काम को करने में आपकी काफी मदद करेंगें, उनका बस एक ही सोच होता है “बदलाव लाने का” इसलिए आप अपनी Life में कुछ अच्छा करना चाहते है तथा ये भी चाहते है कि आपका Life Partner आपको हमेशा Support करें तो आप Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी कर सकते है.
14. आपकी बातों को हमेशा ध्यान से सुनेंगें
जैसे कि मैनें आपको ऊपर में बताया हूँ कि Blogger Man हमेशा कुछ ना कुछ चीजों पर Research करते रहते है तथा हमेशा उनके दिमाग में कई तरह के Question आते रहते है. अगर आप Blogger Man को Boyfriend या उनसे शादी करना चाहते है तो आपके लिए यह बढ़िया होगा कि आपके सभी बातों को वो हमेशा ध्यान से सुनेंगें तथा आपकी हर इच्छा को हमेशा पूरी करने का कोशिश करेंगें.
Blogger Man किसी Boring Article और Video को भी बड़े ध्यान से देखते है तथा उन्हें अपने Blog / Website पर Visitor की हर सवाल का जबाव देते रहते है जिस कारण वो आपका हर बात को भी बड़े गंभीरता से लेते है.
15. Better Future Help
मान लीजिए आपका Blogger Boyfriend या Husband एक Success Blogger Man बन जाते है तो वो आपको Future में 24 Hour Time आपको देंगें. जब वो एक Success Blogger Man बन जाते है तो उनको बिना अपने Website पर Time दिए वो कमाई कर सकते है जिस कारण वो आपको 24 Hour भी Time दे सकते है तथा आप दोनों मिलकर अपनी Life को Enjoy कर सकते है.
16. Blogging का Knowledge आपको भी हो जाएगा
ये कहाबत तो सबने सुनी होगी “जैसा सांगत वैसा रंगत” आपके Blogger Boyfriend या Husband को ये सब करते आप भी इनके बारें में अच्छी जानकारी पा जाएँगें जो आगे चल कर आप दोनों मिलकर Blogging कर सकते है तथा उनसे बहुत सारा कमाई कर सकते है.
इससे आपको और उनको एक साथ रहने का Time भी बढ़िया मिलेगा जिससे आपका Life बहुत अच्छी तरीके से बितेगी.
सभी Topic को पढ़कर आप भी ये सोच रहें होंगें कि वाकई Other Person को Boyfriend तथा उनसे शादी करने के बहुत सारा फायदा है, लेकिन अगर सभी Boys And Girls ये सोचे की मुझे Blogger Man या Blogger Women को ही अपना Boyfriend, Girlfriend And Life Partner बनाएँ तो ये संभव नहीं है. जिसकी किस्मत अच्छी होती है उनको ही Blogger Man या Blogger Women को Boyfriend, Girlfriend And Life Partner मिलते है क्योंकि India एक State में मात्र 10 से 15 ही Blogger Man और Blogger Women है. जो सबके लिए उनको Relation में Add करना संभव नहीं है.
अगर आप सोच रहे है कि कोई Blogger Man या Blogger Women आ कर आपको Propose करें तो ऐसा कभी नहीं होगा आप उनका Wait करते रहेंगें और उनको कोई और Propose कर दें इसलिए आप उनको सबसे पहले Purpose कर दीजिए, शायद आप ये भी सोच रहे होंगें कि वो आपको सबसे पहले Propose करें तो ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि उनके पास उतना Time नहीं होता किसी Girl या Boy के पीछे Propose करने का???
जितना हो सकें उनके सामने अच्छी प्रदर्शन करिएँ उतना ही आपके लिए Better रहेगा. आप उनको जितना अधिक खुश रखेंगे उतना ही अधिक वो आपसे घुल-मील जाएँगें.
मैंने आपका सारा Confusion को खत्म कर दिया हूँ. सिर्फ एक Confusion ये बचा है कि Youtuber के साथ Relation करने से क्या फायदा होगा तो मैं आपको पूरा ऊपर में जहाँ पर Blogger Man Add किया हूँ वहाँ पर आप Youtuber Add कर सकते है. एक Blogger Man या Blogger Women की Life Same एक Youtuber जैसे ही होती है.
अगर आप Boy, Girl या Parents ये Post को Read कर रहें है तो आप अच्छी तरीके से जान गएँ होंगें कि आपका Life Partner कैसा होना चाहिए. ज्यादातर हो सके तो आप एक Blogger को ही अपना Life Partner बनाएँ.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.
Thanks to Reading This Post