Hello Blogger पिछले Post में मैंने आपको बता दिया था कि Free में Blog कैसे बनते है. आपने अभी तक उस Post को नहीं पढ़े है तो सबसे पहले उसे पढ़े और अपना मुफ्त में Blog बनाएँ. ये Post उनके लिए है जिन्होंने Blog बना लिया है. Blog बनाने के बाद पहला Work होता है कि Blog को अच्छी तरीके से Setting कैसे करें. ताकि आगे चलकर हमें किसी भी प्रकार का समस्या नहीं हो तो चलिए Topic पर आते है.
Blog का मुख्य Setting कैसे करें
1. सबसे पहले आप www.blogger.com पर जा कर Sing Up कर ले.
2. Blog के Dashboard पर Click करें.
3. Setting Option पर Click करें.
4. Setting पर Click करने के बाद पहला Option Basic का होता है उस पर Click करें. आपके सामने ऐसा Window Open होगा.
Setting 1.
5. अगर अपने यहाँ पर अपने Blog का Tittle नहीं Add किए है तो यहाँ पर अपने Blog का Tittle Add करें.
6. आप अपने Blog के Description में क्या देना चाहते है वो Add करें.
7. यहाँ से आप अपने Blog का url को Change कर सकते है.
8. यहाँ पर Yes पर Tick लगाएँ, क्योंकि ये Setting करने से आपके Blog url के पहले https Add हो जाता है जो आपके Blog को Hack होने से बचाता है.
Setting. 2.
यहाँ पर दूसरा Setting Option Post, Comment And Sharing का मिल जाता है उस पर Click करें. आपके सामने ऐसा Window Open होगा.
1. यहाँ पर आप अपने Blog के Home Page पर कितने Post दिखाना चाहते है, मैंने यहाँ पर 5 Select किया है. आपके Blog के Home Page पर जितना कम Post Show करेगा आपका Blog उतना ही जल्द Load होगा.
2. यहाँ पर Yes Select कर लें.
3. यहाँ पर आप Embedded ही Select करें.
4. यहाँ पर आपको जो अच्छा लगे वो Select करें. मैंने यहाँ पर Registration User Select किया है, इस Setting को कर लेने से आपके Blog में सिर्फ वही Comment कर सकता है जिसके पास उनका अपना e-mail Account हो तथा वो जो भी Comment करेंगे सबसे पहले आप उसे देख सकेंगे. तब जा कर उस Comment को आप अपने Post में Add कर सकते है.
5. यहाँ पर Never Select करें.
6. आप चाहते है आपने जो Post लिखा है उसका Word Verification हो तो आप Yes Select करें अगर नहीं तो No Select करें.
7. आप अपने Blog Post में Comment के ऊपर क्या Add करना चाहते है वो Word यहाँ पर Type करें.
Setting 3.
यहाँ पर तीसरा Setting का Option Email का आता है उस पर Click करें. उस पर Click करते ही आपके सामने ऐसा Window Open हो जाएगा.
1.यहाँ पर आप Disabled कर सकते है या एक Blogger Profile Email बना सकते है.
2. यहाँ पर आप वो Email Add करें जो आपके Blog Post का Nortication जा सकें.
3. यहाँ पर आपके Blog को जो अपना Email देकर Subscribe करेंगे उनका Email यहाँ पर Add होगा. गुप्त जानकारी के लिए इस Blog के Subscriber का उनका Email नहीं दिखाया गया है.
Setting 4.
यहाँ पर आपको चौथा Setting का Option Language And Formatting होता है उस पर Click करें. उस पर Click करते ही आपके सामने ऐसा Window Open होगा.
1. यहाँ पर आप जो Language जानते है वो Select करें.
2. यहाँ पर पहला को Enabled करे तथा दूसरा में आप जो Language को Select करे. अगर आप India से है तो Hindi Select करें.
3. यहाँ पर Time Zone Setting करें. या आप जैसा Photo में दिखाया गया है वैसा Select करें.
4. आप अपने Blog Post में Date किस Style से दिखाना चाहते है वो Select करें.
5. Timestamp में जैसा दिखया गया है वैसा ही Select करें.
6. आपके Blog Post Reader Comment करने के बाद वहाँ कैसा Timestamp Show करना है वो Select करें.
Setting 5.
यहाँ पर आपको पाँचवा Setting का Option Search Prefereces का मिल जाता है. यहाँ पर Click करते ही आपके सामने इस तरह का Window Open होता है.
1. यहाँ पर कम से कम 150 शब्दों में ये लिखें कि आपके Blog में क्या है तथा इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिल सकता हा.
2. ये सभी Option को Blank ही रहने दे. आगे आने वाली Post में इन सभी Setting का अलग-अलग Article में बताऊंगा.
Setting 6.
यहाँ पर आपको Other Setting का Option मिल जाता है. जिस पर Click करते है आपके सामने इस तरह का Window Open होगा.
1. यहाँ से आप अपने Blog को Delete कर सकते है.
2. यहाँ पर Full का Option Select करें.
3. यहाँ पर भी Yes का Option Select करें.
4. इस पर आपके Blog में Adult Content है या नहीं, अगर नहीं तो No Select करें. आपने अगर यहाँ पर Yes का Option Select कर लेते है और ये बात Google को पाताहो गया है इस Blog में Adult Content है तो Google सबसे पहले आपके Blog को Block कर देगा तथा आपके Email को भी Block कर देगा.
अब आपके Blog में सभी Setting को सफलतापूर्वक Save कर लिए है. आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगा.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.
Thanks to Reading This Post
Nice information about blog website settings
thank you