Advertisements
अपने बच्चों को कैसे रोके इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल करने से – Indian Student Help

अपने बच्चों को कैसे रोके इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल करने से



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 Hello Friend`s  इस पोस्ट में मैं
आपको बताऊंगा कि
 अपने बच्चों को कैसे रोके इन्टरनेट
का गलत इस्तेमाल करने से.
 
आज के इस भाग दौर की
जिंदगी में और कम समय में अधिक काम करने में
Internet हमारी
काफी मदद करती है. सभी जानते है कि
Internet क्या होता है,
तथा यह भी जानते है कि Internet का क्या-क्या
काम एवं इस पर कैसी-कैसी सामग्री मौजूद होती है. 



Internet हर
उम्र के लोग जैसे कि बच्चें
, जवान, बूढ़े
पर शायद ही कोई जान पाता है कि वो
Internet का कैसा इस्तेमाल
करते है. यह पोस्ट उन सभी माता-पिता
, Student, Teacher आदि
के लिए है जो अपने बच्चों को और खुद
Internet का गलत
इस्तेमाल नहीं करने देना और नहीं करना चाहते है. आपको अपने बच्चों पर क्यूँ नहीं
खुद से ज्यादा विश्वास हो वो इसका गलत इस्तेमाल कर सकते है
, यहाँ
पर
Internet का गलत इस्तेमाल करने का तात्पर्य यह है कि Internet
पर Adult सामग्री देखना, पढ़ना और सुनना है.  आप अपने Browser में जैसा सामग्री Search करते है 


आपका Browser
उस बात को Notice कर लेता है और आपको वैसा ही
सामग्री का
Notifications Send करता है जैसा आप अपने Browser
में अधिक Search करते है या कभी-कभी ऐसा होता
है कि आप
Google पर Search करते है कुछ
और पेज होता
Open होता है कुछ और का ज्यादातर उसमे Adult
सामग्री का Link दिया हुआ होता है.

मै आपको Google का
एक ऐसा
Setting बताऊंगा जिससे की आप के सामने और आपके बच्चें
Internet पर किसी भी प्रकार का Adult सामग्री
नहीं देख पाएंगे. जब वो किसी भी प्रकार का
Adult सामग्री Internet
पर
Search करेंगे तो उनके सामने एक New Page Open होगा जिस पर लिखा हुआ होगा Error 
Web Page Not Available 
जो Setting मै आपको बताने वाला हूँ उस Setting का नाम है Google Safe
Search 
       Google Safe Search क्या
है और यह क्यों जरुरी है
 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 Google
Safe Search एक ऐसा Google का Tool है जो Search किये गए सामग्री को Lock करने का काम करता है तथा यह Tool उन लोगो के लिए बनाया गया
है जो
Internet पर Adult सामग्री नहीं देखना चाहते है. इस Setting
को On कर देने से आपके Computer के Browser पर सभी Adult सामग्री हमेशा के लिए Block हो जाते है. फिर आप कभी भी ऐसी सामग्री को Google पर नहीं देख पाएंगे. 
तो चलिए शुरू करते है कि Google Safe Search को कैसे On करें जिसका शीर्षक है अपने बच्चों को कैसे रोके इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल करने से 
 Google Safe Search को
कैसे
On करें 
सबसे  पहले आपके Laptop या Computer में जो भी Browser का इस्तेमाल करते है उसे Open करे और Search करे Google जब Google का Page Open हो जाए तो सबसे पहले आपने
जिस
E-Mail से Log In किये है उसे Log Out कर दे अगर आप ऐसा नहीं करते
है तो ये
Trick उसी समय काम करेंगी जब आपका
E-Mail उस Browser में Log In हो इसलिए आप मेरी बात मानों Log
Out कर दे 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

निचे दिए गए Trick को
एक-एक करके
Follow करते
जाएँ
 
. सबसे पहले GOOGLE  की Website पर जाएँ 
1. उसके बाद Setting पर Click करें जैसा कि नीचे Photo में दिखाया गया है 
2. फिर Search Setting पर Click करें
3.अब आपके सामने कुछ इस तरह का New Page Open हो जायेगा जैसा Photo में दिखाया गया है

4. वहाँ पर Turn On Safe Search पर Click कर दीजिए
अगर आप अपने मोबाइल के Browser में ये Settingकरना चाहते है तो बिल्कुल इसी तरह करे जैसा कि ऊपर बताया गया है 
अब आपके बच्चें और आपके सामने कभी भी Adult सामग्री नहीं आयेगा. आप बिल्कुल Safe है. इसतरह से Setting कर के आप Adult सामाग्री को दूर रह सकते है.

Google Safe Setting करने में कोई समस्या आ रही हो तो नीचे Comment के माध्यम से बताएं 

Thanks To Reading This Post


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें तथा दुसरो की मदद अवश्य करें

Leave a Comment