आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आपका एकाउंट हैक होता है और इससे आप कैसे बच सकते है. कई बार ऐसा होता है की हमारा कोई एकाउंट को हैक कर लेता है और वो आपके एकाउंट का गलत कामों में उपयोग कर सकते है. तथा सारी जानकरी आपका वो जान जाते है, तो चलिए बिना समाये गवाएं शुरू करते है ये महत्वपूर्ण टॉपिक
Also Read
Fake ScreenShort से अपने Friends को मुर्ख कैसे बनाएँ Internet के 10 रहस्मयी और महत्वपूर्ण Website जिसके बारें में आपको जानना ही चाहिए
कैसे होता है आपका एकाउंट हैक
आपके इन सभी गलतिओं के कारण होता है आपका एकाउंट हैक. हैक करने वाले व्यक्ति आपके दोस्त, परिवार के सदस्य, अनजाने लोग और अन्य हो सकते है. पढ़े इन सभी बातों को अब आपका एकाउंट कोई नहीं हैक कर सकता है:-
1. जब भी आप इंटरनेट पर कोई एकाउंट बना रहे हो तो अपना पासवर्ड डालते समय यह ध्यान रखें की आपके बगल में कोई नहीं है, नहीं तो शायद आपके एकाउंट को वहीँ हैक कर ले.
2. अपना फेसबुक एकाउंट किसी दुसरे के मोबाइल से नहीं खोलें. नहीं तो आपके वो आपके एकाउंट को लॉग आउट करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकते है. तथा आपके सभी पोस्ट, मैसेज पर वो नजर रख सकते है.