Advertisements
कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash – Indian Student Help

कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash

दोस्तों कहा जाता है की अगर आप में काबिलियत है तो आप दुनिया के किसी भी मुकाम पर आज नहीं तो कल पहुँच जाओगे। अपनी उसी काबिलियत की वजह से आज बॉलीवुड हो या फिर क्रिकेट की दुनिया या कहे सकते है की किसी भी क्षेत्र में आप कामयाबी पा सकते है बस जरुरत है तो मेहनत की। ठीक इसी तरह की सोच को आगे लेकर निकले कन्नड़ फिल्म के अभिनेता नवीन कुमार गौड़ा (Naveen Kumar Gowda) और हम सबके चाहते यश (Yash)। हैरान होने की बात नहीं है दोस्तों ये कोई दो इंसान नहीं बल्कि एक ही है नवीन कुमार गौड़ा (Naveen Kumar Gowda) इनका वास्तविक नाम है और पर्दे के पीछे इन्हे यश (Yash) के नाम से जाना जाता है। नवीन कुमार गौड़ा उर्फ़ यश को आज पूरी दुनिया में जाना जाता है। इसके पीछे उनकी मेहनत और उनके पापा को बताया जाता है।

यश का जन्म और उनका परिवार (Yash birth and his family)

कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash
कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash

विक्की कौशल का जीवन परिचय और उनसे जुड़े कुछ अनसुनी बातें, आइए जानते है Biography Of Vicky Kaushal

नवीन कुमार गौड़ा उर्फ़ यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कन्नडा (Kannada) के हसान (Hassan) जिले में एक छोटे  में हुआ था। उनके पिता का नाम अरुण कुमार BMTC में बस ड्राइवर के रूप में काम किया करते है। वही उनकी माँ का नाम पुष्पा लता है जो की एक गृहणी है तथा यश की बड़ी बहन का नाम नंदिनी है।

यश का शुरुआती करियर (Yash’s early career)

सभी लोगों के लिए इस मुकाम पहुंचना मुमकिन नहीं जिस मुकाम पर आज यश है। वैसे तो फ़िल्मी दुनिया हर रोज नए चहेरे सामने आते है मगर सफल वो ही होता है जो अपनी गलतियों से सीखता और उसको वापस नहीं करता है। यश को फ़िल्मी दुनिया में आने के लिए अधिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा क्योकि उनमे बचपन से ही सिंगिंग और एक्टिंग का जूनून था जिसके चलते उन्हें 2004 में कन्नड़ टीवी शो उत्तरायण से शुरू की जिसके बाद उन्होंने लगातार मेहनत की।

यश की डेब्यू फिल्म (Yash’s film career)

कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash
कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash

यश को साल 2007 में Jambada Hudugi नामक कन्नड़ फिल्म से इन्होने डेब्यू किया। इसके बाद यश में अपने टैलेंट के दम पर साल 2008 में फिल्म रॉकी (Rocky) में लीड रोल की भूमिका निभाई। इसके बाद इनकी दो फिल्मे Kallara Santhe (2009), Gokula (2009) आयी। जिसमे इन्होने अपने रोल से सभी का दिल जीता।

यश के लिए 2013-16 तक का सफर बेहद शानदार रहा इसमें उनकी कई फिल्मे आयी जिन्होंने यश की जिंदगी को एक नए मुकाम की और ले गई।

अगर आप भी अपने मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है जल्दी करें इन Apps को install

इसके बाद यश की सुपरहिट फिल्म K.G.F: Chapter 1 आयी जिसने उनके जीवन को एक नई बुलंदिया पहुंचा दी। कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म का जब तमिल, हिंदी, तेलुगु और मालयम में लगभग 250 करोड़ का बड़ा कारोबार करि और ये फिल्म यश के जीवन की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। वही अभी लोगो को यश की आने वाली फिल्मों का बड़े लम्बे समय से इन्तजार रहता है।

यश की आने वाली फिल्म (Yash upcoming film)

जैसा की मैंने आपको बताया की लोगों की किस तरह से यश की फिल्मो का इन्तजार रहता है और लोग अब उन्हें अपना चाहिता भी मानने लगे है। इस साल कयास लगाए जा रहे है की यश की सुपरहिट फिल्म K.G.F: Chapter 1 का दूसरा पार्ट यानी की K.G.F: Chapter 2 इसी साल 2021 में रिलीज हो सकती है वैसे तो ये फिल्म पिछले साल 2020 में आने वाली थी मगर किंन्ही कारणों से ये रिलीज नहीं हो सकी और अब इस साल इसके आने की उम्मीद है। अगर यश की K.G.F: Chapter 2 इस साल आती है तो ये कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

यश का वैवाहिक जीवन (Yash’s married life)

कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash
कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash

वैसे तो भारत में कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो सभी लोगो का वैवाहिक जीवन अच्छा गुजरता है ठीक उन्ही की तरह हम सब के चाहते स्टार यश का भी है। यश ने 2016 में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री राधिका से शादी कर ली। वही उनसे उन्हें 2 बच्चे भी है।

आपको बता दूँ की यश और राधिका दोनों कई फिल्मों में आपस में काम भी कर चुके है इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी भी शुरू होती है। वही आपको यश और राधिका से जुड़ा एक फैक्ट भी बता दूँ जिससे आप शायद नहीं जानते होंगे दोनों ने एक फिल्म में भाई-बहन का किरदार भी पर्दे के पीछे निभाया है। वही आपको यश से जुडी एक और बड़ी जानकारी बता दूँ की इन्होने अपनी शादी के दिन कर्नाटक की पूरी जनता को इन्वाइट किया था।

यश एक समाजसेवी के रूप में (Yash of a philanthropist)

हम सबके चहिते यश भले फिल्मों में किसी भी तरह का किरदार निभाए मगर इन्होने हमेशा से ही लोगों की मदद की है। आपको बता दूँ की यश और राधिका मिलकर एक फाउंडेशन खोले है जिसका नाम उन्होंने यश रखा और इसकी मदद से वे जरूरतमंद लोगों की मदद करते है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की उन्होंने 4 करोड़ से अधिक की लागत से झील का निर्माण करवाया था।

तो दोस्तों ये कहानी थी हम सबके चाहते यश की जिन्होंने अपनी मेहनत से इतना बड़ा मुकाम बनाया है।

Leave a Comment