नमस्कार दोस्तों जैसा की कहते है की इन्तजार का फल और मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। अगर आप किसी काम के प्रति ईमानदार है तो वे काम आपको किसी दिन सफलता की बहुत बड़ी सीढ़ी पर पहुंचा देती है ठीक ऐसी ही कहानी है हम सब के प्यारे और चाहते तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले किरदार जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी का। उनके जीवन में कई समस्या आयी मगर उन्होंने अपनी मेहनत नहीं छोड़ी और आज वह हम सबके चाहते बन गए है और भारत के प्रत्येक घर में उनकी चर्च रहती है। आइए अब नजर डालते है उनकी जीवनी और संघर्ष की तरफ।
जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी का जन्म और परिवार (Birth and family of Jethalal alias Dilip Joshi)

विक्की कौशल का जीवन परिचय और उनसे जुड़े कुछ अनसुनी बातें, आइए जानते है Biography Of Vicky Kaushal
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर के एक छोटे गाँव में गुजराती परिवार में हुआ था। उनकी बीवी का नाम माथुला जोशी है और उनसे उन्हें दो बच्चे है एक लड़की और एक लड़का। लड़की का नाम नियति और लड़के का नाम ऋत्विक है।
जेठालाल का संघर्ष (Jethalal struggle)
कुछ समय पहले दिलीप जोशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे उन्हें शुरू में काम नहीं मिलता था और उन्हें शुरू में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। दिलीप जोशी ने अपनी शुरुआत ऐसे कलाकार के रूप में शुरू की थी जो मंच के पीछे खड़ा होता है। उस समय उन्हें कोई छोटा सा भी काम देने से हिचकिताता था। थिएटर में काम करने के बदले उन्हें सिर्फ 50 रुपये दिया करते थे। हालांकि यह रुपए बहुत कम थे लेकिन इसको करने का उनका जूनून था तो वह करते गए। उसी की बदौलत आज उन्हें सबसे अधिक रुपए डेढ़ से दो लाख प्रति शो के मिलते है।
दिलीप जोशी की सफलता (Dilip Joshi success)

2008 में शुरू हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज टीवी जगत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कॉमेडी शो है। सब टीवी पर दिखाए जाने वाले इस कॉमेडी शो को भारत के हर घर में पसंद किया जाता है। इसलिए ही इस शो के किरदारों को सभी पसंद भी करते है। जिसमे सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार है जेठालाल का।
कैसे एक बस ड्राइवर का बेटा अपनी मेहनत से कर रहा बॉलीवुड में राज आइए जानते है Biography Of Yash
तारक मेहता के जेठालाल के किरदार को प्रसिद्ध करने वाले दिलीप जोशी को आज पूरा भारत पसंद करते है। हालांकि दिलीप जोशी ने कई बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली है। दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल शो के सबसे पुराने कलाकार है और इस कॉमेडी शो की पहचान भी उन्ही से है।
दिलीप जोशी द्वारा की गई फिल्में (Films done by Dilip Joshi)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने से पहले उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया मगर उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल सकी इसके बावजूद उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और एक अच्छे अभिनेता के रूप में लोगो के सामने आये। दिलीप जोशी ने मैंने प्यार किया, हूं हुंशी हुंशीलाल, हम आपके हैं कौन, यश, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं तारक मेहता शो से पहले वह एक दर्जन सीरियल्स में काम कर चुके थे।
तो दोस्तों ये कहानी थी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल की।