Advertisements
बीजेपी नेता और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah – Indian Student Help

बीजेपी नेता और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah

नमस्कार दोस्तों अगर आपको राजनीती में रूचि है तो आपको अमित शाह के बारे में पहले से जानकारी की होगी की वह किस तरह के राजनेता है और कैसे अपने दम पर हारे हुए चुनाव भी जीता देते है।

वैसे तो अमित शाह का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है और वो फ़िलहाल इस समय पार्टी के अध्यक्ष पद के रूप में कार्य कर रहे हैं। अमित शाह के दम पर बीजेपी ने कई ऐसे राज्यों में चुनाव जीते हैं, जहां पर इस पार्टी की पकड़ बिलकुल भी मजबूत नहीं थी। उन्होंने भारतीय राजनीति से कई सालों से जुड़े हुए हैं और आज वो अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में जिस पद पर पहुंचे हैं। उस पद तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है।

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह को नरेंद्र मोदी की नई सरकार में अमित शाह को गृह राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे है।

अमित शाह का जन्म और परिवार (Amit Shah birth and family)

बीजेपी नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah
बीजेपी नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah

दुनिया के सबसे अमीर राजनेता 2020 (Top ten Richest Political Leaders in the World 2020)

अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 के दिन एक गुजरती परिवार के मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम अनिल चन्द्र शाह है जो की एक व्यापारी है और माँ का नाम कुसुमबा है जो की एक गृहणी है। वही इनकी बीवी का नाम सोनल शाह है और इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जय शाह है और वो पेशे से एक व्यापारी है।

अमित शाह के राजनीति करियर की शुरुआत (Amit Shah Political Career)

बीजेपी नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah
बीजेपी नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah

अमित ने अपने करियर की शुरुआत अपने कॉलेज के दिनों में ही शुरु कर दिए थे।

साल 1983 में आरएसएस से जुड़े (Joined the RSS in the year 1983)

अमित शाह ने अपने कॉलेज के दिनों में ही राजनीति में आने का फैसला ले लिया था। और साल 1983 में ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे। वहीं आरएसएस से जुड़ने के बाद साल 1986 में वह बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए और इन्होंने पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य करना शुरू कर दिया। इनको साल 1997 में पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था। जिसके बाद इन्होंने गुजरात की सरखेज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और इन्हें इस चुनाव में एकतरफा जीत मिली। इसके बाद फिर इन्होंने इसी सीट से लगातार तीन बारी और चुनाव लड़कर जीत दर्ज करते चले गये

साल 2002 में मिला मंत्री पद (Got the post of minister in the year 2002)

गुजरात के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी पार्टी को जीत मिली, तो पार्टी ने अमित शाह को राज्य के कई मंत्री पदों की जिम्मेदारी संभालने के लिए दे दी। जिस वक्त अमित को ये मंत्री पद दिए गए थे, तो उस वक्त प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी इस राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। इतना ही नहीं साल 2000 में अमित की नियुक्ती अहमदाबाद जिले के सहकारी बैंक के अध्यक्ष के तौर पर भी की गई थी और वो अपने राज्य के चेस एसोसिएशन के भी अध्यक्ष रहे चुके हैं।

साल 2014 में किया नरेंद्र मोदी के लिए किये प्रचार (Campaigned for Narendra Modi in the year 2014)

एक ही राज्य से ताल्लुक रखने वाले दो दिग्गज नेता अमित और मोदी जी एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। वहीं साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में शाह ने अपनी पार्टी और मोदी जी के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य संभाले थे। और इन चुनावों में अपनी पार्टी को शानदार एकतरफा जीत दिलवाई थी। इसके अलावा इन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं के लिए भी प्रचार का कार्य किया था।

बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah President of BJP)

साल 2014 में उन्हें बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah President of BJP) के रूप में जिम्मेदारी दे दी गई थी। जिसके बाद इनकी अध्यक्षता में पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव जीते और साल 2016 में एक बार फिर इनको दोबारा से इस पद के लिए चुन लिया गया था। परन्तु 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार के नए कैबिने

मिनिस्टर में अमित शाह को गृह राज्य मंत्री (Minister of Home Affairs) बनाया गया है।

अमित शाह से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ (Some interesting information related to Amit Shah)

बीजेपी नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah
बीजेपी नेता और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की जीवनी और उनसे जुड़े कुछ रोचक जानकारी जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे Biography of Amit Shah

गूगल की सफलता की कहानी (Success Story Of Google in Hindi)

  1. अमित शाह गुजरात के सरखेज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार क्रमश: 1997, 1998, 2002 और 2007 से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं।
  2. उन्होंने अहमदाबाद में एक स्टॉक ब्रोकर (stockbroker) और सहकारी बैंक में काम किया।
  3. पहली बार, उन्होंने 1982 में अहमदाबाद आरएसएस सर्कल्स में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
  4. गुजरात में नरेंद्र मोदी की (2002) सरकार के तहत उन्हें गृह, संसदीय कार्य, कानून और न्याय सहित कई प्रमुख वर्गों का प्रभार दिया गया।
  5. वह 2000 में अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (ADCB) के अध्यक्ष बने।
  6. वह शतरंज खेलना पसंद करते हैं और वह गुजरात चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं।
  7. अमित शाह 1986 में भाजपा में शामिल हुए थे।
  8. उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए, 1991 में लालकृष्ण आडवाणी के लिए और 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी के लिए चुनाव अभियान चलाय।
  9. उनके पुत्र जय ने निरमा विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की, और गुजरात चेस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रहे हैं।
  10. अमित शाह को जेड प्लस सुरक्षा (Z plus security) मिलती है।
  11. 2009 में इनके ऊपर महिला की जासूसी को लेकर भी आरोप है।
  12. 2002 में हुए गुजरात दंगों के साबुत मिटाने के आरोप।
  13. 2010 में हत्या और वसूले के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन्हें गुजरात में जाने पर पाबंधी लगाई गई परन्तु 2012 में हाई कोर्ट ने उनको गुजरात जाने की अनुमति दे दी।
  14. 2005 में सीबीआई द्वारा उन पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप।
  15. देश में NRC लागू करना और धारा 370 को खत्म करने का फैसला।
  16. वही अमित शाह को राजनीती का चाणक्य भी कहा जाता है।

Leave a Comment