Advertisements
Student Credit Card kya hai और अप्लाई करके 4 लाख का एजुकेशन लोन कैसे पायें

Bihar Student Credit Card क्या है और इसे अप्लाई करके 4 लाख का एजुकेशन लोन कैसे पाएँ

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है और इसे कैसे बनवाएँ आर्थिक हल युवाओं को बल देने के लिए बिहार सरकार ने Bihar Student Credit Card के नाम से Scheme की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी, जिसके जरिये आर्थिक रूप से गरीब, मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4 लाख रुपया तक का Loan का प्रावधान किया गया है। 

Bihar Student Credit Card क्या है और इसे अप्लाई करके 4 लाख का एजुकेशन लोन कैसे पाएँ

इस आर्टिकल में हम आपको Bihar student credit card kya hai aur ese kaise banaye के बारें में बताने वालें है। आप भी bihar state से belong करते है और Higher education लेना चाहते है, लेकिन आपके पास पैसा नही है और आपकी financial problem है तो आप bihar student credit card apply करके 4 लाख रुपया तक education loan ले सकते है।

योजना का नाम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम
राज्य बिहार
लांच की है नितीश कुमार
लांच की तारीख 2 अक्टूबर 2016
योग्यता 12वीं पास
लोन अमाउंट 4 लाख

भारत में शिक्षा का सबसे कम विकास दर बिहार राज्य में ही है। बिहार सरकार अपने यहाँ education को बढ़ावा देने के लिए और ऐसे students की हेल्प करने के लिए जो आगे पढ़ना-लिखना तो चाहते है,

लेकिन financial problem की वजह से वह अपना सपना साकार नही कर पाते है, इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए Bihar Government student credit card नाम से योजना की शुरुआत की है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है | what is bihar student credit card in hindi

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने SCC यानि student credit card के नाम से योजना की शुरुआत महात्मा गांधीजी की जयंती 02 October 2016 को किए थे। इस योजना का उदेश्य ऐसे गरीब छात्र-छात्राओं की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन वह अपने जीवन में बड़े सपना को साकार करना चाहते है, लेकिन पैसे की तंगी के कारण वह Higher education नही ले पाते है।

और बिहार का education rate in India में अन्य state से कम होने के कारण बिहार सरकार का यह बहुत ही बड़ी अहम फैसला हजारों students को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका दिया है। जिसके जरिये स्टूडेंट्स को 4 लाख रुपया तक का education loan देना है

और अगर स्टूडेंट laptop या computer भी लेने की छह रखते है तो उन्हे भी अलग से 50 हजार रुपया दिया जाता है। इस तरह से कहे तो बिहार सरकार education loan के रूप में प्रत्येक स्टूडेंट्स को 4 लाख पचास हजार रुपया मुहैया कराती है।

bihar student credit card किसे मिल सकता है

इस योजना का लाभ ऐसे स्टूडेंट्स ले सकते है जो बिहार राज्य के निवासी हो और बिहार राज्य से ही से 12वी. क्लास की परीक्षा उत्तरीर्ण किया हो और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा लोन लेना चाहते है और अलग-अलग तरह के कोर्स 12वी. कक्षा पास करने के बाद करना चाहते है।

अगर कोई बिहार के student 10वी. पास करने के बाद Polytechnic करने के लिए education loan लेना चाहते है तो वो bihar student credit card scheme का लाभ ले सकते है, उन्हे भी 4 लाख रुपया तक का एजुकेशन लोन के रूप में दिया जायेगा। इसके साथ ही इस योजना का लाभ 12वी. पास छात्र जिनकी उम्र 17 साल और 25 साल (Bihar student credit card age limit) के अंदर हो वो इसका लाभ ले सकते है।  

Bihar student credit card loan interest rate

अलग-अलग कोर्स के जरिये आपको उस कोर्स को करने में अगर 4 लाख से कम रुपया लगती है तो बिहार सरकार स्टूडेंट्स को इतना रुपया education loan के रूप में देती है। अगर कोई boy student student credit card के जरिये loan लेता है

तो तो उसे 4% के हिसाब से loan interest rate के रूप में रुपया लिया जाएगा, तो वही अगर कोई Girl student इसके जरिये loan लेती है तो use 1% के हिसाब से loan interest rate के रूप में लिया जाएगा।

अगर कोई विकलांक श्रेणी के student bihar student credit card के जरिये loan लेता है तो उन्हे 1% तक का ही ब्याज रेट के रूप में लिया जाता है। इस योजना की खास बात यह है कि bihar student credit card scheme का लाभ सिर्फ बिहार के ही स्टूडेंट्स ले सकते है।

यह education loan की राशि course समाप्त होने के एक साल बाद से चुकाने का प्रावधान किया गया है, अगर कोई students इसे चुकाने में सक्षम नही होता है तो बिहार सरकार उसका student credit card education loan माफ करने का भी प्रावधान किया गया है, जिसमें student से पैसा नही लेना है।

Bihar student credit card guideline

जब इस योजना की शुरुआत हुई थी जो हजारों स्टूडेंट्स को एक विश्वास की किरण जागी थी, क्योंकि पहले education loan लेने के लिए बैंक का बहुत बार चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन फिर भी उन्हे किसी कमी के कारण loan नही मिल पाती थी। ऐसे में उनका session भी समाप्त हो जाते थे और उनका एक साल बर्बाद हो जाती थी,

लेकिन बिहार सरकार ने इस समस्या को सुलझाने के लिए और बिहार का education rate बढ़ाने के लिए 30 दिन के भीतर student credit card के जरिये लोन का प्रावधान किया था, जिसमें उस तरह का अलग-तरह का guidelines थी, लेकिन इसमें corruption यानि भ्रस्ताचर होने के कारण student credit card guidelines को बदल दिया गया है जो निम्नलिखित है:-

First अगर कोई स्टूडेंट बिहार राज्य से बाहर अन्य कॉलेज में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पढ़ना चाहते है तो उन्हे ऐसे ही कॉलेज में admission लेना होगा जो NACC से A++ grade, NIRF and NBA प्राप्त कर लिया हो, पहले के guidelines के अनुसार आप किसी भी कॉलेज में एड्मिशन ले सकते थे, लेकिन अब इसे बादल दिया गया है।

Second बिहार का स्टूडेंट बिहार के ही किसी अन्य कॉलेज में admission लेकर higher education के लिए student credit card scheme से education loan लेना चाहते है तो वह अपने अनुसार किसी भी कॉलेज का selection करने के लिए स्वतंत्र है।

Third पहले हर जिला में जितना आदेवन आता था, अगर उसका सभी डिटेल्स सही सत्यापित हो जाती थी जो उन्हे education loan दे दिया जाता था, लेकिन अब हर जिला में आवेदन की संख्या सीमित कर दी गई है। जिसे session 2020-21 के लिए लागू कर दिया गया है।

Bihar student credit card apply करने से पहले क्या करें

अगर आप भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते है तो बिहार सरकार से एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको india में ऐसे कॉलेज मे Admission लेना होगा जो NACC से A++ Grade, NIRF and NBA प्राप्त कर रखा है , तब ही आप SCC का लाभ ले सकते है।

जब आप वहाँ Admission ले लेते है तो आपको Bonafide letter मिलता है, जिसमें course का details and fees का structure दिया रहता है, जिसके जरिये आपको loan मिल पाती है। इसके साथ ही आपको कई तरह का आपका documents की जरूरत पड़ती है जो निम्नलिखित है:-

Bihar student credit card course list 2020

यहाँ उन सभी कोर्स का लिस्ट दिया गया है, जिसे अगर आप करने की चाह रखते है, लेकिन आपकी family financial weak है तब आप इन कोर्स में से किसी एक में admission लेकर bihar student credit card के जरिये Apply कर सकते है।

  • B.A., B.Sc., B.Com. (All subject)
  • M.A., M.Sc., M.Com (All subject)
  • Aalim
  • Shashtri
  • B.C.A.
  • M.C.A.
  • B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science)
  • B.Sc. (Agriculture)
  • B.Sc. (Library Science)
  • Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.)
  • B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council
  • Hotel Management and Catering Technology
  • Hospital and Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course)
  • Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass)
  • B.Tech, B.E., B.Sc. (Engineering-all branches)
  • M.B.B.S.
  • B.Sc. (Nursing)
  • Bachelor of Pharmacy
  • Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.)
  • Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery (B.A.M.S)
  • Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
  • Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
  • Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
  • General Nursing Midwifery (G.N.M)
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
  • Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism
  • B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing
  • Bachelor of Architecture
  • Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)
  • M.Sc/M.Tech Integrated course
  • Diploma in Food Processing/ Food Production
  • Diploma in Food & Beverage Services
  • B.A./B.Sc.
  • Bachelor of Business Administration (B.B.A.)
  • Master of Business Administration (M.B.A.)
  • Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
  • BL/LLB (5 Year integrated Course)
  • Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping
  • Polytechnic

Student credit card in Bihar eligibility criteria

First आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए, अगर कोई स्टूडेंट 10वी. पास करने के बाद polytechnic करना चाहते है तो उन्हे इस योजना का लाभ मिल सकता है।

Second सिर्फ बिहार के विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन दे सकते है।

Third जिस विद्यार्थी ने इस योजना के लिए आवेदन दिया है, उसकी उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Fourth अगर किसी विद्यार्थी के पास पहले से की एजुकेशन लोन है, तो वो इस योजना के लिए योग्य नहीं है।

Bihar student credit card college list

पहले बिहार के स्टूडेंट्स अपने एकोर्डिंग भारत के किसी भी कॉलेज, university में admission ले लेते थे, लेकिन इसमें fraud होने के कारण bihar education department में college list जारी कर दिया जो NACC से A++ और NIF, NBA से मान्यता प्राप्त है।

इन सभी कॉलेज का लिस्ट आप 7Nishchay website के college list  वालें page पर देख सकते है। यहाँ आप भारत के अलग-अलग राज्य में कौन-सा कॉलेज सरकार की guidelines को follow करती है वह सभी बताई गई है। इसके साथ ही वह कॉलेज private या government है और उसका address भी बताई गई है।   

Bihar student credit card apply documents

जब आप student credit card के लिए apply करना चाहते है तो आपको कई तरह के documents अपना and आपके father का जरूरत पड़ती है, जिससे आपका loan approved हो पाती है। उन सभी documents का नाम नीचे दिया गया है :-

  • Student का Aadhar card (आधार कार्ड)
  • PAN Card (पैन कार्ड)
  • Cast certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Residence certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • 10th class all documents (10वी. कक्षा का सभी दस्तावेज़)
  • 12th class all documents (12वी. कक्षा का सभी दस्तावेज़)
  • Student band account (बैंक अकाउंट पासबूक)
  • Student email ID student mobile number (ईमेल आईडी)
  • Student 12 photo (12 हाफ फोटो)

इसके अलावा आपको अपने father का भी कुछ documents student credit card बनवाने के लिए जरूरत पड़ेगी, जो निम्नलिखित है :-

  • Father ID card (पहचान पत्र)
  • Aadhar card (आधार कार्ड)
  • PAN Card (पैन कार्ड)
  • Bank account (बैंक अकाउंट पासबूक)
  • Father 8 half photo (पिता का 8 हाफ फोटो)

How to apply Bihar student credit card 2020

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें आप जब SCC का लाभ लेने की सोचते है तब आप student credit card apply online और Offline के जरिये Apply कर सकते है। यहाँ हम आपको दोनों तरीका बताने जा रहे है, जिससे आप भी bihar student credit card के लिए Apply कर सकते है।

Student credit card apply online method in hindi

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Common service center में जाना होगा या अगर आपके पास खुद का Laptop या computer है तो आप नीचे दिया step के जरिये online apply कर सकते है Bihar student credit card online apply step by step in hindi

Bihar student credit card online apply

Step 1. सबसे पहले MNSSBY के website के new application registration वालें page पर direct यहाँ से visit करें।

Step 2. फिर अपना personal details fill करके OTP के जरिये Verify करें और next button पर click करें।

Step 3. यह सब करने के बाद आपके सामने एक बहुत ही बड़ा Application open हो जायेगी, जहाँ आपसे जो भी details and documents upload करने के लिए कहा जाता है उसे करके सब डिटेल्स सही से check करें और last में Captcha  fill करके final submit करें।

यह सब करने के बाद आपको एक receiving मिलेगी जिसे आपको अपने जिला के DRCC (District Registrar -cum-Counseling Center) पर जाना होगा और ऊपर दिये गए सभी documents का original and उसका photocopy जमा करना होगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई अगर आप बिना किसी शुल्क के और सही-सही तरीके से student credit card के लिए Application देना चाहते है तो आप अपने जिला में बने DRCC office में अपने पिताजी के साथ ऊपर दिया गया सभी Bihar student credit card apply documents का original और photocopy साथ लेकर जाना है। 

याद रखे जब भी DRCC SCC Apply करने के लिए जाए अपने पिताजी को आने साथ अवश्य ले जाये, ताकि वो वहाँ Application पर signature कर सकें और उनका photo click किया जा सकें, जिससे आपको कोई समस्या नही होगी।

Bihar student credit card apply करने के बाद क्या करें

जब आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए Bihar student credit card के जरिये education loan के लिए अपने District के DRCC में Application देते है तब आपको कम से कम 20 दिन रुकना होता है, तब तक आपका सारा verification की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपका application को approval दे दी जाती है तब आपको call, SMS और e-mail के जरिये सूचना दे दी जाती है।

जब आपको यह सूचना दी जाती है उसके अगले दिन या कुछ दिन विलंब होने के बाद 100 रुपया का Stamp paper और वहाँ पहले से मिला हुआ receiving ले जाना होता है और इस बार भी अपने पिताजी के साथ जाना होता है जिससे वह Agreement पार signature कर सकें।

जब आपका Stamp paper पर जितना रुपया आप education loan के रूप में ले रहे है उसका Agreement बन जाती है और आपको Guidelines और log in ID दे दिया जाता है। फिर उसके 10 दिन के अंदर आपके account में पहली किस्त जमा कर दी जाती है।

अगर आपकी कोई course 3 year का है और उसके करने के लिए 3 लाख रुपया की जरूरत पड़ती है तो पहला साल में आपको 1 लाख रुपया आपके bank account में credit कर दी जाती है। जिसे आप कॉलेज को दे सकते है और higher education ले सकते है।

How to check bihar student credit card application status in hindi

अगर आपने पहले से ही इस योजना के लाभ लेने के लिए education loan के लिए DRCC में application दे दिया है तब आप जानना चाहते है कि आपका Application किस process से गुजर रहा है तब आप नीचे दिया गया step के जरिये जान सकते है।

Bihar student credit card application status

Step 1. सबसे पहले 7nishcha की website के Application status  वालें page पर visit करें।

Step 2. यहाँ अपना Application registration number या Aadhar number पर tick करके उसका number fill करें।

Step 3. फिर यहाँ अपना Date of birth वालें option को fill करें।

Step 4. और लास्ट में Captcha code को fill करके submit button पर क्लिक करें। यह सब करने के बाद यहाँ आपका application का सारा details और उसका status आ जायेगा।

bihar student credit card helpline number

अगर आपको student credit card से संबन्धित किसी तरह की सहायता या शिकायत करना है तो आप इनसे contact कर सकते है। bihar student credit card Toll free helpline number 1800 3456 444 है जहाँ पर आप इससे related help ले सकते है।

इसके अलावा आप अपने DRCC में direct call करना चाहते है तो आप 7Nishchay की website के contact us page उनका नाम, नंबर अपने जिला के DRCC के Address का details ले सकते है।

अंतिम शब्द

आपने इस Article में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है और इसे अप्लाई कर एजुकेशन लोन कैसे लें | Bihar student credit card information in hindi के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

आपको लगता है कि यह Information सबके साथ Share करनी चाहिए तो इसे Social Media Facebook, Whatsapp इत्यादि पर अवश्य Share करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

8 thoughts on “Bihar Student Credit Card क्या है और इसे अप्लाई करके 4 लाख का एजुकेशन लोन कैसे पाएँ”

  1. I loved reading your article. I often read new articles on your blog, which led me to learn a lot. All your articles have the full ability to understand the topic completely. You continued to give us your knowledge in the same way, thank you very much for this.

    Reply
  2. Sir aapka bahut bahut dhanyavad best credit card information ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir “keep it up”.

    Reply
  3. Mai bhi bihar ka hu lekin mujhe kolkata me padhna hai to ye kaise hoga bihar me ye sab karne me kafi time lagega waha bolta hai log yaha jao waha jao. Idhar udhar karta rahta hai log. Agar koi bank me account khulwane jaye to use agle din kah ke bulate hai fir ye sab kaise ho sakta hai bihar me jaldi nahi ho sakta

    Reply

Leave a Comment