Advertisements
बिना Bank गएँ कैसे करें SBI का New Account Online Application ( Full Guide ) – Indian Student Help

बिना Bank गएँ कैसे करें SBI का New Account Online Application ( Full Guide )


इस Post में मैं आपको बताउँगा कि बिना Bank गएँ कैसे Open करें SBI New Bank
Account 
SBI
India 
के  सभी Bank`s का यह एक एकलौता Bank माना जाता है. जिस कारण यह India के हर गलीमोहल्लागाँव आदि में स्थापित है. SBI Bank में Other सभी Bank`s कि तुलना में सबसे अधिक  ग्राहक है. 
तो चलिए बिना समय गवाएँ Start करते है.

Bank जा कर New SBI
Account Open 
करवाने के लिए हमें समस्या का सामना करना पड़ता है
1. सबसे पहला समस्या 5-6 घंटे तक Line में लगना पड़ता है.
2. Documents को उतना देर साथ में रखना.
3. Application जामा हो जाने के बाद कई सफ्ताह तक Bank के चक्कर लगाना.
4. अपना Account
Number 
मिलने में कई दिनों तक
इंतजार करना.
5.  सबसे अंतिम समय कि बर्बाद होना.
अपने से घर बैठे SBI  New Account Online Application करने के फायदे 
1. पहचान पत्र या आधार कार्ड 
2. Active Mobile Number
3. Pan Card अगर नहीं है तो Form Number 60
/ 61 
को Fill Up करके बना लें.
4. 3 Passport Size Photo जो हल ही का हों.
SBI Bank में घर बैठे New Account
Online Application
कैसे करें
1. सबसे पहले SBI के Official Website www.onlinesbi.com जाएँ.
2. उसके बाद Website
Menu 
में जा कर Apply SBI
Account 
पर Click करें.


3. तब Sub Menu में For Resident Individuals को Select कर Regular SBI Account पर Click करें.
4.  उसके बाद New Page Open होगा जहाँ पर Apply Now पर Click करें.

5. New Page Open होने के बाद Customer
Information 
पर Click करें.
6. उसके बाद एक New
Page Open 
हो जाने के बाद आपके सामने
एक बहुत बड़ा
 Form
Open 
होगाजिसपर अपना Personal
Details 
दे कर उसे Fill Up कर दें. 
7. जिसमे आपके सामने कई Option होगा. 

पहला में अगर आप आम आदमी है तो Public Select करेंअगर आपकी उम्र 60+ है तो Senior Citizen
Option 
को सेलेक्ट करें. आपकी
उम्र
 18 से कम है तो Minor Option को Select करें.


8.  पूरी जानकारी Fill Up करने
के बाद
Submit
पर Click करें.


9. उसके बाद आपके सामने New Page Open होगा. अगले Page पर आप अपनी व्यवसाय या
पढाई से सम्बंधित जानकारी पूछा जाएगा उसे
Fill
Up
कर दें.
तथा अपनी
Caste का नाम भी Select कर लें. 


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 10. अब आपके पास जो Documents है उसकी जानकारी यहाँ पर Fill Up कर दें. तथा अगले Page पर आप अपने Pan Card का Details Fill Up करें. उसके बाद Save and Proceed बटन पर Click कर दें.

11. आपके सामने New
Page Open
होगा जहाँ पर आपको Branch Name तथा Account Type को Select करना है.
12. आपको अगर Debit
Card
और चेक Book लेंना है तो With Cheque Book and
Debit Card
को Select करें. उसके बाद अपना TCRN Number को Fill Up करें. तब आपके सामने Automatically
Application
का नाम Show करेगा.
13. आप जिस भी Branch
में अपना New Account Open करना चाहते है उसका Branch Code Add करे.
14. आप ATM / Debit Card या कुछ और को लेना चाहते है उस पर Trick लगते जाएँ. तब Self
Only
पर Click करें.

15. तब Proceed
बटन पर Click करें. वही पर आपको अपना TARN Number मिलेगा. यह TARN Number आपके Mobile Number पर Receive  होगा.
 
16. New Page Open होगा वहाँ पर आपको Nominee का नाम Type
करना होगा,
अगर नहीं Nominee
Account
नहीं रखना चाहते है तो I / we do not want तो nominee
को Select
कर लें. Save
and precede
बटन पर Click कर के Submit पर Click कर दें. 
बधाई हो आपका SBI New Account सफलतापूर्वक Submit
हो गया है.
17. अपने Fill
Application
को Download करना चाहते है तो SBI के Official Website पर Log In करें. उसके बाद Menu में जा कर SB Account पर Click करें और Sub Menu में For Resident
Individuals option
पर Click करें. 
18. आगे Download
Complete Application
पर Click करें.

19. यहाँ Apply
Now
के नीचे Download Completed
Application
पर Click करें. जहाँ पर अपना TARN Number और Date Of Birth Type कर के Download पर Click करें. 
अपने जो Application
Fill Up
किया है उसका Details Download हो जाएगा.

20. उसके बाद आपने जो Application को Download
किया है उसे लेकर तथा 3 Passport Size Photo
एवम्  Document Proof
लेकर अपने जिस Branch का Code दिए है वहाँ जा कर Visit करें आपका Account कुछ घंटो में ओपन हो जाएगा.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी
तो इसे
Social
Media
पर अवश्य Share करें.
Thanks to Reading This Post

Leave a Comment